OnePlus 11R पर मिल रहा धमाका डिस्काउंट, क्या सस्ते में खरीद लेना चाहिए ये मोबाइल फोन?

OnePlus 11R पर मिल रहा धमाका डिस्काउंट, क्या सस्ते में खरीद लेना चाहिए ये मोबाइल फोन?
HIGHLIGHTS

OnePlus 11R स्मार्टफोन इस समय भारी डिस्काउंट पर मिल रहा है।

OnePlus 11R को आप 30000 रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं।

क्या आपको OnePlus 12R के सामने OnePlus 11R को खरीदना चाहिए?

इस समय आप OnePlus 11R स्मार्टफोन को आप Amazon India से खरीद सकते हैं। इस फोन को इस समय ई-कॉमर्स साइट पर 27,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह एक दमदार और बेहतरीन डील कही जा सकती है। हालांकि आपको यह भी बता देते है कि बाजार में पहले से ही OnePlus 12R भी खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसफोन को आप 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं। अब दोनों फोन्स में केवल और केवल 2000 रुपये का अंतर नजर आ रहा है। ऐसे में आपको किस फोन को खरीदना चाहिए, आइए जानते हैं।

OnePlus 11R VS OnePlus 12R: किस फोन को खरीदना चाहिए?

किसी भी स्मार्टफोन को खरीदना और न खरीदना असल मायने में केवल और केवल किसी भी यूजर की जरूरत और बजट पर ही निर्भर करता है। इसके आगे कुछ भी कहना बेकार ही माना जाएगा। हालांकि, कुछ फीचर्स और स्पेक्स के आधार पर किसी भी फोन के चुनाव के निर्णय में बदलाव संभव है। अगर OnePlus 12R की बात की जाए तो इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है, हालांकि OnePlus 11R में ग्राहकों को स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलता है। अब यहाँ साफ तौर पर देखा जा सकता है कि OnePlus 12R में आपको कीयड बेहतर परफॉरमेंस मिल रही है।

OnePlus 11R VS OnePlus 12R: Display के मामले में कौन सा फोन बेहतर


इसके अलावा आपको दोनों ही Mobile Phones में AMOLED डिस्प्ले मिलती है। हालांकि यहाँ भी OnePlus 12R में एक ब्राइट डिस्प्ले मिलती है। इस फोन में व्यूविंग अनुभव भी कमाल का है। हालांकि यह कोई ज्यादा बड़ा अंतर नहीं है लेकिन यह उन यूजर्स के लिए अच्छी बात है जो अपने फोन को डायरेक्ट सनलाइट में इस्तेमाल करते हैं। इतना ही नहीं, नए फोन कें LTPO पैनल मिलता है। इसका मतलब है किस स्क्रीन पर रिफ्रेश रेट बेहतरीन तरीके से ऑपरेट होते हैं।

OnePlus 11R VS OnePlus 12R: बैटरी के आधार पर कौन सा फोन बेहतर है?

बैटरी की पावर कई ग्राहकों के लिए फोन को खरीदने की अंतिम शर्त हो सकती है। इसी कारण आपको बताते चलें कि OnePlus 12R में एक 55000mAh की बैटरी मिलती है, वहीं अगर OnePlus 11R की बात की जाए तो इस फोन में मात्र 5000mAh की बैटरी मिलती है। बैटरी क्षमता में अंतर आप देख चुके हैं लेकिन दोनों ही फोन्स की चार्जिंग क्षमता में कोई अंतर नहीं है। OnePlus के दोनों ही 5G Phones 100W की SuperVOOC चार्जिंग क्षमता से लैस हैं। इससे फोन की बैटरी को लगभग 30-35 मिनट के समय में ही फुल चार्ज किया जा सकता है।

OnePlus 11R VS OnePlus 12R: कैमरा के मामले में किस फोन को अच्छा कहा जा सकता है?

कैमरा की बात करें तो आपको OnePlus 12R में कुछ अंतर जरूर नजर आता है। दोनों ही फोन्स में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस भी मिलता है। दोनों ही फोन्स में एक 2MP का मैक्रो लेंस भी है। अब आप कहेंगे कि कैमरा तो एक जैसे हैं फिर अंतर कैसा?


असल में आपको बताते चलें कि OnePlus 12R फोन में आपको लोलाइट में कुछ ज्यादा बेहतर अनुभव मिलता है। इसके अलावा अगर OnePlus 12R की बात करें तो इस फोन में एंड्रॉयड 18 तक के अपडेट की गारंटी दी गई है। हालांकि OnePlus 11R में यह केवल एंड्रॉयड 16 तक ही सीमित है।

निष्कर्ष

कुलमिलाकर यहाँ यही कहा जा सकता है कि सॉफ्टवेयर अपडेट की दृष्टि से, परफॉरमेंस को देखते हुए और कैमरा और डिस्प्ले आदि की जांच के बाद ऐसा कहा जा सकता है कि OnePlus 12R एक दमदार फोन है। जो आपको इस समय केवल 2000 रुपये महंगा मिल रहा है। इसके अलावा अगर आप OnePlus 11R को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे भी खरीद सकते हैं, जो इस समय Amazon India पर सस्ते में मिल रहा है। हालांकि मेरी राय में आपको OnePlus 12R को ही खरीदना चाहिए।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo