digit zero1 awards

Nothing Phone 2a VS Google Pixel 7a: दोनों की तुलना देखने के बाद ही खरीदें आपके लिए बेस्ट फोन

Nothing Phone 2a VS Google Pixel 7a: दोनों की तुलना देखने के बाद ही खरीदें आपके लिए बेस्ट फोन
HIGHLIGHTS

Nothing Phone 2a VS Google Pixel 7a कीमत के मामले में दोनों में जमीन आसमान का अंतर।

कैमरा के मामले में कहीं न कहीं Google Pixel 7a बाजी मार लेता है।

कम बजट में अच्छी सुविधाओं के साथ आप Nothing Phone 2a को खरीद सकते हैं।

Nothing की ओर से कुछ समय पहले ही कंपनी का तीसरा स्मार्टफोन Nothing Phone 2a लॉन्च किया था। इस फोन ने अपने यूनीक डिजाइन और प्राइस के चलते बेहद अधिक सुर्खियां बटोरी हैं। हालांकि हम यह भी जानते है कि यह फोन अपने आप में बेस्ट है। इसके साथ साथ Nothing Phone 2a को कई फोन्स से कड़ी टक्कर भी मिल रही है। आज हम इस फोन की तुलना पिछले साल के Google Pixel 7a से करने वाले हैं। यहाँ आप दोनों ही फोन्स के प्राइस और स्पेक्स की तुलना देख सकते हैं।

Nothing Phone 2a VS Google Pixel 7a: Design के मामले में दोनों की तुलना

जब डिजाइन की बात आती है तो दोनों ही फोन्स हालांकि अलग अलग नजर आते हैं लेकिन इसके बाद भी एक जैसे ही लगते हैं। हालांकि Nothing Phone 2a और Google Pixel 7a दोनों ही स्मार्टफोन डिजाइन के मामले में बेहतरीन हैं। अगर विस्तार से बात की जाए तो आपको बता देते है कि Google Pixel 7a स्मार्टफोन में आपको minimalistic design मिलता है। हालांकि यह फोन कई रंगों में भी आता है। इसक उलट Nothing Phone 2a को मात्र दो ही ब्लैक और व्हाइट रंगों में खरीद सकते हैं।

हालांकि आपको बताते चलें कि Nothing Phone 2a स्मार्टफोन का डिजाइन ज्यादा उभरकर आता है, क्योंकि इसमें एक ट्रांसपेरेंट डिजाइन मिलता है। ऐसा होने से आप फोन के इन्टर्नल कंपोनेन्टस नजर आते हैं। इसके अलावा LED के होने से भी भी फोन की लुक और फ़ील कुछ अलग ही हो जाती है।


इसके अलावा दोनों ही डिवाइस में राउन्ड कॉर्नर मिलते हैं। जिसके कारण आप फोन्स को लंबे समय के लिए इस्तेमाल करते हैं तो भी आपको कोई दिक्कत नहीं आती है। इसके अलावा फोन्स में यूनीक कैमरा आइलैंड भी मिलता है। Google Pixel 7a स्मार्टफोन में एक पिल-शेप आइलैंड मिलता है। इसके अलावा दूसरी ओर Nothing Phone 2a में आपको दो कैमरा एकदम फोन के सेंटर में नजर आते हैं।

Nothing Phone 2a VS Google Pixel 7a: Display के मामले में दोनों फोन्स कैसे

दोनों ही फोन्स की डिस्प्ले में काफी बड़ा अंतर नजर आता है। जहां Pixel 7a में एक 6.1-इंच की 90Hz FHD+ OLED डिस्प्ले मिलती है, वहीं Nothing Phone 2a में एक 6.7-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है।

Nothing Phone 2a VS Google Pixel 7a: परफॉरमेंस और बैटरी डिटेल्स

Google Pixel 7a स्मार्टफोन में पिछले साल का बेहतरीन कंपनी का खुद का Tensor G2 प्रोसेसर मिलता है। हालांकि इसके उलट अगर Nothing Phone 2a की बात के जाए तो इस फोन में MediaTek Dimensity 7200 Pro प्रोसेसर मिलता है। हालांकि ये पेपर पर नया हो सकता है लेकिन Tensor G2 से काफी स्लो है। हालांकि यह आंकड़ा बेंचमार्क स्कोर से सामने आता है लेकिन डेली यूज के मामले में दोनों फोन्स की परफॉरमेंस में ज्यादा अंतर नजर नहीं आता है। दोनों ही फोन्स में कई ऐप्स को इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके बाद भी फोन लैग नहीं करते हैं।

Google Pixel 7a स्मार्टफोन को इस समय भारत में 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज में खरीदा जा सकता है। हालांकि Nothing Phone 2a स्मार्टफोन में 12GB तक की रैम और 256GB स्टॉरिज भी मिल सकती है। दोनों ही फोन्स में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं है। इसका मतलब है कि दोनों ही फोन्स में आपको इसी स्टॉरिज से काम चलाना होगा।

Battery की बात करें तो आपको बता देते है कि Google Pixel 7a स्मार्टफोन में एक चोटी 4385mAh की बैटरी मिलती है। हालांकि इसके उलट Nothing Phone 2a स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है। हालांकि दोनों ही फोन्स की बैटरी लाइफ एक जैसी है, ऐसा इनकी अलग अलग स्क्रीन साइज़ के कारण है।


बताते चलें कि Google Pixel 7a स्मार्टफोन में 18W की चार्जिंग क्षमता मिलती है, इसके अलावा Nothing Phone 2a स्मार्टफोन में एक 45W की चार्जिंग क्षमता मिलती है।

Nothing Phone 2a VS Google Pixel 7a: कैमरा के मामले में कैसे हैं दोनों फोन्स

Google के बजट फोन की बात करें तो यह फोन एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा से लैस है, इसमें एक 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी मिलता है। इसके अलावा अगर इसकी तुलना Nothing Phone 2a से की जाए तो इसमें एक 50MP+50MP का कैमरा सेटअप मिलता है। Google के फोन में एक 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है।

हालांकि पेपर पर Google Pixel 7a स्मार्टफोन में एक बेहतर कैमरा सिस्टम है लेकिन कहीं न कहीं ये Megapixel की लड़ाई में पीछे रह जाता है। हालांकि दोनों ही फोन्स के कैमरा को देखते हैं तो यह दिन की रोशनी में बेहतरीन फोटो लेते हैं।

हालांकि लो लाइट या नाइटटाइम में अगर आप फोटो लेते हैं तो आपको अंतर नजर आता है। Google Pixel 7a स्मार्टफोन में आप शार्प फोटो ले सकते हैं, इसके अलावा खींची गई फोटो नेचुरल के बेहद ही करीब होती है। हालांकि Nothing Phone 2a स्मार्टफोन में आपको ब्राइट फोटो मिलती है, लेकिन आपको डिटेल्स की कमी कहीं न कहीं नजर आ सकती है।

Google Pixel 7a VS Nothing Phone 2a: कौन सा फोन खरीदना चाहिए?

Google इस समय अपने 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज वाले Pixel 7a स्मार्टफोन को Flipkart पर 39,999 रुपये की कीमत में सेल कर रहा है। हालांकि दूसरी ओर Nothing Phone 2a की कीमत मात्र 23,999 रुपये से शुरू होती है।

अगर आपका बजट लिमिटेड है तो आप Nothing Phone 2a को खरीद सकते हैं। इसमें आपको बेहतरीन वैल्यू फॉर मनी फीचर मिल रहे हैं। हालांकि अगर आप चाहते हैं कि आपके पास एक ऐसा फोन हो दिन और रात में बेहतरीन फोटो ले तो आपको Google Pixel 7a को खरीद लेना चाहिए। इसका डिजाइन और इसकी परफॉरमेंस भी अपने आप में बेहतरीन है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo