Nothing Phone 2a VS POCO X6: देखें बेस्ट वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन कौन सा है?
Nothing Phone 2a को बाजार में लॉन्च कर दिया गया है।
इस फोन से टक्कर लेने के लिए बाजार में पहले से ही Moto Edge 40 Neo, Redmi Note 13 Pro और POCO X6 मौजूद हैं।
Nothing Phone 2a की तुलना में क्या आपको POCO X6 को खरीदना चाहिए, आइए जानते हैं।
बहुप्रतीक्षित Nothing Phone 2a स्मार्टफोन को आखिरकार लंबे समय के इंतज़ार कर बाद लॉन्च कर दिया गया है। हालांकि इस सेगमेंट में पहले से ही Moto Edge 40 Neo, Redmi Note 13 Pro और POCO X6 पहले से ही हैं। आज हम Nothing Phone 2a के साथ POCO X6 संरतफोन की तुलना करने वाले हैं और इसके बाद आपो बताने वाले है कि आखिर आपके लिए एक बेस्ट वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन कौन सा होने वाला है। आइए जानते है कि आखिर दोनों फोन्स में से आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट रहने वाला है।
Nothing Phone 2a VS POCO X6: डिस्प्ले के मामले में कैसे हैं दोनों फोन्स
Nothing Phone 2a स्मार्टफोन में एक 6.7-इंच की डिस्प्ले मिलती है, जो एक FHD+ रेजोल्यूशन के साथ आने वाली स्क्रीन है। इसके अलावा POCO X6 की बात करें तो इस फोन में एक 6.67-इंच की स्क्रीन मिलती है, जो 1.5K रेजोल्यूशन से लैस है। दोनों ही फोन्स में AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो HDR10+ सपोर्ट से लैस हैं। इतना ही नहीं आपको बता देते है कि POCO X6 स्मार्टफोन में आपको Dolby Vision का सपोर्ट भी मिलता है, जिसे आप अलग से एक तोहफा कह सकते हैं।
Nothing Phone 2a VS POCO X6: कैमरा के मामले में कैसे हैं दोनों ही फोन
यहाँ आपको सबसे पहले बता देते है कि Nothing Phone 2a में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, इसके अलावा POCO X6 स्मार्टफोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मिलता है। हालांकि Nothing Phone 2a स्मार्टफोन में एक 50MP का Samsung ISOCELL GN9 सेन्सर मिलता है, जो OIS के साथ आता है। इसके अलावा इस फोन में एक 50MP का ISOCELL JN1 अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा मिलता है।
इसके अलावा POCO X6 स्मार्टफोन में एक 64MP का Omnivision OV64B Primary Camera मिलता है, जो OIS के साथ आता है, इसके अलावा इस फोन में दो अन्य कैमरा भी हैं। इस फोन में एक 8MP का Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड सेन्सर मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 2MP का OmniVision OV01B1 मैक्रो सेन्सर मिलता है। दोनों ही फोन्स में फ्रन्ट पर अलग अलग कैमरा सेटअप मिलते हैं।
यहाँ आपको बता देते है कि Nothing Phone 2a में एक 32MP का Sony IMX615 सेंसर मिलता है। इतना ही नहीं, इसके अलावा POCO X6 स्मार्टफोन की बात करें तो इस फोन में आपको एक 16MP का OV16AIQ सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।
Nothing Phone 2a VS POCO X6: कैसे परफॉरमेंस से लैस हैं दोनों ही फोन्स
आइए अब एक नजर डालते हैं कि आखिर किस प्रोसेसर और अन्य हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर आदि से लैस हैं दोनों ही फोन्स:
Nothing Phone 2a में एक 7200 Pro प्रोसेसर मिलता हा। इसके अलावा POCO X6 स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। अगर बेंचमार्क आदि को देखते हैं तो आपको बता देते ही कि Dimensity 7200 Pro प्रोसेसर कहीं न कहीं POCO X6 स्मार्टफोन में मौजूद स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 से कहीं न कहीं बेहतर है। हालांकि इन दोनों ही प्रोसेसर में रियल वर्ल्ड में ज्यादा अंतर नहीं है। दोनों ही प्रोसेसर कहीं न कहीं एक जैसे ही परफॉरमेंस देने में सक्षम हैं।
Nothing Phone 2a VS POCO X6: बैटरी लाइफ कैसे है?
हमने कुछ समय से देखा है कि बजट सेगमेंट में आने वाले फोन्स में दमदार बैटरी लाइफ मिलती है, इसका कारण है कि इन फोन्स में ज्यादा बैटरी की खपत करने वाले प्रोसेसर नहीं आते हैं। Nothing Phone 2a में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, हालांकि POCO X6 स्मार्टफोन में एक 5100mAh की बैटरी मिलती है।
आपको कौन सा फोन खरीदना चाहिए?
POCO X6 स्मार्टफोन की बात करें तो यह 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल के लिए 22,999 रुपये की कीमत में मिलता है। इसका मतलब है कि यह Nothing Phone 2a के मुकाबले 1000 रुपये सस्ता मिल रहा है। इसके अलावा आपको बता देते है कि POCO X6 स्मार्टफोन में एक 1.5K डिस्प्ले मिलती है, इतना ही नहीं, इसमें एक 3.5mm का हेडफोन जैक भी मिलता है। POCO X6 स्मार्टफोन के साथ आपको बॉक्स में चार्जर भी मिल रहा है।
हालांकि Nothing Phone 2a के लिए आपको अलग से चार्जर खरीदना होगा। इसका मतलब है कि Nothing Phone 2a आपको ज्यादा महंगा पड़ने वाला है, क्योंकि इसके लिए आपको अलग से चार्जर भी खरीदना होगा। अब ऐसे में मैं आपसे कहूँगा कि आपको POCO X6 स्मार्टफोन को ही खरीद लेना चाहिए, क्योंकि Nothing Phone 2a आपको महंगा पड़ने वाला है।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile