आज इंडिया में OnePlius 13 और OnePlus 13R को लॉन्च किया जाने वाला है। फोन्स को लेकर पहले ही काफी कुछ सामने आ चुका है। हालांकि दोनों ही फोन्स प्राइस क्या होने वाला है, इस बारे में ज्यादा जानकारी इंटरनेट पर नहीं है। इसी कारण हम आपको लॉन्च से पहले यह बताने वाले है कि आखिर OnePlus 13 और OnePlus 13R का इंडिया प्राइस क्या हो सकता है। आपको यह भी जानकारी दे देते हैं कि OnePlus 13 Series के लॉन्च के साथ ही कंपनी अपने OnePlus Buds 3 Pro को भी लॉन्च कर सकती है। आइए अब जानते है कि OnePlus 13 Series में कौन से स्पेक्स हो सकते हैं और किस प्राइस में इन्हें लॉन्च किया जाने वाला है।
OnePlus 13 को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि इस फोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर होने वाला है। यह अभी तक का क्वलकॉम का सबसे नया और बेहतरीन प्रोसेसर है। इसके अलावा ऐसा भी माना जा रहा है कि यह फोन उन स्पेक्स के साथ आने वाला है, जो अच्छे अच्छे फ्लैगशिप और प्रीमियम फोन्स को टक्कर दे सकते हैं। इसे आप एक नया OnePlus Killer Device भी कह सकते हैं।
दोनों ही वनप्लस फोन्स में आपको बेहतरीन हाई रेस डिस्प्ले मिल सकती हैं,। इसके अलावा दोनों ही OnePlus Phones सबसे दमदार कैमरा और ज्यादा लंबे समय के लिए चलने वाली बैटरी से लैस होने वाले हैं। हालांकि, इंडिया में इन फोन्स को किस प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है, इसे लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी अभी के लिए सामने नहीं आई है। आइए जानते है कि आखिर इंडिया में वनप्लस 13 सीरीज को किस प्राइस में लॉन्च किया जाने वाला है।
हम जानते है कि इन दोनों ही फोन्स को चीन के बाजार में लॉन्च कर दिया गया है, ऐसे में दोनों के स्पेक्स और प्राइस की जानकारी पहले से ही हमारे पास है। वनप्लस 13 को चीन में CNY 4,499 के आसपास की कीमत में पेश किया गया था, जो इंडिया में लगभग लगभग 52,638 रुपये के आसपास बैठता है। इसके लावा अगर पिछले साल आए OnePlus 12 को देखा जाए तो यह 4,299 CNY में पेश किया गया था, जो लगभग लगभग 50,344 रुपये होता है। इसका मतलब है कि इन दोनों ही फोन्स के बीच कंपनी ने लगभग लगभग 5% का प्राइस अंतर रखा है। अगर ऐसे देखा जाए तो इंडिया में इस फोन को किस प्राइस में लॉन्च किया जाने वाला है, यह आप जानते ही हैं।
अगर OnePlus 12 को देखा जाए तो सब जानते हैं कि इस फोन को 64,999 रुपये में इंडिया में पिछले साल लॉन्च किया गया था, इसका मतलब है कि लेटेस्ट फोन को आप इंडिया में 70,000 रुपये के अंदर की कीमत में खरीद सकेंगे? हालांकि, इस साल Snapdragon 8 Elite पर आए iQOO 13 और Realme GT 7 Pro की बात करें तो यह क्रमश: 54,999 रुपये और 59,999 रुपये में आते हैं।
OnePlus 13R को देखते हैं तो सबसे पहले आपको बता देते है कि यह OnePlus Ace 5 का ही रीब्रांडेड वर्जन है जो पहले ही चीन में लॉन्च हो चुका है। इसकी कीमत 2,599 CNY है। यह प्राइस इंडिया में लगभग लगभग 30,442 रुपये के आसपास होता है। अब अगर OnePlus 12R को देखा जाए तो इस फोन को इंडिया में 39,999 रुपये में लॉन्च किया जाने वाला है। इससे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि OnePlus के इस फोन को इंडिया में लगभग लगभग 45,000 रुपये के आसपास की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: 2025 में ये हैं सबसे सस्ते और टिकाऊ 5G स्मार्टफोन, छोटा पैकेट में बड़ा धमाका हैं ये मोबाइल