AI से लेकर Pass Scan तक, OnePlus 13 में दिए गए हैं ये टॉप फीचर्स, देखें हैरान कर देने वाली टेक्नोलॉजी!

AI से लेकर Pass Scan तक, OnePlus 13 में दिए गए हैं ये टॉप फीचर्स, देखें हैरान कर देने वाली टेक्नोलॉजी!

OnePlus Winter Event में OnePlus 13 को लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी का यह फ्लैगशिप फोन है. इस फोन में कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं. इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ 6000mAh की बैटरी दी गई है. इस फोन में कंपनी ने कई AI और दूसरे फीचर्स भी दिए हैं.

OnePlus 13 के टॉप फीचर्स

Live Photo

OnePlus 13 में इस बार लाइव फोटो का भी फीचर दिया गया है. इस फीचर को आपने आईफोन में देखा होगा. इससे फोटो को 3 सेकेंड्स के साथ सिंगल शॉट में कैप्चर किया जा सकता है. इस फीचर से आप लाइव मूवमेंट को फोटो में क्लिक करके यादों को बनाकर रख सकते हैं.

OnePlus AI

इस फोन के साथ OnePlus AI फीचर्स दिए गए हैं. इससे आप अपनी क्रिएटिविटी को एक लेवल ऊपर लेकर जा सकते हैं. फोटोग्राफी को एन्हेंस्ड करने के लिए इसमें AI Detail Boost, AI Unblur और AI Reflection Eraser जैसे कई AI फीचर्स दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: Jio-Airtel का बढ़ा माथा दर्द! करीब आई Starlink की लॉन्च डेट, बिना नेटवर्क होगी कॉलिंग

OnePlus 13 में आपको Intelligent Search फीचर भी देखने को मिलेगा, कंपनी ने इसके लिए इनहाउस AI कैपिबिलिटी के साथ लेटेस्ट Google Gemini मॉडल्स का भी इस्तेमाल किया है. आप फोन पप मौजूद फाइल और उसकी डिटेल्स आसानी से सर्च कर सकते हैं. यह फीचर एक बार में सैकड़ों फाइल को सर्च किया जा सकता है.

AI Notes

AI Notes कंपनी का जबरदस्त नोट टूल है. इससे आप आसानी से नोट बना सकते हैं. आप अपने आइडिया को AI की मदद से लिखवा सकते हैं. इसके अलावा आप अपने नोट के टोन को भी अपने अनुसार सेट कर सकते हैं. अच्छी बात है कि यह हिंदी भाषा को भी सपोर्ट करता है.

Pass Scan

Pass Scan यूजर्स को आसानी से पेपर बोर्डिंग पास स्कैन करने की सुविधा देता है. इसके बाद आप इसको कुछ सेकेंडों में ही Google Wallet में ऐड कर सकते हैं. इससे आप कभी भी बोर्डिंग पास को खो नहीं सकते हैं.

Circle to Search फीचर को आपने पहले भी कई फोन पर देखा होगा. इससे आप होम बटन या नेविगेशन बार को लंबे समय तक प्रेस करके स्क्रीन पर मौजूद फोटो या टेक्स्ट को बस सर्कल करके सर्च कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस स्क्रीन पर मौजूद ऑबजेक्ट का सर्च करना है.

Glove Mode & Aqua Touch 2.0

इस फोन में Glove Mode & Aqua Touch 2.0 फीचर भी दिया गया है. इससे आप हाथ में किसी ऊनी कपड़े को पहनकर कर भी फोन को बिना किसी दिक्कत के टच करके ऑपरेट कर सकते हैं. Aqua Touch 2.0 टेक्नोलॉजी की वजह से स्क्रीन अच्छे से रिस्पांस करती है.

यह भी पढ़ें: iPhone के Live Voicemail फीचर से परेशान? इस आसान तरीके से हो जाएगा बंद, कॉल का जवाब नहीं देने पर नहीं होगा एक्टिवेट

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo