OnePlus 13 Top Alternatives to check before buy in 2025: अभी हाल ही में इंडिया के बाजार में OnePlus 13 और OnePlus 13R को लॉन्च किया गया था, इन फोन्स को ग्लोबल बाजार के साथ साथ इंडिया में भी पेश कर दिया गया है। OnePlus 13 स्मार्टफोन iQOO 13 और Realme GT 7 Pro की तरह ही Snapdragon 8 Elite पर लॉन्च किया गया है। हालांकि, OnePlus 13R स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 मिलता है। दोनों ही फोन्स परफॉरमेंस के मामले में दमदार हैं। दोनों में ही 6000mAh की बैटरी मिलती है। दोनों ही फोन्स में अलग अलग फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलती है। OnePlus 13 के प्राइस की बात करें तो इंडिया में इस फोन को 69,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन को तीन अलग अलग कलर में भी खरीदा जा सकता है।
हालांकि, अगर आप OnePlus 13 को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको कुछ रुकना चाहिए और बाजार में कुछ अन्य फोन्स को भी एक बार जरूर देख लेना चाहिए। असल में OnePlus 13 को टक्कर देने के लिए बाजार में कुछ Alternative Phones मौजूद हैं। आज हम आपको इनके बारे में ही जानकारी देने वाले हैं। आइए जानते है कि आखिर OnePlus 13 के स्थान पर आप किन ऑल्टरनेटिव फोन्स को खरीद सकते हैं।
Apple की ओर से इस साल पेश किया गया यह सबसे दमदार iPhone है। इस फोन में A18 Pro चिप मिलता है। इसके अलावा फोन में आपको प्रीमियम डिजाइन के साथ साथ टॉप नॉच बिल्ड क्वालिटी भी मिलती हा। इसके अलावा फोन में एक 6.9-इंच की OLED Super Retina डिस्प्ले मिलती है, जो ProMotion के साथ आती है। इसके अलावा फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मिलता है। यह फोन आप OnePlus 13 के स्थान पर खरीद सकते हैं।
अगर आप Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आने वाला फोन ही खरीदना चाहते हैं तो आपको कम प्राइस में Realme GT 7 Pro भी मिल जाने वाला है। इस फोन की कीमत 59,999 रुपये के आसपास है। इसका मतलब है कि यह फोन OnePlus 13 की तुलना में 10000 रुपये सस्ता है। इस फोन में एक AMOLED 1.5K 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलती है। फोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा है। इसके अलावा फोन में आपको 8MP का aअल्ट्रा वाइड लेंस भी मिलता है। Realme के इस फोन में आपको एक 50MP का पेरिस्कोप लेंस भी दिया जा रहा है। इस फोन में एक 5800mAh की बैटरी है जो 100W की फास्ट चार्जिंग से लैस है।
अगर आप कैमरा के मामले में एक दमदार फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको OnePlus 13 को स्किप करके Oppo के इस फोन को खरीद लेना चाहिए। कैमरा के मामले में इस फोन का कोई दूसरा विकल्प आपको आसानी से नहीं मिलने वाला है। इस फोन में 120Hz AMOLED डिस्प्ले मिलती है। फोन Micro-quad-curved Design के साथ आता है। इसके अलावा इस फोन में आपको फोटोग्राफी के लिए एक दमदार कैमरा सेटअप मिलता है।
हालांकि, अभी के लिए सैमसंग का यह नया और आगामी फ्लैगशिप फोन लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन इसे भी आप OnePlus 13 का एक दमदार प्रतिद्वंदी मान सकते हैं। इस फोन में को 22 जनवरी को होने वाले Unpacked Event में लॉन्च किया जाने वाला है। इस फोन में Dymanic AMOLED 2x डिस्प्ले मिलने वाली है। इतना ही नहीं, इस फोन में अन्य सभी फीचर नए जमाने के दमदार फीचर होने वाले हैं।
अगर आप OnePlus 13 को खरीदने का मन बना चुके हैं तो आप इसे खरीद सकते हैं, यह भी एक दमदार फोन है। हालांकि, अगर आप एक बार Vivo X200 pro को देख लेंगे तो शायद आप OnePlus 13 को फिर नहीं खरीदेंगे। असल में इस फोन में आपको एक 6.78-इंच की AMOLED Micro-Quad-Curved डिस्प्ले मिलती है, यह 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस हा। इसके अलावा फोन में एक दमदार कैमरा सेटअप भी मिलता है। फोन में एक 50MP का मेन कैमरा है, इस फोन को 50MP के अल्ट्रावाइड लेंस से भी लैस किया गया है, इसके अलावा इसमें आपको एक 200MP का पेरिस्कोप लेंस भी मिलता है। फोन में अच्छी खासी बैटरी लाइफ भी मिलती है।