OnePlus 12R Genshin Impact vs standard OnePlus 12R: यहाँ पता चलेगा दोनों फोन का अंतर

Updated on 22-Mar-2024
HIGHLIGHTS

दोनों ही स्मार्टफोन के स्पेक्स एक जैसे ही हैं। OnePlus 12R Genshin Impact vs standard OnePlus 12R के स्पेक्स में कोई अंतर नहीं है।

हालांकि इसके अलावा Genshin Impact वैरिएन्ट के डिजाइन, UI और प्राइस में अंतर देखने को मिलता है।

OnePlus 12R Genshin Inpact की कीमत नॉर्मल OnePlus 12R से लगभग 4000 रुपये ज्यादा है।

भारत में OnePlus 12 को लॉन्च करने के दौरान ही कंपनी ने OnePlus 12R Genshin Impact edition की भी घोषणा की थी, उसी समय में हम भारत में इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने का इंतज़ार करते आ रहे हैं। हालांकि अब यह इंतज़ार खत्म हो गया है। OnePlus 12R Genshin Impact Edition को भारत में पेश कर दिया गया है, ऐसा भी कह सकते है कि फोन देश में अब उपलब्ध है।

अब यहाँ सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर इस फोन में अलग क्या है? अगर इस बारे में जानना चाहते हैं तो इस फोन को Standard OnePlus 12R के सामने रखकर देखना होगा कि आखिर इन दोनों ही फोन्स में क्या अंतर है।

OnePlus 12R से कितना और कैसे अलग है OnePlus 12R Genshin Impact

हालांकि, इन दोनों ही फोन के स्पेक्स एक जैसे हैं। हालांकि एक ऐसी चीज है जो इन दोनों ही फोन्स को एक दूसरे से अलग कर देती है। यह फोन Unique Elactro Violet Color Combo है। आपको बता देते है कि OnePlus 12R Genshin Impact स्मार्टफोन का रियर पैनल violet Color और keqing में आता है।

इसके अलावा फोन में एक AG Matte Glass Back Panel मिलता है। इसके अलावा आपको एक सिल्वरी व्हाइट फेदर मोटिफ़्स भी पैनल पर मिलते हैं। इसके अलावा बॉटम पर आपको एक वर्ड नजर आने वाला है, जो KEQING के तौर पर नजर आने वाला है।

इसके अलावा यह सब जानकारी इस फोन की बॉडी के मामले में थी, हालांकि इस फोन का UI भी कुछ बदलावों के साथ आता है। यह सभी Videogame से प्रभावित लगता है। इसके अलावा आपको फोन में कुछ कस्टमाइज़ एप आइकान भी मिलते हैं। इसके अलावा चार्जिंग एनीमेशन भी आपको बदलाव नजर आने वाले हैं।

इसके अलावा इस फोन में एक बेहतरीन दिखने वाली ऑल्वीज़-ऑन-डिस्प्ले भी है। इसके अलावा अन्य बहुत कुछ इस फोन में आपको मिलता है। साफतौर पर ऐसा इसलिए है, क्योंकि इस फोन को गेमिंग के लिए डिजाइन किया गया है।

हालांकि, इसके अलावा भी इस फोन वाइलिट कलर चार्जिंग अडैप्टर मिलता है, जो Electro Element के साथ आता है, इसमें आपको Lighting Stiletto Logo भी मिलता है। इसके अलावा इसमें आपको एक Violet USB C Charging Cable मिलता है।

Price के मामले में दोनों फोन्स में क्या अंतर है?

अगर प्राइस की बात करें तो यह भी पहलू है, जहां इन दोनों ही फोन्स में अंतर नजर आता है। Genshin Impact Edition स्मार्टफोन को 16GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल में 49,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं, हालांकि इसके अलावा इस मॉडल के स्टैन्डर्ड मॉडल को आप 45,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इसका मतलब है कि इन दोनों ही फोन्स की कीमत में भी आपको अंतर नजर आता है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :