OnePlus 13 अब चीन में लॉन्च हो चुका है। यह Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आने वाले पहले स्मार्टफोन्स में से एक है। यह एक ऐसा हैंडसेट है जिसका फ्लैगशिप के दीवाने बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। OnePlus 13 दिखने में अपनी पिछली जनरेशन से काफी हद तक मिलता-जुलता होने के बावजूद भी कुछ सरप्राइज़ लेकर आया है, जो इसे OnePlus 12 यूजर्स के लिए एक आकर्षक अपग्रेड बनाता है।
ये रहे 5 ऐसे नए फीचर्स जो लेटेस्ट OnePlus 13 और पिछले साल के OnePlus 12 बीच अंतर करने में आपकी मदद करेंगे:
2019 में OnePlus 7 Pro के लॉन्च से ही कर्व्ड डिस्प्ले वनप्लस फ्लैगशिप्स का हिस्सा रही है, लेकिन लेटेस्ट OnePlus 13 के साथ उस परंपरा का अंत कर दिया गया है। हालांकि, OnePlus 13 की डिस्प्ले उतनी फ्लैट नहीं है जितनी Galaxy S24 Ultra में या iPhone 16 Pro Max में है। नए वनप्लस फोन की क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले के चारों ओर बहुत छोटे कर्व्स हैं, जो डिवाइस के इन-हैंड फ़ील को बेहतर बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Jio VS Airtel: डेटा, कॉलिंग और Unlimited 5G, देखें कौन सी कंपनी दे रही बेस्ट रिचार्ज
OnePlus 12 की तुलना में OnePlus 13 का डिस्प्ले साइज़ 6.82-इंच पर लगभग एक जैसा है। यह 2K रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। इसका मतलब यह भी है कि वनप्लस 13 पर स्क्रीन प्रोटेक्टर लगाना काफी आसान होगा।
वनप्लस 13 पर सबसे महत्वपूर्ण अपग्रेड इसे पॉवर देने वाला चिप स्नैपड्रैगन 8 इलीट है, जिसे वर्तमान में दुनिया का सबसे सक्षम स्मार्टफोन चिप बताया जा रहा है। इसमें CPU, GPU और AI परफॉर्मेंस जैसे कई पहलू शामिल हैं, जिनके साथ यह बेहतर परफॉर्मेंस, बेहतर गेमिंग अनुभव और बेहतर मल्टीटास्किंग देता है।
यह नया चिप बढ़ा हुआ सॉफ्टवेयर सपोर्ट भी लेकर आता है। वनप्लस 13 चीन में लेटेस्ट एंड्रॉइड 15 पर आधारित कलर ओएस 15 पर काम करता है और बाकी देशों में ऑक्सिजन ओएस 15 के साथ आता है।
वनप्लस 12 अपनी 5400mAh बैटरी के साथ पहले से ही बैटरी लाइफ के मामले में काफी बेहतरीन था, और वनप्लस 13 अपनी 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ इसे और भी ऊपर लेकर जा सकता है।
हालांकि, चार्जिंग स्पीड 100W वायर्ड और 50W वायरलेस पर बरकरार है, इसलिए वनप्लस 13 पूरी तरह चार्ज होने में अपनी पिछली पीढ़ी से थोड़ा ज्यादा समय ले सकता है। इसके अलावा वनप्लस 12 की तरह वनप्लस 13 रिवर्स वायरलेस चार्जिंग और पॉवर शेयरिंग को भी सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़ें: महिला के साथ हुआ ऑनलाइन फ्रॉड, एक गलती और गँवाएँ 50,000, आप बचने के लिए कर लें ये काम
अब वनप्लस 13 में तीन 50MP के कैमरे हैं जिनमें से एक डेडिकेटेड टेलीफ़ोटो और एक अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है। नए 50MP अल्ट्रावाइड एंगल लेंस में थोड़ा ज्यादा वाइड 120-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू है, जबकि 50MP टेलीफ़ोटो लेंस में अब भी 3x ऑप्टिकल ज़ूम बरकरार है। वहीं दूसरी ओर, वनप्लस 12 में एक 50MP वाइड एंगल, 144-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 48MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और समान 3x ज़ूम के साथ एक 64MP टेलीफ़ोटो लेंस शामिल था।
हालांकि, इस फीचर को नजरअंदाज करना आसान है, लेकिन यह फोन में एक बड़ा अंतर है। वनप्लस 12 के ऑप्टिकल फिंगरप्रिन्ट सेंसर की तुलना में वनप्लस 13 अपने अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिन्ट सेंसर के साथ डिवाइस ज्यादा तेजी से अनलॉक कर सकता है, और यह पहले से ज्यादा सुरक्षित और धोखाधड़ी के लिए मुश्किल भी है, क्योंकि यह फिंगरप्रिन्ट को कैप्चर और प्रमाणित करने के लिए अल्ट्रासाउन्ड का इस्तेमाल करता है।