OnePlus 13 VS OnePlus 12: डिजाइन से लेकर कैमरा तक; लॉन्च से पहले ही देख लें सबके सब अंतर

OnePlus 13 VS OnePlus 12: डिजाइन से लेकर कैमरा तक; लॉन्च से पहले ही देख लें सबके सब अंतर

OnePlus 12 स्मार्टफोन के लॉन्च के बाद अब कंपनी अपने नए स्मार्टफोन यानि OnePlus 13 को लॉन्च करने वाली है, ऐसा माना जा रहा है कि OnePlus 13 को जल्द ही लॉन्च किया जाने वाला है। कंपनी ने अभी तक इस फोन को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा है लेकिन इसे लेकर अफवाहों और लीक आदि से जानकारी मिलरी है कि फोन में एक दमदार फोन होने वाला है। फोन के एक कवर स्केच से इस फोन के कैमरा मॉड्यूल के बारे में जानकारी मिलती है। Weibo पर किए गए एक पोस्ट से जानकारी मिलती है कि OnePlus 13 स्मार्टफोन में एक क्वाड-कैमरा सेटअप मिलने वाला है। इसके अलावा कुछ पहले आए लीक आदि कहते हैं कि फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 प्रोसेसर होने एवल है।

  • ऐसा भी माना जा रहा है कि OnePlus 13 स्मार्टफोन को October महीने में लॉन्च किया जा सकता है।
  • OnePlus 12 के लगभग 10 महीने के बाद OnePlus 13 को लॉन्च किया जाने वाला है।

आइए अब जानते है कि OnePlus 12 के मुकाबले OnePlus 13 में क्या बदलाव होने वाला है। यहाँ आप 5 बिंदुओं में जान सकते है कि OnePlus 12 के मुकाबले OnePlus 13 कैसा होने वाला है।

OnePlus 13 में होगा एक नया डिजाइन

अभी हाल ही में आए लीक के आधार पर जानकारी मिल रही है कि OnePlus 13 में एक नया ही डिजाइन मिलने वाला है, असल में फोन का एक कवर सामने आया है। हालांकि, OnePlus 12 की बात करें तो OnePlus 13 में भी वैसा ही कैमरा डिजाइन होने वाला है। हालांकि, नए फोन में एक नया कैमरा आइलैंड मिलने वाला है।

OnePlus 13 का डिस्प्ले कैसा होगा

डिस्प्ले को देखते हैं तो OnePlus 13 में एक 2K डिस्प्ले की जानकारी मिलती है, यह डिस्प्ले पिछले कुछ समय में Flagship Phones के लिए स्टैन्डर्ड बन गई है। इसके अलावा फोन की डिस्प्ले पर इस बार अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी मिलने वाला है। इस समय की बात करें तो ज्यादातर फोन्स Optical Fingerprint sensor के साथ आते हैं।

ताकतवर प्रोसेसर

OnePlus 13 को लेकर ऐसा भी कहा जा रहा है कि इसमे न एक ताकतवर और नई पीढ़ी का प्रोसेसर मिलने वाला है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 4 प्रोसेसर मिलने वाला है। यह प्रोसेसर इस फोन को सबसे ताकतवर प्रोसेसर वाला फोन भी बना देने वाला है। इसके अलावा इस फोन में आपको 24GB तक की रैम भी मिल सकती है। जो इसे एक दमदार परफ़ॉर्मर बना देने वाली है।

अपग्रेड कैमरा

OnePlus 13 को लेकर ऐसा भी सामने आ रहा है कि इस फोन में एक नया और कई अपग्रेड के साथ आने वाला कैमरा मॉड्यूल मिलने वाला है। इस फोन में अभी अगले महीने ही चीन में लॉन्च होने वाले Oppo Find X8 Series की ही इमेज प्रोसेसिंग एलगो मिलने वाली है।

OnePlus 13 स्मार्टफोन में एक 50MP का में कैमरा मिल सकता है, जो Sony LYT808 सेन्सर से लैस होने वाला है। इसके अलावा फोन में एक 50MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी मिलने वाला है। इसके अलावा भी फोन में एक अन्य कैमरा हो सकता है, जिसके बारे में अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है।

आइए अब जानते है कि आखिर आपको OnePlus 12 स्मार्टफोन में क्या मिलता है, इन स्पेक्स को देखकर आपको अंदाजा हो जाने वाला कि आखिर दोनों ही फोन्स में कितना और क्या क्या अंतर है।

OnePlus 12 में क्या क्या मिलता है?

OnePlus 12 के फीचर और स्पेक्स को देखते हैं तो पता चलता है कि इस फोन में एक 6.82-इंच की 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिलती है। इसपर आपको गोरिला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन भी मिलता है। फोन को OxygenOS के साथ Android 14 पर पेश किया गया है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 भी मौजूद है।

  • OnePlus 12 में एक 5400mAh की बैटरी भी मिलती है।
  • इस बैटरी पर कंपनी ने 100W की SUPERVOOC चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया है।
  • हालांकि आपको 50W की AirVOOC फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है।

OnePlus 12 के कैमरा की बात करें तो आपको बता देते है कि इस फोन में hasselblad camera system मिल रहा है। इसमें आपको नाइटस्केप और पोर्ट्रेट मोड जैसे कई फीचर मिलते हैं। इसके अलावा फोन में एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है, फोन में एक 48MP का वाइड ऐंगल लेंस और एक 64MP का टेलीफोटो लेंस भी मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 48MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस मिलता है। फोन में एक 32MP का फ्रन्ट कैमरा भी है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo