OnePlus 13 चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है और अब यह अपने आधिकारिक ग्लोबल डेब्यू से बस एक महीने दूर है। अब जैसा कि हम वनप्लस के नए फ्लैगशिप के भारतीय लॉन्च का इंतज़ार कर रहे हैं, इसे लेकर कई लीक्स ऑनलाइन चक्कर लगा रहे हैं, जो हमें इसकी एक झलक देते हैं कि वनप्लस 13 दिखने में कैसा हो सकता है। हाल ही में इस स्मार्टफोन को गीकबेंच, FCC और अन्य जैसे कुछ ग्लोबल सर्टिफिकेशंस पर देखा गया था, जिससे यह पुष्टि हुई कि इसका लॉन्च अब बस कुछ ही हफ्ते दूर है।
OnePlus 13 के साथ कंपनी द्वारा इसके डिजाइन, परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ में कुछ बड़े अपग्रेड्स की घोषणा करने की उम्मीद है, जो यूजर्स को पिछले साल के OnePlus 12 की तुलना में स्मूद अनुभव देंगे। इसलिए, आइए वनप्लस 13 के इन 5 लीक्ड अपग्रेड्स के बारे में जानते हैं जो इसे पिछली जनरेशन से बेहतर बनाते हैं।
वनप्लस ने पहले ही वनप्लस 13 के ग्लोबल वेरिएंट के डिजाइन का खुलासा कर दिया है जो वनप्लस 12 पर कुछ बड़े बदलावों को दिखाता है। कथित तौर पर नई जनरेशन वीगन लेदर बैक पैनल के साथ आएगी लेकिन इसमें वही सरक्युलर कैमरा मॉड्यूल होगा। हालांकि, इसका कैमरा आइलैंड वनप्लस की तरह फ्रेम से अटैच नहीं है। इसके अलावा नया वनप्लस 13 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग के साथ ज्यादा ड्यूरेबल भी है।
वनप्लस 13 के चीनी वेरिएंट के मुताबिक इसके डिस्प्ले स्पेक्स वनप्लस 12 जैसे लगते हैं। हालांकि, कंपनी ने इसमें माइक्रो-कर्व्स के साथ एक नई क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले इंटीग्रेट की है। वनप्लस में अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और अपग्रेडेड एक्वा टच फीचर्स का सपोर्ट भी है जो इसे वनप्लस 12 से बेहतर बनाते हैं।
यह भी पढ़ें: Airtel ने लॉन्च किया तोडू रिचार्ज, Jio के New Year Welcome ऑफर पर भी भारी, देखें दोनों की तुलना
वनप्लस 13 नए स्नैपड्रैगन 8 इलीट चिपसेट से लैस होने की उम्मीद है जिसे 16GB रैम के साथ पेयर किया जा सकता है। इस नए चिपसेट में पिछले साल के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 (वनप्लस 12 को पॉवर देने वाला SoC) से 45% बेहतर परफॉर्मेंस और 40% बेहतर पॉवर एफ़िशिएन्सी मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा नई जनरेशन का मॉडल OxygenOS 15 पर चलेगा जो Android 15 पर आधारित है।
वनप्लस 12 और वनप्लस 13 दोनों ही 50MP मेन कैमरा के साथ आते हैं। हालांकि, नए डिवाइस में हमें 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ एक अपग्रेडेड 50MP टेलीफ़ोटो लेंस भी मिल सकता है। इसी के साथ हैंडसेट में एक 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल होने की भी अफवाहें आ रही हैं। इसे Hasselblad कैमरा के साथ ट्यून किया जाएगा। इसलिए हम पहले से बेहतर कैमरा परफॉर्मेंस की उम्मीद कर सकते हैं।
अपकमिंग वनप्लस 13 स्मार्टफोन एक 6000mAh बैटरी के साथ आने की उम्मीद है जो वनप्लस 12 की 5400mAh बैटरी पर एक बड़ा अपग्रेड होगा। इसलिए हम इसमें ज्यादा लंबी बैटरी लाइफ की उम्मीद कर सकते हैं जो पिछले फोन की तुलना में पॉवर एफ़िशिएन्सी में सुधार लाती है। इसके अलावा वनप्लस 13 द्वारा 100W चार्जिंग को सपोर्ट करने की भी संभावना है।