Nothing Phone 3 VS Nothing Phone 2: संभावित कीमत, फीचर और अन्य सभी डिटेल्स की तुलना

Nothing Phone 3 VS Nothing Phone 2: संभावित कीमत, फीचर और अन्य सभी डिटेल्स की तुलना
HIGHLIGHTS

Nothing Phone 3 स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर और 8GB रैम मिलने वाली है, इसमें आपको 256GB तक स्टॉरिज मिलती है।

Nothing Phone 3 में एक 64MP का प्राइमेरी कैमरा और एक 50MP का टेलीफोटो लेंस मिल सकता है।

Nothing Phone 3 फोन में एक बड़ी 5000mAh की बैटरी मिलने वाली है, जो 100W की फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी।

Nothing Phone 2 स्मार्टफोन को Nothing Phone 1 में बड़े अपग्रेड के साथ लॉन्च किया गया था। हालांकि, अब कंपनी अपने Nothing Phone 3 को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है। ऐसा माना जा रहा है कि ग्लोबल बाजार में फोन को कई अपग्रेड्स के साथ लॉन्च किया जाने वाला है। हालांकि, ऐसा भी कयास लगाया जा रहा है कि Nothing Phone 3 सीरीज में दो फोन्स को लॉन्च किया जा सकता है। यह खबर अभी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है।

अगर रुमर्स सच होते हैं तो Nothing Phone 3 फोन एक फ्लैगशिप किलर होने वाला है। इसके अलावा Nothing Phone 3 Pro स्मार्टफोन कंपनी की ओर से इस सीरीज में पेश किया जाने वाला टॉप-एंड मॉडल होने वाला है। आइए जानते है कि Nothing Phone 3 aur नथिंग फोन 2 में क्या अंतर हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Airtel के एक साल की वैलिडीटी वाले तोडू रिचार्ज प्लान, 2024 में खरीदे तो 2025 तक की टेंशन खत्म, आज ही खरीद लें सस्ते में

Display में अंतर

Nothing Phone 3 ओ लेकर ऐसा माना जा रहा है कि फोन में एक 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। फोन में आपको गोरिला ग्लास 5 की सुरक्षा भी मिलने वाली है, फोन में HDR10+ का भी सपोर्ट मिलने वाला है। इसकी तुलना में Nothing Phone 2 में एक 6.7-इंच की 120Hz रिफ्रेश रेट वाली LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो गोरिला ग्लास की सुरक्षा से लैस है।

परफॉरमेंस में अंतर

Nothing Phone 3 स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलने वाला है जबकि Nothing Phone 2 में आपको क्वलकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा Nothing Phone 3 स्मार्टफोन में 8GB की रैम के साथ 8GB की वर्चुअल रैम और 256GB तक की स्टॉरिज मिलती है।

कैमरा के बीच अंतर

Nothing Phone 3 स्मार्टफोन में एक 64MP का प्राइमेरी कैमरा हो सकता है, इसके अलावा फोन में एक 50MP का टेलीफोटो लेंस भी मिल सकता है। फोन में एक 32MP का अल्ट्रावाइड सेन्सर भी मिल रहा है। हालांकि, इसके अलावा Nothing Phone 2 में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है, फोन में आपको एक 50MP का अल्ट्रावाइड सेन्सर मिलता है। इसके अलावा दोनों ही फोन्स में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा है।

दोनों फोन्स के बैटरी की तुलना

Nothing Phone 3 स्मार्टफोन में एक बड़ी 5000mAh की बैटरी हो सकती है, यह 100W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। इतना ही नहीं Nothing Phone 2 में आपको एक 4700mAh की बैटरी मिलती है जो 45W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसके अलावा, Nothing Phone 3 में 50W की Wireless Charging क्षमता भी मिलने वाली है।

Nothing Phone 3 VS Nothing Phone 2 प्राइस की तुलना

Nothing Phone 3 स्मार्टफोन को Nothing Phone 2 के मुकाबले बड़े प्राइस हाइक के साथ लॉन्च किया जा सकता है। आपको बताते चलें कि nothing Phone 2 स्मार्टफोन को इस समय ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 37,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 पर फाडू डिस्काउंट, ये सैमसंग फोन भी मिल रहे बेहद सस्ते, चेक करें डिस्काउंट और ऑफर

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo