OnePlus 13 vs OnePlus 12: क्या आपको खरीदना चाहिए लेटेस्ट फोन? देखें दोनों मोबाइल में कितने अंतर

OnePlus 13 vs OnePlus 12: क्या आपको खरीदना चाहिए लेटेस्ट फोन? देखें दोनों मोबाइल में कितने अंतर

OnePlus ने आज विंटर इवेंट में अपने लेटेस्ट OnePlus 13 फोन को लॉन्च कर दिया है. इस फोन के साथ OnePlus 13R को भी लॉन्च किया गया है. फोन की कीमत 64,999 रुपये से शुरू होती है. हमनें इस फोन को इसके पिछले जनरेशन यानी OnePlus 12 के साथ कंपेयर किया. इससे आप समझ पाएंगे कि आपको यह फोन खरीदना चाहिए या नहीं.

OnePlus 13 और OnePlus 12 के स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus 13 और OnePlus 12 दोनों ही फोन के साथ आपको OxygenOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिल जाएंगे. लेकिन प्रोसेसर के मामले में OnePlus 13 अपने पुराने वर्जन से काफी आगे है. OnePlus 13 में लेटेस्ट और सबसे दमदार Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. जबकि OnePlus 12 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: iPhone के Live Voicemail फीचर से परेशान? इस आसान तरीके से हो जाएगा बंद, कॉल का जवाब नहीं देने पर नहीं होगा एक्टिवेट

स्टोरेज और रैम वैरिएंट के मामले में दोनों फोन एक जैसे हैं. दोनों ही फोन 1TB तक की इंटरनल मेमोरी और 24GB तक के रैम के साथ आते हैं. फोटोग्राफी की बात करें तो कैमरा में भी आपको दोनों फोन में काफी अंतर देखने को मिलेगा.

कैमरे में काफी अंतर

हालांकि, दोनों फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है लेकिन दोनों के लेंस काफी अलग-अलग हैं. जिसकी वजह से आपको OnePlus 13 में ज्यादा अच्छे फोटो क्वालिटी देखने को मिलेगी. OnePlus 13 के बैक पर 50MP का प्राइमरी, 50MP का टेलीफोटो लेंस और एक 50MP का अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है. जबकि पुराने वर्जन में 50MP का प्राइमरी सेंसर, 64MP का टेलीफोटो और एक 48MP का अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए दोनों में 32MP का कैमरा दिया गया है.

OnePlus 13 और OnePlus 12 दोनों का डिस्प्ले साइज 6.82-इंच का है. डिस्प्ले के ज्यादा एलिमेंट्स एक जैसे ही हैं. बैटरी के मामले में OnePlus 13 काफी आगे निकलता दिखाई देता है. OnePlus 13 में 6000mAh की बैटरी दी गई है. जबकि OnePlus 12 में 5400mAh की ही बैटरी दी गई है.

ऐसे में अगर आप पहले से OnePlus 12 का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप अभी फोन को अपग्रेड करने से बच सकते हैं. लेकिन, अगर अपने फोन से बोर हो गए हैं और दूसरा फ्लैगशिप फोन तलाश कर रहे हैं तो इसके साथ जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Jio-Airtel का बढ़ा माथा दर्द! करीब आई Starlink की लॉन्च डेट, बिना नेटवर्क होगी कॉलिंग

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo