Nothing Phone 2a vs Realme 12+ 5G: किसी की डिस्प्ले तो किसी का कैमरा मार रहा बाज़ी, आप किसे चुनेंगे?
नया Nothing Phone 2a एक 6.70-इंच डिस्प्ले और मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ आता है।
Realme 12+ 5G स्मार्टफोन को भी भारत में पिछले हफ्ते ही पेश किया गया था।
आज हमने इन दोनों नए लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स की आपस में तुलना की है ताकि आप अपने लिए बेस्ट डिवाइस को चुन सकें।
स्मार्टफोन ब्रांड Nothing ने हाल ही में युवाओं को केंद्रित करते हुए अपना लेटेस्ट Nothing Phone 2a स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन 6.70-इंच डिस्प्ले और मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ 23,999 रुपए की शुरुआती में आता है। इसी बीच, चीनी स्मार्टफोन निर्माता रियलमी ने भी पिछले हफ्ते अपने Realme 12+ 5G स्मार्टफोन को भारत में पेश किया था जिसकी कीमत 20,999 रुपए से शुरू होती है। एक ही प्राइस रेंज में अन्य प्रतिस्पर्धियों के बीच बेस्ट प्रोडक्ट को चुनना मुश्किल होता है। इस समस्या को हल करने के लिए आज हमने इन दोनों नए लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स की आपस में तुलना की है ताकि आप अपने लिए बेस्ट डिवाइस को चुन सकें।
Nothing Phone 2a vs Realme 12+ 5G Specs Comparison
डिस्प्ले
नथिंग और रियलमी दोनों के स्मार्टफोन्स 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आते हैं जो फुल HD+ रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सर्टिफिकेशन और 240Hz टच सैम्पलिंग रेट ऑफर करती हैं। नथिंग फोन 2ए में 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है जबकि रियलमी 12+ कम कीमत होने के बावजूद भी 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।
परफॉर्मेंस
परफॉर्मेंस के लिए नथिंग फोन एक अधिक फास्ट मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 प्रो प्रोसेसर से लैस है जिसे 12GB तक रैम के साथ पेयर किया गया है, जबकि रियलमी फोन एक स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट पर चलता है और 8GB तक रैम ऑफर करता है। दोनों स्मार्टफोन्स में रैम को 8GB तक वर्चुअली बढ़ाया भी जा सकता है। सॉफ्टवेयर के मामले में नथिंग फोन लेटेस्ट एंड्रॉइड 14 पर आधारित Nothing OS 2.5 पर चलता है और कम्पनी ने इसे 3 साल के मेजर एंड्रॉइड अपडेट्स और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा किया है। वहीं रियलमी डिवाइस एंड्रॉइड 14-आधारित realme UI 5.0 के साथ आता है।
कैमरा
ऑप्टिक्स के लिए नथिंग फोन 2ए एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप ऑफर करता है जिसमें 50MP OIS मेन सेंसर और 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है। साथ ही आगे की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 32MP कैमरा मिलता है। इसकी तुलना में रियलमी 12+ ट्रिपल बैक कैमरा सेटअप में 50MP OIS प्राइमरी कैमरा, 8MP वाइड-एंगल कैमरा और एक 2MP मैक्रो लेंस ऑफर करता है। इसके अलावा इस फोन में 16MP फ्रन्ट कैमरा भी दिया गया है।
बैटरी और चार्जिंग
इसके बाद दोनों स्मार्टफोन्स 5000mAh बैटरी के साथ आते हैं जिनमें से Realme 12+ मॉडल 67W की फास्ट चार्जिंग ऑफर करता है, वहीं अधिक कीमत के बावजूद भी Phone 2a में केवल 45W फास्ट स्पीड मिलती है।
Nothing Phone 2a vs Realme 12+ 5G Price Comparison
नथिंग स्मार्टफोन की कीमत बेस वेरिएन्ट के लिए 23,999 रुपए रखी गई है जो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑफर करता है। वहीं इसका हाई-एंड वेरिएन्ट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 27,999 रुपए में आता है।
दूसरी ओर Realme 12+ के बेस मॉडल की कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के लिए 20,999 रुपए रखी गई है। जबकि 8GB + 256GB मॉडल को 21,999 रुपए में पेश किया गया है। स्पष्ट है कि रियलमी फोन की कीमत नथिंग की तुलना में कम है।
Nothing Phone 2a vs Realme 12+ 5G: कौन है बेहतर?
नथिंग फोन 2ए हैंडसेट अपनी डिस्प्ले में बेहतर ब्राइटनेस ऑफर करता है। साथ ही इसमें इसके प्रोसेसर और रैम क्षमता के कारण बेहतर परफॉर्मेंस भी मिलती है, जबकि रियलमी 12+ 5जी अपने कैमरा के मामले में बेहतर प्रदर्शन करता है। इसके अलावा रियलमी अधिक फास्ट चार्जिंग क्षमता भी ऑफर करता है और साथ ही नथिंग से थोड़ा किफायती भी है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile