OnePlus 12 के साथ OnePlus 11 की तुलना, देखें कौन सा फोन रहेगा दमदार

OnePlus 12 के साथ OnePlus 11 की तुलना, देखें कौन सा फोन रहेगा दमदार
HIGHLIGHTS

OnePlus 12 को चीन के बाजार में लॉन्च कर दिया गया है।

भारत में OnePlus 12 को जनवरी में लॉन्च किया जा सकता है।

यहाँ आप OnePlus 11 के साथ OnePlus 12 की तुलना देख सकते हैं।

OnePlus 11 में कई अपडेट करके OnePlus 12 को लॉन्च कर दिया गया है। ऐसा भी कह सकते है कि OnePlus 11 के मुकाबले कई बड़े अपग्रेड के साथ OnePlus 12 को लॉन्च किया गया है। कैमरा में बदलाव देखे जा सकते हैं, इसके अलावा डिस्प्ले में भी बड़े बदलाव नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, OnePlus 12 में एक बड़ी बैटरी भी दी गई है। इसके अलावा वायरलेस चार्जिंग भी इस फोन में है।

ऐसा भी कह सकते है कि OnePlus 11 के मुकाबले OnePlus 12 कुछ अच्छे अपडेट पर लॉन्च हुआ है। यानि इसे एक हाइयर मॉडल भी कह सकते हैं। हालांकि अभी तक इंडिया में फोन लॉन्च नहीं हुआ है तो अभी के लिए इसे लेकर ज्यादा कुछ कहना सही नहीं होने वाला है। ऐसा कहा जा रहा है कि OnePlus 12 को इंडिया में 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। अब देखने होगा कि इस फोन को किस कीमत में और कैसे बदलाव के साथ इंडिया में लॉन्च किया जाता है।

यह भी पढ़ें: इंतज़ार खत्म! OnePlus 12 ने धमाकेदार अपग्रेड्स के साथ मारी एंट्री, ये खास फीचर्स होश उड़ा देंगे!


ऐसा माना जा रहा है कि OnePlus की ओर से OnePlus 12 को इंडिया में जनवरी में लॉन्च किया जाने वाला है। ऐसी भी जानकारी है कि इसी समय के आसपास Samsung Galaxy S24 Series को भी लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि इसे San Francisco में 17 जनवरी को लॉन्च किया जा सकता है। अब ऐसे में इन दोनों ही फोन्स के बीच भी बड़ी टक्कर होने वाली है।

हालांकि अभी इन दोनों ही फोन्स के इंडिया में लॉन्च के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। ऐसे में हम आज OnePlus 11 स्मार्टफोन के साथ अभी अभी लॉन्च हुए OnePlus 12 की तुलना करने वाले हैं और जानने वाले है कि आखिर इन दोनों ही फोन्स के बीच कौन सा फोन इस समय बेस्ट है।

OnePlus 11 VS OnePlus 12 Design और Built

OnePlus 12 के डिजाइन को देखकर ऐसा ही लग रहा है कि OnePlus 11 के डिजाइन स्टाइल को ही आगे बढ़ा दिया गया है। हालांकि सबसे बड़े बदलाव के तौर पर अलर्ट स्लाइडर को देखा जा सकता है। OnePlus 12 को ग्रीन, व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में चीन में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा OnePlus 12 स्मार्टफोन में IP65 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट रेटिंग भी मिलती है। हालांकि OnePlus 11 में IP64 रेटिंग ही दी गई है। साफ है कि OnePlus 12 को बड़े बदलाव के साथ लॉन्च किया गया है।

यह भी पढ़ें: BSNL का धमाका प्लान, 1 साल की वैलिडीटी के साथ डेली 2GB डेटा और ये खास बेनेफिट, गदर है ये रिचार्ज

OnePlus 11 VS OnePlus 12 Display

OnePlus 12 की बात करें तो इस फोन में एक 6.82-इंच की 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है। फोन में Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन भी मिलता है। इसके अलावा फोन में रेनवाटर टच तकनीकी मिलती है, इसके माध्यम से आपको रेन के पानी में भी डिस्प्ले के साथ बेहतरीन और स्मूद रेस्पॉन्स मिलता है। OnePlus 11 में इसके अलावा एक चोटी 6.7-इंच की 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन पर आती है।


OnePlus 11 VS OnePlus 12 Processor

OnePlus 12 स्मार्टफोन में कुअलकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, हालांकि OnePlus 11 स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया था। दोनों ही स्मार्टफोन अपने अपने समय के सबसे तोडू प्रोसेसर से लैस हैं। यानि अपने अपने समय में दोनों ही स्मार्टफोन्स गजब की परफॉरमेंस के साथ लॉन्च हुए।

OnePlus 11 VS OnePlus 12 RAM and STORAGE

OnePlus 12 स्मार्टफोन में 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मिलती है, इसके अलावा OnePlus 12 स्मार्टफोन में एक 16GB रैम और 512GB स्टॉरिज वाला मॉडल भी है। इतना ही नहीं, फोन में एक 16GB रैम और 1TB स्टॉरिज वाला मॉडल भी है। OnePlus 11 स्मार्टफोन में आपको 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल मिलने वाला है, इसके अलावा फोन में एक 16GB रैम और 256GB स्टॉरिज वाला मॉडल भी है।

OnePlus 11 VS OnePlus 12 Camera

OnePlus 12 स्मार्टफोन में एक Triple Camera सेटअप मिलता है, इस फोन में एक 50MP का में SONY LYT-808 सेन्सर मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 48MP का SONY IMX581 सेन्सर मिलता है, यह एक अल्ट्रावाइड लेंस है। इतना ही नहीं, इस फोन एक 64MP का OmniVision OV64B सेन्सर मिलता है। यह एक 3x Periscope telephoto lens है। इस फोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।


यह भी पढ़ें: Vivo S18 Series: इस दिन आ रहे Vivo के चमचमाते तीन नए फोन, कुछ ऐसा होगा Look, जानें सबकुछ…

इसके अलावा अगर OnePlus 11 की बात करें तो इस फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेन्सर ही मिलता है। OnePlus 11 में एक 50MP का Sony IMX890 मेन कैमरा मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 48MP का अन्य सेन्सर मिलता है। इतना ही नहीं, फोन में एक 32MP का टेलीफोटो RGBW कैमरा भी है। फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।

OnePlus 11 VS OnePlus 11 Battery Details

OnePlus 12 स्मार्टफोन में एक 100W की फास्ट वायर्ड और 50W की वायरलेस चार्जिंग क्षमता मिलती है। इस क्षमता के साथ आपको एक 5400mAh की बैटरी भी दी जा रही है। हालांकि इसके स्थान पर OnePlus 11 में एक चोटी 5000mAh की बैटरी ही मिलती है। यह बैटरी 100W की वायर्ड चार्जिंग के साथ आती है।

यह भी पढ़ें: मात्र 6,699 रुपए में Tecno Spark Go 2024 भारत में हुआ लॉन्च, इस दिन शुरू होगी सेल, देखें फीचर्स और कीमत

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo