OnePlus 13 vs OnePlus 13R: ये वाला फ्लैगशिप है सबसे तगड़ा ऑलराउंडर, तुलना देखकर जान लें किसने मारी बाज़ी
वनप्लस ने आधिकारिक तौर पर OnePlus 13 और OnePlus 13R को भारत में लॉन्च कर दिया है। दोनों स्मार्टफोन्स में प्रीमियम डिजाइन, पॉवरफुल हार्डवेयर, अलर्ट स्लाइडर और शानदार कैमरा है। इसके अलावा दोनों ही डिवाइसेज एंड्रॉइड 15 पर आधारित ऑक्सिजन ओएस 15 पर चलते हैं और इनमें 6000mAh की बैटरी दी गई है। हालांकि, दोनों ही स्मार्टफोन्स अलग-अलग यूजर्स की जरूरतों को पूरा करते हैं, लेकिन वनप्लस 13 ज्यादा फ्लैगशिप डिवाइस है, जबकि वनप्लस 13आर 40 हजार रुपए के अंदर (बैंक ऑफर्स के साथ) फ्लैगशिप किलर है। तो इन दोनों के बीच प्रमुख अंतर क्या है? आइए देखते हैं।
OnePlus 13 vs OnePlus 13R: वनप्लस 13 की डिस्प्ले बेहतर
वनप्लस 13 एक 6.82-इंच QHD+ OLED (3168 x 1440 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ को सपोर्ट करती है। वहीं दूसरी ओर वनप्लस 13आर स्मार्टफोन HDR10+ सपोर्ट के साथ 6.78-इंच 1.5K LTPO 4.1 AMOLED (2780 x 1264 पिक्सल) डिस्प्ले ऑफर करता है और यह स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है।
OnePlus 13 vs OnePlus 13R: परफॉर्मेंस का बादशाह कौन?
वनप्लस में स्नैपड्रैगन 8 इलीट चिपसेट है, जबकि वनप्लस 13आर मॉडल स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ आता है। वनप्लस 13 में 24GB तक की रैम मिलती है, जबकि वनप्लस 13आर में 16GB तक रैम सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा वनप्लस 13आर तीन वेरिएंट्स में आता है और 13आर दो वेरिएंट्स में आता है।
OnePlus 13 vs OnePlus 13R: कैमरा में भी फ्लैगशिप ने मारी बाज़ी
वनप्लस 13 और 13आर दोनों में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। वनप्लस 13 एक 50MP प्राइमरी शूटर, 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50MP टेलीफ़ोटो सेंसर और 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर के साथ आता है। इसी बीच, 13आर मॉडल के कैमरा सिस्टम में 50MP प्राइमरी शूटर, 8MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 50MP टेलीफ़ोटो सेंसर मिलता है। सेल्फ़ी के लिए वनप्लस 13 में एक 32MP का फ्रन्ट कैमरा है, जबकि वनप्लस 13आर एक 16MP के फ्रन्ट कैमरा से लैस है।
OnePlus 13 vs OnePlus 13R: बैटरी कैसी है?
OnePlus 13 और 13R दोनों ही 6000mAh की बैटरी से अपनी पॉवर लेते हैं। जबकि वनप्लस 13 100W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है, और वनप्लस 13आर 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है लेकिन इसमें वायरलेस चार्जिंग नहीं है।
OnePlus 13 vs OnePlus 13R: कीमत में सबसे बड़ा अंतर
दोनों डिवाइसेज अलग-अलग यूजर्स की जरूरतों और बजट में फिट होने के ल इए कई कन्फ़िगरेशंस में आते हैं। वनप्लस 13 की कीमत 12GB + 256GB बेस वेरिएंट के लिए 69,999 रुपए से शुरू होती है जबकि 16GB + 512GB वेरिएंट 76,999 रुपए में और 24GB + 1TB वाला टॉप वेरिएंट 89,999 रुपए में आता है। इसमें अतिरिक्त बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज बोनस भी मिलने वाले हैं जिससे इसकी प्रभावी कीमत घट जाएगी।
इसके बाद बात करें वनप्लस 13आर की तो इसकी कीमत 12GB+256GB वेरिएंट के लिए 42,999 रुपए से शुरू होती है और इसके 16GB + 512GB मॉडल की कीमत 49,999 रुपए है। ग्राहक इस फोन पर 3000 रुपए का बैंक डिस्काउंट और 4000 रुपए का एक्सचेंज बोनस (वनप्लस यूजर्स के लिए सीमित) पा सकते हैं।
OnePlus 13 vs OnePlus 13R: आपके लिए कौन बेहतर?
यह तो बिल्कुल साफ है कि डिस्प्ले, परफॉर्मेंस, कैमरा और बैटरी स्पेक्स के मामले में ज्यादा फ्लैगशिप OnePlus 13 ने बाज़ी मारी है, यानि हर तरह से इसके स्पेक्स और फीचर्स OnePlus 13R से बेहतर हैं। लेकिन अगर हम बात करें कीमत की, तो यहाँ OnePlus 13R बुरा नहीं है, क्योंकि इसकी क्षमताओं और दमदार फीचर्स के आधार पर इतने फ्लैगशिप हैंडसेट के लिए इसकी कीमत का तालमेल लगभग सही लगता है। इसलिए अगर आपको कीमत से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता, तो आपको बेझिझक OnePlus 13 को खरीदना चाहिए, लेकिन वहीं अगर आपका बजट थोड़ा टाइट है तो फिर OnePlus 13R ही बेस्ट ऑप्शन रहेगा।
यह भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को झटका! कंपनी ने अचानक बढ़ाई सबसे सस्ते प्लान की कीमत, अब क्या करेंगे यूजर्स?
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile