पिछले कुछ सालों में वनप्लस ने ‘फ्लैगशिप किलर’ डिवाइसेज़ पेश करने का रुतबा हासिल किया है जो केवल हाई-एंड स्पेक्स ही ऑफर नहीं करते, बल्कि किफायती कीमत में भी आते हैं। नया लॉन्च हुआ OnePlus 12R इसी के अनुरूप चलता है। OnePlus 11R की तरह 39,999 रुपए की शुरुआती कीमत में यह कई सारे अपग्रेड्स लेकर आया है, जिन्होंने तकनीक के शौकीनों में यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या OnePlus 12 को खरीदने के लिए 25000 रुपए अधिक खर्च करना सही होगा? आज हम इन दोनों डिवाइसेज़ की तुलना करके इसी सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।
वनप्लस के ये दोनों नए स्मार्टफोन्स स्लीक और स्टाइलिश डिजाइन के साथ आते हैं। वनप्लस 12 में स्मूद कर्व्स और राउन्ड कोने दिए गए हैं। दोनों फोन्स अच्छी तरह रखे गए कैमरा कटआउट्स के साथ खूबसूरती को बढ़ाते हैं। हालांकि, वनप्लस 12 थोड़ा भारी और बड़ा है, लेकिन कुल मिलाकर दोनों हैंडसेट्स के साइज़ और वज़न में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। दोनों मॉडल्स में डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 शामिल है।
यह भी पढ़ें: 4 मार्च को भारत में आ रहा 6000mAh बैटरी वाला ये किफायती 5G फोन, 4 साल तक नहीं होगा पुराना
वनप्लस 12 मॉडल 6.82-इंच ProXDR LPTO OLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 3168 x 1440 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। जबकि वनप्लस 12आर में 6.78 इंच की ProXDR LPTO OLED डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 2780 x 1264 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन देती है। दोनों फोन्स 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस, HDR और डॉल्बी विजन को सपोर्ट करते हैं।
वनप्लस ने हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर पर हमेशा ध्यान दिया है और वनप्लस 12 लाइनअप भी कुछ अलग नहीं है। वनप्लस 12 मॉडल स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर और 16GB तक रैम के साथ आता है, दूसरी ओर वनप्लस 12आर परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिप से लैस है जो रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए शानदार परफॉर्मेंस ऑफर करता है।
दोनों हैंडसेट्स Oxygen OS पर काम करते हैं, जहाँ वनप्लस 12 को 4 साल के एंड्रॉइड और 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिल रहे हैं और वनप्लस 12आर को 3 साल के एंड्रॉइड OS अपग्रेड्स और 4 साल के सिक्योरिटी पैच मिल रहे हैं।
इन दोनों फोन्स के बीच सबसे बड़ा अंतर इनके कैमरा सेटअप में है। एक ओर वनप्लस 12 के कैमरा डिपार्टमेंट में 50MP वाइड कैमरा, 64MP 3x पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो कैमरा, 48MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 32MP फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा शामिल है। तो वहीं दूसरी ओर वनप्लस 12आर में 50MP मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2MP मैक्रो लेंस और 16MP सेल्फी कैमरा मिलता है। हालांकि, यह गेमर्स और प्रोडक्टिविटी के लिए स्पेसिफिकेशन्स ऑफर करता है, लेकिन शायद यह फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए उतना अच्छा न रहे। इसलिए अगर फोटोग्राफी आपकी प्राथमिक चिंता है तो हम आपको वनप्लस 12 खरीदने का सुझाव देंगे।
यह भी पढ़ें: Samsung 5G Discount Offer: Samsung के इस फोन पर 25000 रुपये का Mega Offer, लूट लें ये डील
हाई-एंड वनप्लस 12 एक 5400mAh बैटरी पर चलता है। इसी तुलना में वनप्लस 12आर को एक 5500mAh बैटरी दी गई है। दोनों स्मार्टफोन्स फास्ट चार्जर के साथ 100W सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करते हैं। साथ ही वनप्लस 12 में 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है जो वनप्लस 12आर में नहीं मिलता। दोनों डिवाइसेज़ 26 मिनट में फुल चार्ज हो जाते हैं।
निष्कर्ष यह है कि ये दोनों ही डिवाइसेज़ अपने आकर्षक फीचर्स के साथ अलग-अलग यूजर्स की जरूरतों को पूरा करते हैं। वनप्लस 12 मॉडल में 64,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर फ्लैगशिप-लेवल की परफॉर्मेंस, बेहतरीन कैमरा सिस्टम और प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। वहीं दूसरी ओर वनप्लस 12आर एक बजट-फ्रेंडली ऑल्टरनेटिव के तौर पर 39,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर भरोसेमंद परफॉर्मेंस, सॉलिड डिस्प्ले और प्रभावशाली बैटरी लाइफ ऑफर करता है। आखिर में दोनों स्मार्टफोन्स के बीच आपकी चॉइस आपकी विशेष जरूरतों, बजट और पसंद पर निर्भर करती है।