40 हजार की कीमत वाला OnePlus 11R अब मिल रहा इतना सस्ता, जुट गई खरीदने वालों की भीड़

40 हजार की कीमत वाला OnePlus 11R अब मिल रहा इतना सस्ता, जुट गई खरीदने वालों की भीड़
HIGHLIGHTS

OnePlus 11R के बेस मॉडल को 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

कुछ समय से फोन अमेजॉन पर 29,999 रुपये में सेल किया जा रहा था।

हालांकि, OnePlus 11R अब आपको बेहद ही कम कीमत में मिल रहा है।

अगर आप एक प्रीमियम फोन को कम कीमत में खरीदने के लिए किसी समय का इंतज़ार कर रहे हैं तो आपको इस समय OnePlus 11R को खरीद लेना चाहिए, क्योंकि 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत में आने वाला ये फोन अब 12000 रुपये के डिस्काउंट पर मिल रहा है। फोन को इस समय Amazon India पर केवल 27,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। अगर आप इस फोन को इस समय खरीदना चाहते हैं तो आपको यह बेहतरीन डिस्काउंट पर मिलेगा। फोन का 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल बेहद ही कम दाम में खरीदने के लिए उपलब्ध है। आइए अब फोन के असल प्राइस को जानते हैं और इसपर मिलने वाले डिस्काउंट आदि को भी बारीकी से समझते हैं।

Amazon.in पर सस्ते में मिल रहा OnePlus 11R

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि OnePlus 11R के बेस मॉडल को 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। हालांकि कुछ समय से Amazon India पर यह फोन 29,999 रुपये की कीमत में मिल रहा था। हालांकि, अब फोन पर आपको फोन 2000 रुपये के डिस्काउंट पर मिल रहा है। इस फोन को इस समय आप बेहद ही कम कीमत में 27,999 रुपये में खरीद सकते हैं। यानि अगर लॉन्च प्राइस को देखते हैं तो फोन पर आपको 12000 रुपये के डिस्काउंट दिया जा रहा है। हालांकि, फोन पर आपको Canara Bank Credit Cards पर अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहे हैं। अगर आप इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 500 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलने वाला है।

OnePlus 11R Specifications

SpecificationDetails
Display6.7-इंच FHD+ AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट
Battery5000mAh, 100W फास्ट चार्जिंग
Fingerprint Sensorडिस्प्ले पर
Rear Camera50MP (Primary), 8MP (Ultra-wide), 2MP (Macro)
Front Camera16MP

OnePlus 11R के स्पेक्स और फीचर

OnePlus 11R की बात करें तो इस फोन में एक 6.7-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर आती है। इसके अलावा फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 100W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। फोन में आपको डिस्प्ले पर ही फिंगरप्रिन्ट सेन्सर मिलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन मंम 50MP का Primary Camera, एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एक 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है। फोन के फ्रन्ट पर एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।

OnePlus 11R के टॉप ऑल्टरनेटिव्स

यहाँ हम आपको चॉइस भी दे रहा है, अगर आप OnePlus 11R को इस कीमत में भी नहीं खरीदना चाहते हैं तो आपके पास अन्य कई चॉइस हैं जिनमें से आप अपने लिए एक बेस्ट फोन इसी कीमत के आसपास खरीद सकते हैं। हालांकि कुछ फोन्स की कीमत कुछ ज्यादा भी हो सकती है, लेकिन यहाँ दिखाए गए सभी स्मार्टफोन OnePlus 11R के प्रतिद्वंदी कहे जा सकते हैं।

  1. Samsung Galaxy S21 FE

प्रोसेसर: Exynos 2100 / Snapdragon 888
कैमरा: 12MP+12MP+8MP ट्रिपल कैमरा सेटअप
बैटरी: 4500mAh
डिस्प्ले: 6.4-इंच FHD+ AMOLED 120Hz रिफ्रेश रेट

  1. iQOO 9T

प्रोसेसर: Snapdragon 8+ Gen 1
कैमरा: 50MP+13MP+12MP ट्रिपल कैमरा सेटअप
बैटरी: 4700mAh, 120W फास्ट चार्जिंग
डिस्प्ले: 6.78-इंच FHD+ AMOLED 120Hz रिफ्रेश रेट

  1. Realme GT 2 Pro

प्रोसेसर: Snapdragon 8 Gen 1
कैमरा: 50MP+50MP+3MP ट्रिपल कैमरा सेटअप
बैटरी: 5000mAh, 65W फास्ट चार्जिंग
डिस्प्ले: 6.7-इंच 2K AMOLED 120Hz रिफ्रेश रेट

  1. Xiaomi 12 Pro

प्रोसेसर: Snapdragon 8 Gen 1
कैमरा: 50MP+50MP+50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप
बैटरी: 4600mAh, 120W फास्ट चार्जिंग
डिस्प्ले: 6.73-इंच 2K AMOLED 120Hz रिफ्रेश रेट

  1. OnePlus 10 Pro

प्रोसेसर: Snapdragon 8 Gen 1
कैमरा: 48MP+50MP+8MP ट्रिपल कैमरा सेटअप
बैटरी: 5000mAh, 80W फास्ट चार्जिंग
डिस्प्ले: 6.7-इंच QHD+ AMOLED 120Hz रिफ्रेश रेट

  1. Google Pixel 6

प्रोसेसर: Google Tensor
कैमरा: 50MP+12MP ड्यूल कैमरा सेटअप
बैटरी: 4600mAh
डिस्प्ले: 6.4-इंच FHD+ AMOLED 90Hz रिफ्रेश रेट

  1. Vivo X70 Pro+

प्रोसेसर: Snapdragon 888+
कैमरा: 50MP+48MP+12MP+8MP क्वाड कैमरा सेटअप
बैटरी: 4500mAh, 55W फास्ट चार्जिंग
डिस्प्ले: 6.78-इंच QHD+ AMOLED 120Hz रिफ्रेश रेट

ModelProcessorCameraBatteryDisplay
Samsung Galaxy S21 FEExynos 2100 / Snapdragon 88812MP+12MP+8MP ट्रिपल कैमरा सेटअप4500mAh6.4-इंच FHD+ AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट
iQOO 9TSnapdragon 8+ Gen 150MP+13MP+12MP ट्रिपल कैमरा सेटअप4700mAh, 120W फास्ट चार्जिंग6.78-इंच FHD+ AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट
Realme GT 2 ProSnapdragon 8 Gen 150MP+50MP+3MP ट्रिपल कैमरा सेटअप5000mAh, 65W फास्ट चार्जिंग6.7-इंच 2K AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट
Xiaomi 12 ProSnapdragon 8 Gen 150MP+50MP+50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप4600mAh, 120W फास्ट चार्जिंग6.73-इंच 2K AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट
OnePlus 10 ProSnapdragon 8 Gen 148MP+50MP+8MP ट्रिपल कैमरा सेटअप5000mAh, 80W फास्ट चार्जिंग6.7-इंच QHD+ AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट
Google Pixel 6Google Tensor50MP+12MP ड्यूल कैमरा सेटअप4600mAh6.4-इंच FHD+ AMOLED, 90Hz रिफ्रेश रेट
Vivo X70 Pro+Snapdragon 888+50MP+48MP+12MP+8MP क्वाड कैमरा सेटअप4500mAh, 55W फास्ट चार्जिंग6.78-इंच QHD+ AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट
Oppo Reno 8 ProMediaTek Dimensity 8100-Max50MP+8MP+2MP ट्रिपल कैमरा सेटअप4500mAh, 80W फास्ट चार्जिंग6.7-इंच FHD+ AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट
Motorola Edge 30 UltraSnapdragon 8+ Gen 1200MP+50MP+12MP ट्रिपल कैमरा सेटअप4610mAh, 125W फास्ट चार्जिंग6.67-इंच FHD+ OLED, 144Hz रिफ्रेश रेट
Asus ROG Phone 6Snapdragon 8+ Gen 150MP+13MP+5MP ट्रिपल कैमरा सेटअप6000mAh, 65W फास्ट चार्जिंग6.78-इंच FHD+ AMOLED, 165Hz रिफ्रेश रेट
  1. Oppo Reno 8 Pro

प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 8100-Max
कैमरा: 50MP+8MP+2MP ट्रिपल कैमरा सेटअप
बैटरी: 4500mAh, 80W फास्ट चार्जिंग
डिस्प्ले: 6.7-इंच FHD+ AMOLED 120Hz रिफ्रेश रेट

  1. Motorola Edge 30 Ultra

प्रोसेसर: Snapdragon 8+ Gen 1
कैमरा: 200MP+50MP+12MP ट्रिपल कैमरा सेटअप
बैटरी: 4610mAh, 125W फास्ट चार्जिंग
डिस्प्ले: 6.67-इंच FHD+ OLED 144Hz रिफ्रेश रेट

  1. Asus ROG Phone 6

प्रोसेसर: Snapdragon 8+ Gen 1
कैमरा: 50MP+13MP+5MP ट्रिपल कैमरा सेटअप
बैटरी: 6000mAh, 65W फास्ट चार्जिंग
डिस्प्ले: 6.78-इंच FHD+ AMOLED 165Hz रिफ्रेश रेट

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo