OnePlus 12 VS Samsung Galaxy S24 Plus: दो धुरंधरों में कौन सा खरीदेंगे आप?

Updated on 25-Jan-2024
HIGHLIGHTS

OnePlus 12 स्मार्टफोन में एक 6.82-इंच की 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है।

Samsung Galaxy S24 Plus में आपको AI क्षमताएँ देखने को मिलने वाली हैं।

OnePlus 12 स्मार्टफोन को 64MP के Periscope Telephoto Camera के साथ लॉन्च किया गया है।

OnePlus की ओर से आखिरकार अपने OnePlus 12 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है, यह फोन OnePlus 11 की ही पीढ़ी का नया स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन के साथ ही कंपनी ने अपने OnePlus 12R को भी पेश किया है। दोनों ही स्मार्टफोन्स को नए नए अपग्रेड के साथ पेश किया गया है। हम जानते है कि इन नए अपग्रेडस के साथ नए फोन OnePlus 11 स्मार्टफोन से बेहतर हैं, हालांकि क्या यह बाजार में मौजूद अन्य ऑप्शन से भी बेहतर हैं? असल में Samsung Galaxy S24 Plus बाजार में पहले से ही मौजूद हैं। इस फोन को भी अभी हाल ही में AI क्षमताओं के साथ लॉन्च किया गया है।

आज मैं इन दोनों ही फ्लैग्शिप स्मार्टफोन्स के बीच तुलना करके आपको बताने वाला हूँ कि आखिर आपको अपने लिए किस फोन का चुनाव करना चाहिए।

OnePlus 12 VS Samsung Galaxy S24 Plus: कैसी है दोनों ही फोन्स की डिस्प्ले

OnePlus 12 स्मार्टफोन में एक 6.82-इंच की 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जो 10bit कलर के अलावा 120Hz रिफ्रेश रेट पर चलती है। इसके अलावा फोन में Dolby Vision भी मौजूद है। दिलचस्प बात यह है कि आपको इस डिस्प्ले पर 4500 Nits की पीक ब्राइट्निस मिल रही है। इसके अलावा डिस्प्ले गोरिला ग्लास victus 2 से सुरक्षित की गई है।

यह भी पढ़ें: 12GB RAM वाले इस किफायती 5G फोन को मिला हजारों का प्राइस कट, अब मिल रहा इतना सस्ता

इसके अलावा, अगर हम Samsung Galaxy S24 Plus की बात करें तो इस फोन में एक 6.7-इंच की 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर आती है। इस फोन में भी वही गोरिला ग्लास है जो हमने आपको अभी OnePlus 12 में बताया था। इस फोन में ग्राहकों को मात्र 2600 nits की पीक ब्राइट्निस मिलती है। हालांकि यह अच्छी तो है लेकिन OnePlus 12 के मुकाबले बेहद ही कम है।

OnePlus 12 VS Samsung Galaxy S24 Plus: परफॉरमेंस के मामले में दोनों फोन कैसे हैं?

OnePlus के फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलता है, इसके अलावा फोन में 24GB तक की रैम और 1TB की स्टॉरिज सपोर्ट मिलती है। इस प्रोसेसर को 4nm प्रोसेस पर निर्मित किया गया है, इसके अलावा इसमें 3.3GHz की प्राइम क्लॉक स्पीड मिलती है। हालांकि इस प्रोसेसर में 3.2GHz की 5 परफॉरमेंस कोर्स भी हैं। इतना ही नहीं, इसमें 2.3GHz की 2 एफिसीनसी कोर भी हैं। इसके अलावा फोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित है, इतना ही नहीं, इसमें आपको OxygenOS की लेयर मिलती है।

Samsung Galaxy S24 Plus की बात करें तो इस फोन में आपको AI क्षमताएँ मिलती हैं। इसके अलावा यह फोन Exynos 2400 प्रोसेसर मिलता है, फोन में 12GB तक की रैम और 512GB स्टॉरिज मिलती है। इस फोन को एंड्रॉयड 14 पर आधारित OneUI 6.1 की लेयर है।

यह भी पढ़ें: Masked Aadhaar Card: हर किसी को न दें असली ID, लग सकती है लाखों की चपत, इस्तेमाल करें ये खास तरीका

अब अगर आप मुझसे पूछते हैं कि आखिर कौन सा फोन प्रोसेसर और परफॉरमेंस के मामले में सही रहने वाला है। आपको बता देते है कि स्नैपड्रैगन के लेटेस्ट प्रोसेसर को मात देना लगभग नामुमकिन हैं। इसके अलावा Samsung Galaxy S24 Plus में AI क्षमताएँ भी मिलती है। जो इस फोन को ज्यादा बेहतर बना देती हैं। इसका मतलब है कि परफॉरमेंस के हिसाब से मैं आपको Samsung Galaxy S24 Plus के साथ जाने की सलाह देने वाला हूँ।

OnePlus 12 VS Samsung Galaxy S24 Plus: दोनों फोन्स में है दमदार कैमरा?

OnePlus 12 स्मार्टफोन में एक 64MP का periscope telephoto sensor मिलता है, जो 3x Optical Zoom के साथ आता है। इतना ही नहीं, फोन में एक 50Mp का प्राइमेरी कैमरा भी है, OIS support से लैस है। इस फोन में 48MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस भी मिलता है। फोन के फ्रन्ट पर एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।

Samsung Galaxy S24 Plus की बात करें तो इस फोन में भी एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इस फोन में एक 50MP का में कैमरा OIS सपोर्ट के साथ मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 10MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है जो 3x Optical Zoom के साथ आता है। इस फोन में एक 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी है। इतना ही नहीं, फोन में एक 12MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है।

अगर आप कैमरा के आधार पर पूछते हैं तो मैं आपसे कहूँगा कि आप OnePlus 12 के साथ जा सकते हैं। हालांकि, वीडियो के मामले में Samsung Galaxy S24 Plus ज्यादा बेहतर लगा। अब आपको देखना है कि आप कौन से फोन को अपने अगले फोन के लिए चुनते हैं।

यह भी पढ़ें: मात्र 388 रुपए में 3 महीने तक फ्री Disney+ Hotstar, डेटा-कॉलिंग भी अनलिमिटेड, ये रहा सबसे तगड़ा रिचार्ज

OnePlus 12 VS Samsung Galaxy S24 Plus: कैसी है दोनों ही फोन्स की बैटरी

OnePlus 12 में एक 5400mAh की बैटरी है, जो 100W Fast Charging के साथ आती है, इसके अलावा बैटरी में 50W की वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट है। इतना ही नहीं, बैटरी के साथ 10W की रीवर्स वायरलेस चार्जिंग क्षमता है। हालांकि अगर Samsung Galaxy S24 Plus की बात की जाए तो इस फोन में एक 4900mAh की बैटरी 45W की फास्ट चार्जिंग से लैस है, बैटरी में 15W की वायरलेस चार्जिंग क्षमता मिलती है। इतना ही नहीं, बैटरी के साथ 4.5W की रीवर्स वायरलेस चार्जिंग क्षमता भी है।

OnePlus 12 VS Samsung Galaxy S24 Plus: प्राइस और उपलब्धता डिटेल्स

OnePlus 12 को भारत में 64,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है, जबकि भारत में सैमसंग गैलक्सी S24 Plus स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 99,999 रुपये है। हालांकि अगर उपलब्धता की बात करें तो Samsung की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ भी सामने नहीं आया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसकी सेल 31 जनवरी को होने वली है। हालांकि OnePlus 12 को 30 जनवरी को सेल पर लाया जाने वाला है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 Ultra vs Galaxy S23 Ultra vs iPhone 15 Pro Max: कौन है बेस्ट फ्लैगशिप फोन?

आपको कौन सा फोन खरीदना चाहिए?

हम जानते हैं कि मिडल यानि Plus Variant की सेल ज्यादा नहीं होती है। क्योंकि यूजर्स ज्यादा वनीला वैरिएन्ट और टॉप मॉडल को ही खरीदते हैं। इसी कारण मैं अगर अपने लिए फोन चुनता तो मैं OnePlus 12 को खरीदता। हालांकि अगर AI क्षमताओं की बात की जाए तो मैं Samsung Galaxy S24 Plus के साथ न जाकर Samsung Galaxy S24 के साथ जाता। यानि मैं भी इस फोन का वनीला वैरिएन्ट ही खरीदता।

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :