45000 रुपये की कीमत वाला OnePlus Phone घर ले जाएँ 25000 रुपये में? देखें डील

45000 रुपये की कीमत वाला OnePlus Phone घर ले जाएँ 25000 रुपये में? देखें डील
HIGHLIGHTS

OnePlus 11R को अभी तक 39999 रुपये की शुरुआती कीमत में सेल किया जा रहा था।

हालांकि अब फोन की कीमत में 10000 रुपये की भारी गिरावट आई है।

अगर आप OnePlus 11R को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको 2000 रुपये का बैंक ऑफर भी मिलेगा।

अगर आप एक नए फोन को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको इस समय OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन को खरीद लेना चाहिए, ऐसा मैं इसलिए भी कह रहा हूँ क्यों कि इस समय Amazon India पर यह फोन बेहद ही सस्ते दाम में मिल रहा है। असल में फोन की कीमत में लगभग 25% की गिरावट दर्ज की गई है।

अब OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन के नया दाम 29,999 रुपये से शुरू होता है। हालांकि यह कीमत 39,999 रुपये से गिरकर इतनी हुई है। यह प्राइस सभी कलर वैरिएन्ट का कम हुआ है। इसमें Solar Red वैरिएन्ट भी शामिल है, जिसकी कीमत 45,000 रुपये OnePlus Website पर है। यहाँ हम देख रहे है कि फोन की कीमत कम जरूर हुई है, हालांकि क्या आपको इस प्राइस में ये फोन खरीदना लेना चाहिए, या इसके अलावा आपको एक नए फोन को खरीदना चाहिए। यहाँ आप OnePlus 11R के टॉप 5 प्रतिद्वंदी देखकर तय कर सकते हैं। आइए अब जानते है कि आखिर आपको Amazon India पर यह डील कैसे मिल रही है।

Amazon India पर मिलेगी ये धमाका डील

यहाँ आपको बात देते है कि आपको OnePlus 11R 5G पर Amazon India पर इस समय 25% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। हालांकि फोन को खरीदने के लिए आपके पास की बैंक ऑफर और डिस्काउंट भी हैं। इस समय आप फोन को Exchange में भी खरीद सकते हैं, ऐसा करने पर आपको 28,000 रुपये तक की बचत हो सकती है। इतना ही नहीं, आप OnePlus के इस फोन को No Cost EMI पर भी खरीद सकते हैं। हालांकि यह आपको केवल और Amazon Pay Credit Card पर ही मिल रहा है।

ऐसे मां आपको फोन को केवल और केवल 27,999 रुपये की कीमत में Amazon Credit Card से खरीद सकते हैं। इसके अलावा आपको Canara Bank की ओर से भी बढ़िया डिस्काउंट दिया जा रहा है। आपको पर फोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट Canara Bank Cards पर मिल रहा है। अगर आप Credit Card का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 500 रुपये की अतिरिक्त बचत होने वाली है। इतना ही नहीं, Amazon की ओर से सभी बैंक कार्ड्स पर ग्राहकों को 2000 रुपये का ऑफ भी दिया जा रहा है।

आइए अब जानते है कि आखिर OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन में आपको कैसे स्पेक्स और फीचर मिल रहे हैं।

OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन में आपको एक 6.7-इंच की डिस्प्ले मिलती है, फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी भी है, जो 100W की SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग से लैस है। फोन में एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 50MP का Sony IMX890 सेन्सर मिलता है यह कैमरा OIS के साथ आता है। इसके अलावा फ्रन्ट पर फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है।

आइए अब जानते है कि आखिर OnePlus 11R को कौन से फोन्स टक्कर दे रहे हैं। OnePlus 11R 5G को कम कीमत में खरीदने से पहले आपको इन फोन्स पर एक नजर डाल लेना भी जरूरी है। आइए जानते हैं OnePlus 11R 5G के इन टॉप 5 प्रतिद्वंदीयों के बारे में…!

OnePlus 11R 5G को टक्कर देने वाले टॉप 5 स्मार्टफोन

अगर आप OnePlus 11R 5G को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको यहाँ इन फोन्स पर भी एक नजर डाल लेना चाहिए। आइए इन फोन्स के कुछ टॉप फीचरस के बारे में जानते हैं।

Samsung Galaxy S21 FE:

प्रोसेसर: Exynos 2100 / Snapdragon 888
डिस्प्ले: 6.4 इंच AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट
कैमरा: ट्रिपल कैमरा सेटअप (12MP + 12MP + 8MP)
बैटरी: 4500mAh, 25W फास्ट चार्जिंग

Google Pixel 6:

प्रोसेसर: Google Tensor चिप
डिस्प्ले: 6.4 इंच AMOLED, 90Hz रिफ्रेश रेट
कैमरा: डुअल कैमरा सेटअप (50MP + 12MP)
बैटरी: 4614mAh, 30W फास्ट चार्जिंग

Xiaomi Mi 11X Pro:

प्रोसेसर: Snapdragon 888
डिस्प्ले: 6.67 इंच AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट
कैमरा: ट्रिपल कैमरा सेटअप (108MP + 8MP + 5MP)
बैटरी: 4520mAh, 33W फास्ट चार्जिंग

Realme GT 2 Pro:

प्रोसेसर: Snapdragon 8 Gen 1
डिस्प्ले: 6.7 इंच AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट
कैमरा: ट्रिपल कैमरा सेटअप (50MP + 50MP + 2MP माइक्रोस्कोप)
बैटरी: 5000mAh, 65W फास्ट चार्जिंग

iQOO 9 Pro:

प्रोसेसर: Snapdragon 8 Gen 1
डिस्प्ले: 6.78 इंच AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट
कैमरा: ट्रिपल कैमरा सेटअप (50MP + 16MP + 50MP)
बैटरी: 4700mAh, 120W फास्ट चार्जिंग

ये स्मार्टफोन OnePlus 11R के प्रतिस्पर्धी हैं और हर फोन अपने-अपने यूनीक फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के लिए जाने जाते हैं। अगर आप किसी भी कारण से OnePlus 11R 5G को खरीदना नहीं चाहते हैं तो आप ऊपर दिए गए इन फोन्स में से अपने लिए एक फोन को चुन सकते हैं।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo