OnePlus 11 vs OnePlus 11R: देखें टॉप 5 फीचर्स जो बनाते हैं इन फोंस को सबसे खास

Updated on 08-Feb-2023
HIGHLIGHTS

OnePlus 11 हाई-एंड स्पेक्स और नए फीचर्स के साथ आता है

OnePlus 11R वही फोन है जिसे चीन में OnePlus Ace 2 के नाम से लॉन्च किया गया था

चलिए जानते हैं OnePlus 11 और OnePlus 11R के बीच अंतर

OnePlus ने आखिरकार OnePlus 11 सीरीज़ लॉन्च कर दी है जिसमें OnePlus 11 और अधिक किफायती फोन OnePlus 11R शामिल हैं। वनप्लस 11 हाई-एंड स्पेक्स और नए फीचर्स के साथ आता है। OnePlus 11R वही फोन है जिसे चीन में OnePlus Ace 2 के नाम से लॉन्च किया गया था। 

चलिए जानते हैं दोनों फोंस के बीच कितना अंतर है:

ONEPLUS 11 VS ONEPLUS 11R: Design

OnePlus 11 और OnePlus 11R का डिज़ाइन एक जैसा है। दोनों फोन के पिछले हिस्से पर सैंडस्टोन बैक फिनिश है। इनमें पंच-होल कटआउट और ट्रिपल कैमरा सेटअप है। फोन में पीछे की तरफ एल्यूमीनियम फ्रेम से जुड़ा एक गोलाकार कैमरा आइलैंड है। इस सीरीज के साथ अलर्ट स्लाइडर वापस आ गया है। फोंस को दो रंगों में लॉन्च किया गया है। OnePlus 11 को ब्लैक और ग्रीन में लॉन्च किया गया है और OnePlus 11R को ब्लैक और ग्लेशियर ब्लू में लॉन्च किया गया है।

दोनों फोन के बीच एक अंतर यह है कि OnePlus 11 में टॉप बाएं कोने पर एक सेल्फी कैमरा है और OnePlus 11R में सेंटर में फ्रंट कैमरा है।

यह भी पढ़ें: भारत में इस कीमत में आएगी Vivo V27 series, देखें कब होगा लॉन्च

ONEPLUS 11 VS ONEPLUS 11R: PERFORMANCE

OnePlus 11 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसे तीन स्टोरेज विकल्पों के साथ जोड़ा गया है। फोन 12GB/256GB, 16GB/256GB और 16GB/512GB वेरिएंट में आया है। डिवाइस Android 13OS पर चलता है और 100 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी के साथ आता है।

OnePlus 11R क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट से लैस है जिसे 256GB 12GB, 256GB 16GB और 512GB 16GB स्टोरेज विकल्पों के साथ जोड़ा गया है। यह नए Android 13OS पर चलता है और 100 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ समान 5000mAh की बैटरी ऑफर करता है।

ONEPLUS 11 VS ONEPLUS 11R: DISPLAY

OnePlus 11 1440 x 3216 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.7-इंच कर्व्ड LTPO3 AMOLED डिस्प्ले से लैस है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले डॉल्बी विजन को भी सपोर्ट करता है। 

OnePlus 11R में 1240 x 2772 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.7 इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलती है। डिस्प्ले एचडीआर 10+, 1बी कलर्स और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें: वेलेंटाइन डे के लिए चाहिए बढ़िया तोहफा तो iPhone 13 Mini क्यों नहीं? Amazon दे रहा है भारी डिस्काउंट

ONEPLUS 11 VS ONEPLUS 11R: CAMERA

OnePlus 11 में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, ऑप्टिकल जूम के लिए 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और वाइड-एंगल शॉट्स के लिए 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस है। इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। 

OnePlus 11R में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और इसके साथ ही 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और क्लोज-अप शॉट्स के लिए 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। इस डिवाइस में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर भी है।

ONEPLUS 11 VS ONEPLUS 11R: PRICE AND AVAILABILITY

OnePlus 11 के 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 56999 रुपये और 16GB/256GB वेरिएंट की कीमत 61,999 रुपये है।

OnePlus 11R के 8/128GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये और 16/256GB वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है।

जहां तक ​​ऑफर्स की बात है, तो आप ₹6000 के एक्सचेंज और ₹99 के स्क्रीन प्रोटेक्शन प्लान का लाभ उठा सकते हैं। यूजर्स को 11,200 रुपये के जियो बेनिफिट्स के साथ-साथ 6 महीने के लिए 100 जीबी गूगल वन और स्पॉटिफाई प्रीमियम भी मिलेगा। प्री-ऑर्डर रात 9 बजे से शुरू होंगे और डिवाइस की सेल 14 फरवरी से शुरू होगी।

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :