Xiaomi 14 CIVI के भारत में लॉन्च होते ही धड़ाम से गिरी OnePlus 12R की कीमत, चेक करें नया प्राइस

Xiaomi 14 CIVI के भारत में लॉन्च होते ही धड़ाम से गिरी OnePlus 12R की कीमत, चेक करें नया प्राइस

OnePlus 12R स्मार्टफोन एक बेहतरीन और जाना माना मिड-रेंज प्रीमियम स्मार्टफोन है। फोन को लगभग 4 महीने पहले ही लॉन्च किया गया था। सब इसकी कीमत कम हो गई है। असल में ऐसा देखा गया है कि भारत में Xiaomi 14 CIVI के लॉन्च के साथ ही OnePlus 12R की कीमत में गिरावट हुई है। इस प्राइस गिरावट को आप Amazon India पर देख सकते हैं।

  • OnePlus 12R को Amazon India पर इस समय 2000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है।
  • फोन का असल प्राइस 39,999 रुपये था, लेकिन इस समय यह 37,999 रुपये में लिस्ट है।
  • OnePlus 12R पर 2000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है।

असल में इस समय कोई सेल ईवेंट भी नहीं चल रहा है, ऐसे में फोन की प्राइस में कमी सीधे तौर पर Xiaomi 14 CIVI के लॉन्च की ओर इस प्राइस कट का इशारा कर देती है। हालांकि आधिकारिक तौर पर प्राइस कट को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है लेकिन Amazon India पर आप इस समय फोन पर फ्लैट डिस्काउंट देख सकते हैं। आइए जानते है कि अब OnePlus 12R आपको किस कीमत में मिल रहा है।

OnePlus 12R का प्राइस धड़ाम से गिरा, अब ये है नई कीमत

OnePlus 12R स्मार्टफोन को इस समय Amazon India पर 37,998 रुपये की कीमत में लिस्टिड देखा जा सकता है। हालांकि फोन का असल प्राइस की बात करें तो यह लगभग 39,998 रुपये के आसपास थी। इसका मतलब है कि आपको फोन पर पूरे 2000 रुपये का डिस्काउंट बिना किसी नियम और शर्त के दिया जा रहा है। यानि फोन पर आपको 2000 रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है, इसे आप 2000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट भी कह सकते हैं। खरीदने के लिए क्लिक करें!

इसके अलावा फोन पर आपको धमाका बैंक ऑफर भी मिल रहा है। यह डिस्काउंट फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल पर दिया जा रहा है। 256GB स्टॉरिज मॉडल पर कोई ऑफर Amazon India पर नहीं मिल रहा है।

असल में अगर आप OneCard Credit Card, IDFC First Bank Credit Card और BOBCard का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 2000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलने वाला है। अगर यह डिस्काउंट भी आपको मिल जाता है तो फोन की कीमत और घटकर 35,998 रुपये के आसपास रह जाती है।

क्या Xiaomi 14 CIVI के लॉन्च के बाद कम हुई OnePlus 12R की कीमत?

असल में अगर तारों को जोड़कर देखा जाए तो ऐसा ही लगता है, जो फोन अभी तक आपको 39,998 रुपये की कीमत में कुछ डिस्काउंट आदि के साथ मिल रहा था, वह अचानक से ही सस्ता कर दिया गया है, वह भी तब जब देश में एक नए फोन की Leica Camera setup के साथ धमाकेदार एंट्री हुई है। Xiaomi 14 Civi को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन Xiaomi 14 का ही बजट वर्जन नजर आता है। इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

  • क्या Xiaomi 14 CIVI के लॉन्च के कारण OnePlus 12R की कीमत कम हुई है?
  • Xiaomi 14 CIVI स्मार्टफोन को भारत में 39,999 रुपये की कीमत में ही लॉन्च किया गया है।
  • हो सकता है कि OnePlus 12R की सेल गिरने के कारण इसकी प्राइस घटा दी गई हो?

हालांकि, मुझे ऐसा लग रहा है कि देश में Xiaomi 14 CIVI के लॉन्च के कारण OnePlus 12R की कीमत कम हुई है, लेकिन आधिकारिक तौर पर ऐसी कोई जानकारी नहीं है। यहाँ आपको बता देते है कि भारत में Xiaomi 14 CIVI को अगर फोन सीधी टक्कर दे रहा है तो वह OnePlus 12R ही है। दोनों ही फोन्स लगभग लगभग एक ही कीमत में आते हैं, लेकिन दोनों में काफी अंतर भी हैं।

हम जल्द ही Xiaomi 14 CIVI और OnePlus 12R की तुलना करने वाले हैं, उस समय आपको यह जानकारी मिल जाने वाली है, आखिर दोनों ही फोन्स एक दूसरे से कितने अलग हैं। आइए अब OnePlus 12R के स्पेक्स पर एक नजर डालते हैं।

OnePlus 12R के स्पेक्स और फीचर

OnePlus 12R की बात करें तो इस फोन में आपको एक 6.78-इंच की 120Hz AMOLED डिस्प्ले मिलती है। यह डिस्प्ले LTPO सपोर्ट से भी लैस है। इस डिस्प्ले पर ग्राहकों के लिए 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह एक ब्राइट और आकर्षक डिस्प्ले है। इसे आप डायरेक्ट सनलाइट में भी बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं, इसका मतलब है कि आप डिस्प्ले को कड़ी धूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • OnePlus 12R में पिछले साल का Flagship Processor है।
  • OnePlus 12R एक Triple Camera Setup से लैस है।
  • OnePlus 12R में एक बड़ी बैटरी भी मिलती है, यह SUPERVOOC चार्जिंग से लैस है।
OnePlus 12R Specifications

OnePlus 12R Specifications

विशेषता विवरण
डिस्प्ले 6.78-इंच 120Hz AMOLED, LTPO सपोर्ट, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस
प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 2
बैटरी 5500mAh
प्रमाणन IP64 (डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट)
फ्रेम मेटल एल्युमिनियम फ्रेम
रियर कैमरा 50MP (f/1.8), 8MP अल्ट्रा वाइड, 2MP मैक्रो
फ्रंट कैमरा 16MP
ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 आधारित OxygenOS 14


OnePlus 12R स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है, यह पिछले साल का Flagship प्रोसेसर है। इस प्रोसेसर के साथ आपको बेहतरीन गेमिंग परफॉरमेंस मिलती है। इसके अलावा इस प्रोसेसर के साथ आप मल्टीटास्किंग कर सकते हैं। फोन में एक 5500mAh की बैटरी मिलती है।

यह एक बड़ी बैटरी है, इससे आप एक पूरा दिन आराम से निकाल सकते हैं। फोन में IP64 का प्रमाणन मिलता है। इससे फोन डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट बन जाता है। इस फोन में आपो मेटल एल्युमिनियम फ्रेम भी मिलता है। इससे फोन का डिजाइन और भी ज्यादा बेहतर हो जाता है।

कैमरा की बात करें तो OnePlus 12R स्मार्टफोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। यह फोन एक 50MP का f/1.8 अपर्चर से लैस है, हालांकि फोन में एक 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी है, इसके अलावा फोन में एक 2MP का मैक्रो कैमरा भी है। फोन में सेल्फ़ी के लिए एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। फोन को एंड्रॉयड 14 पर आधारित OxygenOS 14 का सपोर्ट मिला हुआ है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo