OnePlus 13 VS iPhone 16: देखें प्राइस, कैमरा, परफॉरमेंस और अन्य की तुलना, आपके लिए कौन सा बेस्ट

Updated on 16-Jan-2025
HIGHLIGHTS

OnePlus 13 स्मार्टफोन iPhone 16 से कुछ हेवी है।

दोनों ही स्मार्टफोन पर आपको लेटेस्ट UI स्किन मिलती है।

OnePlus 13 में एक 6000mAh की बैटरी मिलती है, इसके अलावा iPhone 16 में एक 3561mAh की बैटरी मिलती है।

OnePlus 13 स्मार्टफोन को इंडिया में 69,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। इसके अलावा फोन दूसरे फोन यानि iPhone 16 की बात करें तो इस फोन को पिछले साल सितंबर महीने में 79,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। अब यहाँ पता चलता है कि दोनों ही फोन्स के बीच 10,000 रुपये का अंतर है। इसके बाद भी दोनों ही फोन्स एक ही सेगमेंट का हिस्सा हैं। अब ऐसे में आपको 80,000 रुपये के बजट में एक फोन चाहिए तो आप इन फोन्स के साथ इस प्राइस रेंज में आने वाले कुछ अन्य फोन्स पर भी ध्यान दे सकते हैं। इसके अलावा आपके पास ये दो फोन्स यानि OnePlus 13 और iPhone 16 तो हैं ही।

अब यहाँ एक बड़ा सवाल यह भी उठता है कि आखिर आपको किस फोन को खरीदना चाहिए। क्या आपको एप्पल के फोन के साथ जाना चाहिए, या आपको OnePlus के फ्लैगशिप फोन के साथ जाना चाहिए। आइए दोनों के स्पेक्स को देखकर तय कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Slim के लॉन्च से पहले जानें इंडिया प्राइस, लॉन्च की तारीख, स्पेक्स के साथ साथ फीचर भी, ऐसा होने वाला है ये नया सैमसंग फोन

OnePlus 13 बनाम iPhone 16

डिज़ाइन से शुरू करें, तो OnePlus 13 की थिकनेस 8.5mm है और इसका वज़न 210 ग्राम है। यह Ceramic Guard प्रोटेक्शन और IP68/69 रेटिंग के साथ आता है। दूसरी ओर, iPhone 16 की थिकनेस 7.8mm है और इसका वज़न 170 ग्राम है। यह Ceramic Shield प्रोटेक्शन और IP68 रेटिंग के साथ आता है।

डिस्प्ले की बात करें, तो OnePlus 13 में 6.82-इंच का LTPO 4.1 AMOLED पैनल है, जिसका रेज़ोल्यूशन 1440 x 3168 पिक्सल है। यह पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+, Dolby Vision, और 10-बिट कलर सपोर्ट करता है। OnePlus के इस फोन में पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। वहीं, iPhone 16 में 6.1-इंच का OLED पैनल है, जो 1179 x 2556 पिक्सल रेज़ोल्यूशन सपोर्ट करता है। इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट, HDR10, Dolby Vision सपोर्ट है, और इसकी पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स है।

प्रोसेसर की बात करें, तो OnePlus 13 Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर काम करता है, जो 1TB स्टोरेज और 24GB RAM तक सपोर्ट करता है। दूसरी तरफ, iPhone 16 में लेटेस्ट A18 चिप है, जो 8GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है। दोनों स्मार्टफोन अपने लेटेस्ट UI स्किन पर चलते हैं।

कैमरा सेटअप के मामले में, OnePlus 13 में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 50-मेगापिक्सल का Periscope Telephoto सेंसर (3x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट के साथ), और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है। वहीं, iPhone 16 में केवल 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस है।

बैटरी की बात करें, तो OnePlus 13 में 6000mAh की बैटरी है, जो 100-वाट फास्ट चार्जिंग, 50-वाट वायरलेस चार्जिंग, और रिवर्स-वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। दूसरी ओर, iPhone 16 में 3561mAh की बैटरी है, जो 25-वाट फास्ट चार्जिंग, 15-वाट वायरलेस चार्जिंग, और रिवर्स-वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। दोनों ही फोन्स दमदार स्पेक्स से लैस हैं हालांकि दोनों के बीच 10000 रुपये के अंतर को आपको ध्यान में रखना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Allu Arjun की Pushpaa 2 आई पसंद? तो आज ही OTT पर देख डालिए ये मिलती-जुलती साउथ एक्शन फिल्में, तीसरी वाली को तो भूलकर भी मिस न करें

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :