OnePlus 12 भारत में 6 जून को आ रहा नए रंग रूप में, लॉन्च से पहले ही कंपनी ने चली बड़ी चाल?

OnePlus 12 भारत में 6 जून को आ रहा नए रंग रूप में, लॉन्च से पहले ही कंपनी ने चली बड़ी चाल?

ग्लोबल बाजार में OnePlus 12 को कंपनी की ओर से इसी साल जनवरी महीने में पेश किया था। इस फोन को Silky Black और Glowy Emerald कलर ऑप्शन में लाया गया था। हालांकि अब ऐसा सामने आ रहा है कि इस फोन को एक नया कलर ऑप्शन मिलने वाला है। कंपनी ने इसे लेकर कुछ दिन पहले ही एक टीजर भी जारी किया था। भारत में OnePlus 12 को एक नए रंग रूप में पेश करने की पूरी तैयारी है। हालांकि, अब तक इस कलर ऑप्शन के बारे में कोई जानकारी नहीं थी लेकिन अब सामने आ रहा है और कंपनी ने भी इसकी घोषणा कर दी है कि इस फोन को Glacier White Color ऑप्शन में लाया जाने वाला है। इस फोन को अगले हफ्ते ही इंडिया में लॉन्च कर दिया जाने वाला है।

OnePlus 12 के इस कलर वैरिएन्ट के आने से पहले ही OnePlus 11R सस्ता हुआ

यहाँ आपको बता देते है कि अभी OnePlus 12 के इस नए कलर वैरिएन्ट को भारत में आने में लगभग 6 दिन का समय है। फोन को भारत में 6 जून को लॉन्च किया जाने वाला है। इसमें आपको मैट फिनिश के स्थान पर ग्लॉसी फिनिश मिलने वाली है। इस फोन पर आपको एक ग्लेशियर का बेहतरीन अनुभव मिलने वाला है। इसका डिजाइन तो आप जानते हैं कि कैसा है। हालांकि, इस फोन के आने में अभी कुछ समय है, यहाँ एक अन्य खबर भी परवान चढ़ रही है, असल में Amazon.in पर इस समय OnePlus 11R बेहद ही सस्ते में खरीदने के लिए उपलध है।

OnePlus 11R Specifications

SpecificationDetails
Display6.7-inch FHD+ AMOLED, 120Hz refresh rate
Battery5000mAh, 100W fast charging
Fingerprint SensorOn-display
Rear Camera50MP (Primary), 8MP (Ultra-wide), 2MP (Macro)
Front Camera16MP

फोन का 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल आप केवल 27,999 रुपये या इससे भी सस्ता खरीद सकते हैं। फोन को 39,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। अमेजॉन इस समय आपको इस फोन पर बैंक ऑफर, एक्सचेंज ऑफर और अन्य कई बेनेफिट मिल रहे हैं। अगर आप इस फोन को सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो इस समय Amazon.in पर जा सकते हैं।

इस कदम को कंपनी का भी एक अच्छा कदम कहा जा सकता है क्योंकि वह इस फोन के आने से पहले ही अपने OnePlus 11R के ज्यादा से ज्यादा यूनिट्स को सेल करना चाह रही होगी, हालांकि आधिकारिक तौर पर इस बात को लेकर कोई भी जानकारी नहीं है। मैं यह सब टाइमिंग को देखकर ही अंदाजा लगा रहा हूँ। आइए अब जानते है कि OnePlus 12 के इस नए कलर वैरिएन्ट में आपको क्या मिल सकता है।

बैक पैनल के अलावा OnePlus 12 में क्या बदलाव होने वाले हैं?

यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि फोन का बैक पैनल अब आपको Glacier White कलर में मिलने वाला है। यानि कलर ऑप्शन तो चेंज हो रहा है, यह तो जाहीर है। हालांकि इसके अलावा फोन के अन्य स्पेक्स और फीचर बाकी दो मॉडल के जैसे ही होने वाले हैं। फोन में एक 6.82-इंच की QHD+ डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर आती है। यह एक Curved Display है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है।

इतने पर ही इस फोन के स्पेक्स खत्म नहीं होते हैं। फोन में आपको प्रोसेसर की सहायता के लिए 16GB तक की रैम और 512GB स्टॉरिज मिलती है। इस फोन में एक 5400mAh की बैटरी भी मिलती है। बताते चलें कि यह बैटरी 100W की Wired और 50W की Wireless Charging के साथ आती है। OnePlus 12 में आपको एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है। फोन में एक 48MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस भी है। इसके अलावा फोन में एक 64MP का पेरिस्कोप लेंस भी मिलता है।

FeatureOnePlus 12
ColorGlacier White
Display6.82-inch QHD+ Curved Display, 120Hz Refresh Rate
ProcessorSnapdragon 8 Gen 3
RAMUp to 16GB
StorageUp to 512GB
Battery5400mAh
Wired Charging100W
Wireless Charging50W
Main Camera50MP
Ultra-Wide Camera48MP
Periscope Lens64MP

आपके मन में एक सवाल यहाँ जरूर उठ सकता है कि आखिर OnePlus 12 को भारत के बाजार में कौन सा फोन टक्कर दे सकता है। इसी कारण हम OnePlus 12 की तुलना Motorola Edge 50 Pro के साथ करने वाले हैं। बताते चलें कि यह तुलना दोनों ही फोन्स के स्पेक्स के बीच होने वाली है।

Motorola Edge 50 Pro VS OnePlus 12: देखें दोनों के बीच की तुलना

यहाँ हम आपको OnePlus 12 की तुलना Motorola Edge 50 Pro से करने वाले हैं। आपको यहाँ पता चलने वाला है कि आखिर ये दोनों फोन्स एक दूसरे को कैसे टक्कर दे रहे हैं, दोनों में क्या समानता है और दोनों में क्या अंतर है। आइए शुरू करते हैं।

CategoryMotorola Edge 50 ProOnePlus 12
DesignSilicon vegan leather back with metal frame
Display6.7-inch punch-hole OLED display, 1.5k resolution, 144Hz refresh rate6.82-inch AMOLED display, Quad HD+ resolution
Display Features2000 nits peak brightness, HDR10+ support, 100% DCI-P3 color gamut, SGS Eye ProtectionLarge and sharp display, excellent for gaming and content viewing
ProcessorSnapdragon 7 Gen 3Snapdragon 8 Gen 3
SoftwareAndroid 14 based Hello UI
RAM and Storage8GB to 16GB RAM, 256GB to 1TB storage24GB RAM
Performance FeaturesExcellent for gaming, 5G capability, dual SIM support, eSIM capability, and reverse charging
Camera Setup50MP AI main camera, 13MP ultrawide camera, 30x hybrid zoom telephoto lens50MP + 64MP + 48MP camera setup
Selfie Camera50MP32MP, f/2.4 aperture
Camera FeaturesBetter zoom and wide-angle shots
Battery4500mAh
ChargingBase model: 68W fast charging, Top variant: 125W fast charging, 50W wireless charging100W fast charging capability

Motorola Edge 50 Pro VS OnePlus 12: डिस्प्ले में अंतर

Motorola Edge 50 Pro:

  • डिजाइन: सिलिकॉन वेगन लेदर बैक और मेटल फ्रेम के साथ आता है।
  • डिस्प्ले: 6.7-इंच पंच-होल OLED डिस्प्ले, 1.5k रेजोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट।
  • विशेषताएँ: 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस, HDR10+ सपोर्ट, 100% DCI-P3 कलर गामट, SGS Eye Protection।

OnePlus 12:

  • डिस्प्ले: 6.82-इंच AMOLED डिस्प्ले, Quad HD+ रेजोल्यूशन।
  • विशेषताएँ: बड़ी और शार्प डिस्प्ले जो गेमिंग और कंटेंट देखने के लिए उत्कृष्ट है।

Motorola Edge 50 Pro VS OnePlus 12: परफॉर्मेंस में अंतर

Motorola Edge 50 Pro:

  • प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 7 Gen 3।
  • सॉफ्टवेयर: एंड्रॉयड 14 पर आधारित Hello UI।
  • रैम और स्टॉरेज: 8GB से 16GB रैम, 256GB से 1TB स्टॉरिज।

OnePlus 12:

  • प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 8 Gen 3।
  • रैम और स्टॉरेज: 24GB रैम।
  • विशेषताएँ: गेमिंग के लिए उत्कृष्ट, 5G क्षमता, डुअल सिम सपोर्ट, eSIM क्षमता, और रिवर्स चार्जिंग।

Motorola Edge 50 Pro VS OnePlus 12: कैमरा में अंतर

Motorola Edge 50 Pro:

  • कैमरा सेटअप: 50MP AI मेन कैमरा, 13MP अल्ट्रावाइड कैमरा, 30x हाइब्रिड ज़ूम वाला टेलीफोटो लेंस।
  • सेल्फी कैमरा: 50MP।

OnePlus 12:

  • कैमरा सेटअप: 50MP+64MP+48MP कैमरा सेटअप।
  • सेल्फी कैमरा: 32MP, f/2.4 अपर्चर।
  • विशेषताएँ: बेहतर ज़ूम और वाइड ऐंगल शॉट्स।

Motorola Edge 50 Pro VS OnePlus 12: बैटरी में अंतर

Motorola Edge 50 Pro:

  • बैटरी: 4500mAh।
  • चार्जिंग: बेस मॉडल में 68W फास्ट चार्जिंग, टॉप वैरिएन्ट में 125W फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग।

OnePlus 12:

  • बैटरी: 100W फास्ट चार्जिंग क्षमता।
Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo