OnePlus ने आखिर अपने OnePlus 13 स्मार्टफोन की लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है, इस फोन को लेकर नई जानकारी में सामने आया है कि इसे 31 October को चीन में लॉन्च किया जाने वाला है, इसका यह भी है कि इसके कुछ दिन बाद फोन को इंडिया में लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी केवल OnePlus 13 की चीनी लॉन्च डेट ही सामने आई है। लॉन्च डेट के साथ कंपनी ने फोन के डिजाइन और कुछ कलर वैरिएंट्स से भी पर्दा उठाया है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह फोन OnePlus 12 से काफी मिलता जुलता होने वाला है। हालांकि, ऐसा भी कह सकते है कि OnePlus 12 को कुछ ट्विक करके कंपनी लॉन्च करने वाली है।
आइए अब OnePlus 13 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी के साथ साथ इस फोन के लॉन्च से पहले ही यह देख लेते हैं कि आखिर बाजार में इस फोन को कौन कौन से अन्य फोन्स टक्कर दे सकते हैं। इसे ऐसे भी कहा जा सकता है कि OnePlus 13 के टॉप ऑल्टरनेटिव देखे जा सकते हैं। आइए OnePlus 13 को लेकर सब जानते हैं।
OnePlus 13 स्मार्टफोन OnePlus 12 का एक बढ़िया अपग्रेड हो सकता है। इस फोन की सबसे खास बात यह होने वाली है कि क्वलकॉम के स्नैपड्रैगन 8 Elite प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। इस नए चिप को कंपनी 22 October को लॉन्च करने वाली है। इस फोन को अभी तक के लिए स्नैपड्रैगन 8 Gen 4 नाम दिया जा रहा था। फोन में इस प्रोसेसर के साथ दमदार परफॉरमेंस का वादा भी किया जा रहा है।
इसके अलावा OnePlus 13 में एक 6000mAh की बैटरी हो सकती है। यह 5400mAh की बैटरी पर एक बड़ा अपग्रेड होने वाला है। इसके अलावा OnePlus 13 में एक 2K रेजोल्यूशन वाली स्क्रीन मिलने वाली है। इसके अलावा फोन में एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी होने वाला है। इस बैटरी के साथ फोन में आपको 100W की Wired और 50W की Wireless Charging मिलने वाली है।
आइए अब OnePlus 13 स्मार्टफोन के कुछ सबसे बेहतरीन ऑल्टरनेटिव मोबाइल फोन्स पर नजर डालते हैं।
यह भी पढ़ें: बेहद सस्ते में मिल रहा Moto G85, खरीदने से पहले चेक करें Realme P1 Speed के साथ तुलना
Xiaomi के बाद, अब iQOO ने भी पुष्टि की है कि क्वालकॉम के आने वाले चिपसेट का नाम स्नैपड्रैगन 8 एलाइट होगा, जो स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 की पीढ़ी का ही नया प्रोसेसर होने वाला है। जिंगडोंग ने खुलासा किया है कि iQOO 13 इसी चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने यह भी दावा किया कि इसमें CPU, GPU और NPU परफॉरमेंस में महत्वपूर्ण सुधार होंगे।
इसके अलावा, यह कई परतों वाले ग्राफीन और 7K बड़े VC हीट स्प्रेडर के साथ एक बेहतरीन और उन्नत कूलिंग सिस्टम का उपयोग करेगा। डिवाइस में Q2 गेमिंग चिप भी होगी, जो iQOO 13 पर हाई क्वालिटी वाले 2K ग्राफिक्स और 144 फ्रेम प्रति सेकंड पर सुगम गेमिंग की अनुमति देगी।
अब डिस्प्ले की बात करें, तो iQOO 13 में 2K रिज़ॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.82-इंच का OLED पैनल होगा। इसके अलावा, इसमें BOE द्वारा विकसित 2K Q10 एवरेस्ट डिस्प्ले होने की पुष्टि हो चुकी है, जो डिस्प्ले तकनीकों और समाधानों में विशेषज्ञता रखती है।
सैमसंग के Galaxy S24 में 6.2-इंच FHD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ आती है और इसमें 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है। सैमसंग ने अपने फोन में एक इन-हाउस एक्सिनोस 2400 चिपसेट का इस्तेमाल किया है।
हालांकि यह कंपनी का टॉप एंड मॉडल नहीं है, इसके अलावा भी Xiaomi 14 5G को एक बेहतरीन कम्पैक्ट फ्लैग्शिप फोन के तौर पर देखा जा सकता है। इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 90W की फास्ट Wired Charging वाली एक 4610mAh की बैटरी मिलती है।
Pixel 9 स्मार्टफोन में गोरिला ग्लास Victus 2 का प्रोटेक्शन मिलता है। इसमें आपको 2700 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। Pixel 9 स्मार्टफोन में Tensor G4 चिप मिलता है, जो 8 Core configuration मिलता है। Pixel 9 स्मार्टफोन में एक 50MP का प्राइमेरी सेन्सर मिलता है, इसके अलावा फोन में आपको एक 48MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा मिलता है। फ्रन्ट कैमरा अभी भी वैसा ही है, जैसा पिछले फोन में था।
Vivo X100 6.78-इंच कर्व्ड OLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 2800 x 1260 पिक्सल (1.5K) रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती हैं। परफॉर्मेंस के लिए X100 एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन होने के नाते ज्यादा पॉवरफुल वर्तमान जनरेशन के मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 चिपसेट से लैस है। इस प्रोसेसर को LPDDR RAM और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।
यह फोन भी इस समय का एक बेहतरीन Flagship Phone है। असल में इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में आपको Flat AMOLED स्क्रीन मिलती है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट पर आती है। फोन में एक 50MP का कैमरा सेन्सर भी मिलता है। इस फोन को भी इस समय एक टॉप एंड Flagship Mobile Phone कहा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 FE VS OnePlus 12: कैमरा, बैटरी, डिस्प्ले और प्राइस की तुलना, बेस्ट फोन कैसे चुनें