नथिंग ने अपने पहले किफायती स्मार्टफोन Nothing Phone 2a को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। लंदन की इस कम्पनी ने इस डिवाइस के साथ भी अपने सिग्नेचर ट्रांसपेरेंट डिजाइन को बरकरार रखा है। हालांकि, पिछले स्मार्टफोन्स Nothing Phone 1 और Phone 2 की तुलना में इस नए फोन के डिजाइन में थोड़ा बदलाव देखा गया है। केवल डिजाइन ही नहीं, बल्कि यह फोन कुछ बढ़िया फीचर्स भी लेकर आया है। इस आर्टिकल में हम नथिंग के लेटेस्ट स्मार्टफोन को इसके प्रतिस्पर्धी Realme 12 Pro से कंपेयर कर रहे हैं। तो चलिए शुरू करते हैं!
हम सभी जानते हैं कि नथिंग हमेशा से ही अपने स्मार्टफोन्स के डिजाइन के साथ क्रिएटिव और यूनिक रहा है। हालांकि, रियलमि 12 प्रो में भी काफी हद तक डिजाइन पर फोकस किया गया है। चलिए सबसे पहले बात करते हैं नथिंग फोन 2ए की। हमेशा की तरह यह दो रंगों; ब्लैक और व्हाइट में आता है। ब्लैक वेरिएन्ट ट्रांसपेरेंट बैक के साथ सिग्नेचर क्लीन नथिंग डिजाइन को दिखाता है। ड्यूल कैमरों को बीच में रखा गया है जिन्हें देखकर ऐसा लगता है जैसे कि दो आँखें बाहर आ रही हों। ग्लिफ इंटरफ़ेस की लाइट्स फिर से वापस आ गई हैं जो नोटिफिकेशन्स और कॉल्स का संकेत देती हैं। मेज़रमेंट्स की बात करें तो इस फोन का वज़न 190 ग्राम है और यह 8.6mm मोटा है। इसके अलावा इस हैंडसेट को धूल और पानी से बचाव के लिए IP54 रेटिंग भी दी गई है।
दूसरी ओर रियलमी का फोन तीन कलर ऑप्शन्स – सबमरीन ब्लू, एक्सप्लोरर रेड और नेविगेटर बीज में आता है। इस फोन की एक बड़ी खासियत यह है कि रियलमी ने इसके डिजाइन के लिए लग्ज़री वॉच मेकर Ollivier Savéo के साथ सहयोग किया था। इसमें एक प्रीमियम वीगन लेदर बैक और सरक्युलर कैमरा मॉड्यूल मिलता है जो दिखने में बिल्कुल एक घड़ी जैसा लगता है। इसकी मोटाई 8.5mm और वज़न 195 ग्राम है और इसमें कर्व्ड किनारे दिए गए हैं। यह डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस के लिए IP65 रेटिंग के साथ आता है।
दोनों स्मार्टफोन्स की डिस्प्ले मिलती-जुलती लगती हैं। हालांकि, नथिंग की डिस्प्ले थोड़ी अधिक चमकदार है। नथिंग फोन में 6.7-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 10-बिट कलर सपोर्ट ऑफर करती है। साथ ही यह 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस को भी सपोर्ट करती है, जबकि रियलमी फोन में केवल 950 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा नथिंग की डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास 5 से सुरक्षित भी किया गया है।
नथिंग स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 प्रो चिपसेट से लैस है इसे एक्सक्लूसिव तौर पर इस स्मार्टफोन के लिए बनाया गया है। इस प्रोसेसर में दो परफॉर्मेंस कोर्स हैं जो 2.8GHz क्लॉक स्पीड पर काम करते हैं और चार एफ़िशिएन्सी कोर्स हैं जो 2.0GHz क्लॉक स्पीड पर काम करते हैं। इसके अलावा यह स्मार्टफोन 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज ऑफर करता है। और भी दिलचस्प बात यह है कि यह डिवाइस Nothing OS 2.5 UI पर चलता है जो एंड्रॉइड 14 पर आधारित है और इसमें ब्लोटवेर बिल्कुल भी नहीं है।
अब बात करें रियलमी डिवाइस की तो यह स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर पर चलता है जिसमें चार परफॉर्मेंस कोर्स शामिल हैं जो 2.2GHz क्लॉक स्पीड पर काम करते हैं और चार एफ़िशिएन्सी कोर्स हैं जो 1.8GHz क्लॉक स्पीड पर काम करते हैं। यह स्मार्टफोन भारत में दो स्टोरेज वेरिएन्ट्स; 8GB + 128B और 8GB + 256GB में आता है और एंड्रॉइड 14-आधारित Realme UI 5.0 पर चलता है।
Phone 2a में एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 50MP OIS मेन कैमरा और 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें आपको 32MP फ्रन्ट कैमरा मिलता है। इसी बीच, रियलमी 12 प्रो एक ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम से लैस है जिसमें 50MP OIS प्राइमरी कैमरा, 32MP टेलीफ़ोटो सेंसर और एक 8MP अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है। इसके अलावा इस फोन के फ्रन्ट पर 16MP सेल्फी शूटर दिया है।
इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को 5000mAh बैटरी के साथ पैक किया गया है। हालांकि, नथिंग केवल 45-वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है, जबकि रियलमी 12 प्रो 67-वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
नथिंग फोन 2ए स्मार्टफोन भारत में 8GB + 128GB वेरिएन्ट के लिए 23,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है और 12GB + 256GB वेरिएन्ट के लिए 27,999 रुपए तक जाता है। इसकी तुलना में रियलमी 12 प्रो 5जी की शुरुआती कीमत 25,999 रुपए है, लेकिन इसे 2000 रुपए के बैक डिस्काउंट के साथ 23,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।