OnePlus 13 VS OnePlus 12: डिजाइन, कैमरा और परफॉरमेंस की तुलना, देखें नए फोन में क्या होगा नया
OnePlus 13 को October महीने में लॉन्च किया जा सकता है, इसे लेकर इंटरनेट पर बहुत सी खबरें भी आ रही हैं। अगर इन रुमर्स और खबरों पर यकीन कर लिया जाए तो आगामी फोन में काफी कुछ नया होने वाला है। ऐसा कहा जा रहा है कि OnePlus 13 में OnePlus 12 की तुलना में कई और बड़े अपग्रेड होने वाले हैं। लीक आदि पर गौर किया जाए स्मार्टफोन में एक बड़ी बैटरी मिलने वाली है, इसके अलावा इस फोन में एक ताकतवर प्रोसेसर भी मिल सकता है, इतना ही नहीं, इस फोन में आपको एक नया ही डिजाइन मिलने वाला है। ऐसा भी सामने आ रहा है कि इसमें आपको बेहतरीन डिस्प्ले भी मिल सकती है। आज मैं आपको OnePlus 12 के मुकाबले OnePlus 13 में क्या मिलने वाला है या कौन सेअपग्रेड होने वाले हैं, इनके बारे में बताने वाला हूँ।
OnePlus 13 VS OnePlus 12: क्या होने वाला है नए फोन में?
सबसे पहले डिजाइन की बात करते हैं, असल में OnePlus Club नाम के एक X Account से जानकारी मिलती है कि इस फोन का डिजाइन कैसा होने वाला है, इसे लेकर इस X Account से कई लीक आदि भी सामने आए हैं। अगर इन लीक आदि पर ध्यान दिया जाए तो चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी की ओर से नए फोन में एक नए कैमरा डिजाइन को रखा जाने वाला है। इसका मतलब है कि OnePlus 13 में आपको एक नया ही कैमरा डिजाइन मिलने वाला है।
OnePlus 13 will launch in October 2024 with the launch of Snapdragon 8Gen 4!
— OnePlus Club (@OnePlusClub) March 5, 2024
The rear camera design on OnePlus 13 has been changed pic.twitter.com/rwMJQoMCPk
फोन में एक वर्टिकल कैमरा आइलैंड मिलने वाला है, इसमें आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है, इस कैमरा सेटअप में आपको तीन कैमरा रिंग भी मिलने वाले हैं, हालांकि मिडल में आपको सबसे बड़ा कैमरा लेंस मिलने वाला है। इस फोन में आपको Hasselblad ब्रांडिंग का कैमरा सेटअप होने वाला है, यह कैमरा सेटअप आपको कैमरा आइलैंड में मिलने वाला है। इस फोन में आपको LED Flash भी मिलती है।
इसके बाद OnePlus 13 में आपको एक फ्लैट डिस्प्ले मिलने वाला है, यह डिजाइन हम पहले भी Pixel 9 Series और Samsung Galaxy S24 Series में भी देखने को मिलता है।
इस फोन की डिस्प्ले की बात करें तो OnePlus 13 में आपको OnePlus 12 के जैसे ही डिस्प्ले साइज़ मिलने वाला है। हालांकि, नए फोन में नए डिस्प्ले का होना लाज़मी है। इस फोन में एक 6.82-इंच की 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है, यह BOE डिस्प्ले है।
गौरतलब हो कि, अभी कुछ दिन पहले ही OnePlus China के President Li Jie Louis ने Weibo पर एक पोस्ट किया था, इस पोस्ट में ऐसा कहा गया था कि फोन में आपको एक लेटेस्ट जेन फ्लैगशिप चिप मिलती है। इसी को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि OnePlus 13 में क्वलकॉम का अगली पीढ़ी का नया स्नैपड्रैगन 8 Gen 4 चिप होने वाला है।
कंपनी OnePlus 13 को एक बेहतरीन फोन के तौर पर लॉन्च करने ही वाली है, हालांकि इसके अलावा इस फोन में आपको AI क्षमता भी मिलने वाली है। इसके अलावा ऐसा भी माना जा रहा है कि इस फोन में एक 6000mAh की बैटरी मिलने वाली है।
फोटोग्राफी के लिए OnePlus 13 में आपको एक 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है, इस फोन में Sony LYT Periscope Lens भी मिलने वाला है। यह कैमरा 3x Optical Zoom के साथ आने वाला है। अभी के लिए यह सभी डिटेल्स OnePlus 13 को लेकर इंटरनेट पर सामने आ रही हैं।
हालांकि, इस समय के लिए इन सभी डिटेल्स को सच नहीं माना जाना चाहिए। यह फोन October महीने में लॉन्च होने वाला है, इसी कारण आपको इसके लॉन्च का इंतज़ार ही करना चाहिए, इसके बाद भी आधिकारिक तौर पर इस फोन के बारे में जानकारी सामने आएगी।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile