Nothing Phone 2a VS iQOO Z9: डिस्प्ले-डिजाइन, कैमरा, बैटरी और परफॉरमेंस के अलावा प्राइस की तुलना, चेक करें बेस्ट फोन

Updated on 02-Sep-2024

हम जानते है कि Nothing स्मार्टफोन बाजार में एक नया नाम है, लेकिन इसने कम समय में ही लोगों के दिलों में जगह बना ली है। इसके डिजाइन से लेकर इसके सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की तारीफ करना बनता है। हालांकि, सभी को यह डिवाइस पसंद नहीं आता है, ऐसे में हमारा काम शुरू हो जाता है। अगर आप Nothing Phone 2a को किसी भी कारण से नहीं खरीदना चाहते हैं तो आपको मैं इसकी तुलना iQOO Z9 से करके बताने वाला हूँ कि आखिर आपके लिए इन दोनों ही मिड-रेंज फोन्स में से कौन सा फोन बेस्ट रहने वाला है।

यहाँ हम Nothing Phone 2a और iQOO Z9 की तुलना करने वाले हैं। ऐसे में आपको यहाँ दोनों के प्राइस, इनकी डिस्प्ले डिजाइन और कैमरा के साथ साथ बैटरी और परफॉरमेंस के तुलना भी देखने को मिलने वाली है। आइए जानते है कि आपके लिए बेस्ट फोन कौन सा होने वाला है।

Nothing Phone 2a VS iQOO Z9: डिजाइन की तुलना

Nothing Phone 2a स्मार्टफोन को देखते हैं तो पता चलता है कि यह फोन डिजाइन के मामले में ही बेस्ट है। इसमें आपको एक ग्लीफ इन्टरफेस मिलता है, इसके अलावा फोन में ट्रैन्स्पैरन्ट फ़ील आपको मिलती है, इसी कारण आप इसके सभी नट बोल्ट आदि भी देख सकते हैं। इसके अलावा फोन में एक हॉरिजॉन्टल कैमरा सेटअप मिलता है, यह फोन देखने में वाकई दमदार नजर आता है। इसका डिजाइन अपने आप में बेहद खास है।

iQOO Z9 की बात करें तो यह एक स्लीक फोन है, इसमें मेटल फ्रेम मिलता है, इसके अलावा रियर पैनल पर आपको ग्लास फिनिश भी मिल रही है। इस फोन में आपको बैक पर डायमंड पैटर्न नजर आता है, जो इसे एक बेहतरीन फोन की श्रेणी में ला खड़ा करता है। डिजाइन के मामले में दोनों ही फोन्स एक दूसरे से एकदम अलग हैं।

Nothing Phone 2a VS iQOO Z9: डिस्प्ले की तुलना

Nothing Phone 2a स्मार्टफोन में एक 6.7-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर आती है, इसके अलावा इसमें आपको HDR10+ सपोर्ट और 1300 निट्स की ब्राइट्निस मिलती है। डिस्प्ले पर Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन भी मिलता है।

iQOO Z9 स्मार्टफोन में एक 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, यह भी 120Hz रिफ्रेश रेट पर आती है। इसमें आपको HDR सपोर्ट के साथ साथ 1800 नीट की ब्राइटनेस मिलती है। फोन में काफी थिन बेजल्स भी आपको नजर या जाते हैं।

Nothing Phone 2a VS iQOO Z9: कैमरा की तुलना

अगर हम Nothing Phone 2a को देखते हैं तो इस फोन में फोटोग्राफी के लिए एक बढ़िया कैमरा सिस्टम मिलता है। फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP का दो कैमरा आपको दिए जा रहे है, इसके अलावा स्मार्टफोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है।

iQOO Z9 में फोटोग्राफी के लिए एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 2MP का डेप्थ सेन्सर भी मिलता है। फोन के फ्रन्ट पर एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। फोन में इस कैमरा के साथ आपको 4K रिकॉर्डिंग कर सकते हैं, इतना ही नहीं, सेल्फ़ी कैमरा के साथ आप 1080p रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

Nothing Phone 2a VS iQOO Z9: परफॉरमेंस की तुलना

Nothing Phone 2a में MediaTek Dimensity 7200 Pro Processor मिलता है। इस फोन में 12GB तक की रैम और 256GB की स्टॉरिज भी मिलती है। फोन एक बेहतरीन मिड-रेंज फोन है। यहीं पर अगर iQOO Z9 की बात की जाए तो इस फोन में MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में 8GB की रैम के साथ 256GB तक की स्टॉरिज मिलती है।

Nothing Phone में NothingOS 2.5.4 पर आधारित एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है, इसके अलावा कंपनी 3 साल का एंड्रॉयड अपग्रेड भी देती है। iQOO Z9 की बात करें तो इस फोन में आपको FunTouch OS 14 पर आधारित एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है। इस फोन में 2 साल का OS अपग्रेड मिलता है।

Nothing Phone 2a VS iQOO Z9: बैटरी और चार्जिंग क्षमता

Nothing Phone 2a स्मार्टफोन में एक 45W की चार्जिंग क्षमता वाली एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो कंपनी के अनुसार आपका एक दिन आराम से निकालती है। इसके अलावा iQOO Z9 की बात करें तो इस फोन में एक 44W की फास्ट चार्जिंग क्षमता वाली एक 5000mAh की बैटरी मिलती है।

Nothing Phone 2a VS iQOO Z9: प्राइस की तुलना

Nothing Phone 2a को आप इस समय 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में Flipkart के माध्यम से केवल 23,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। हालांकि, यहाँ इस मॉडल पर आपको कई डिस्काउंट और ऑफर भी मिल रहे हैं, जो फोन की कीमत को और कम कर देते हैं।

वहीं, अगर iQOO Z9 के प्राइस को देखा जाए तो यह भी इस समय Flipkart पर कम प्राइस में मिल रहा है। इस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल का प्राइस यहाँ 19,237 रुपये नजर आ रहा है, हालांकि कुछ डिस्काउंट और ऑफर के साथ आप इसे सस्ते में भी खरीद सकते हैं।

डिस्प्ले की तुलना
Nothing Phone 2a VS iQOO Z9: डिस्प्ले की तुलना
विशेषता Nothing Phone 2a iQOO Z9
डिस्प्ले 6.7-इंच AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+, 1300 निट्स ब्राइटनेस, Gorilla Glass 5 6.67-इंच AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR सपोर्ट, 1800 निट्स ब्राइटनेस, थिन बेजल्स
कैमरा की तुलना
Nothing Phone 2a VS iQOO Z9: कैमरा की तुलना
विशेषता Nothing Phone 2a iQOO Z9
मुख्य कैमरा 50MP डुअल कैमरा सेटअप 50MP मेन कैमरा + 2MP डेप्थ सेंसर
सेल्फी कैमरा 32MP 16MP
वीडियो रिकॉर्डिंग 4K (मुख्य कैमरा), 1080p (सेल्फी कैमरा)
परफॉरमेंस की तुलना
Nothing Phone 2a VS iQOO Z9: परफॉरमेंस की तुलना
विशेषता Nothing Phone 2a iQOO Z9
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 7200 Pro MediaTek Dimensity 7200
रैम 12GB तक 8GB
स्टॉरिज 256GB तक 256GB तक
OS और अपग्रेड NothingOS 2.5.4 आधारित Android 14, 3 साल का Android अपग्रेड FunTouch OS 14 आधारित Android 14, 2 साल का OS अपग्रेड
बैटरी और चार्जिंग क्षमता
Nothing Phone 2a VS iQOO Z9: बैटरी और चार्जिंग क्षमता
विशेषता Nothing Phone 2a iQOO Z9
बैटरी 5000mAh 5000mAh
चार्जिंग क्षमता 45W 44W
प्राइस की तुलना
Nothing Phone 2a VS iQOO Z9: प्राइस की तुलना
विशेषता Nothing Phone 2a iQOO Z9
प्रारंभिक कीमत 23,999 रुपये (8GB RAM, 128GB स्टॉरिज) 19,237 रुपये (8GB RAM, 128GB स्टॉरिज)
Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :