Nothing Phone 2a को लेकर बाजार में इस समय मानो हंगामा मचा हुआ है। यह फोन ऐसा है भी के इसे लेकर इस तरह की प्रतिक्रिया बनती भी है। असल में इस फोन के डिजाइन यूनीक है, और इसमें तगड़े स्पेक्स भी मिलते हैं। हालांकि इसके डिजाइन ने तो मानो सभी का दिल जीत लिया है। हो सकता है कि आपको इस फोन का डिजाइन पसंद न आ रहा हो, और आप इसके स्पेक्स से संतुष्ट न हो तो आपके लिए भी बाजार में बहुत सी चॉइस हैं।
अगर आप Nothing Phone 2a के साथ नहीं जाना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए 6 ऑल्टरनेटिव फोन्स को देख सकते हैं। इन फोन्स में भी आपको बेहतरीन डिजाइन के साथ गजब के स्पेक्स और फीचर मिलते हैं। आइए जानते हैं Nothing Phone 2a के टॉप 6 Alternative Phones के बारे में…!
अगर आप Nothing Phone (2a) को नहीं खरीदना चाहते हैं तो आप Redmi Note 13 Pro को खरीद सकते हैं। इस फोन में एक यूनीक डिजाइन मिलता है, इस फोन में एक ग्लास बैक मिलती है, जो Nothing Phone2a के मुकाबले अलग हा। इसके अलावा इस फोन में बेहद ही स्लिम बेजल्स मिलते हैं। इस प्राइस रेंज में आपको मुश्किल से ही इस तरह के फोन मिलते हैं।
इस फोन में एक 200MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है। Redmi Note 13 Pro में इसके अलावा एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एक 2MP का मैक्रो लेंस भी मिलता है। फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है। इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर भी मिलता है।
POCO के इस फोन में MediaTek Dimensity 8300 Ultra प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा इस फोन में एक 6.67-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले और एक 64MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मिलता है। फोन में एक 67W की Turbo Charging वाली 5000mAh की बैटरी भी मिलती है।
इस स्मार्टफोन में आपको एक क्लीन स्टॉक एंड्रॉयड स्किन मिलती है, इसका मतलब है कि आप मालवेयर से बच जाते हैं। हालांकि इस सॉफ्टवेयर को पसंद करने वाले कम हैं, इसी कारण यह फोन की एक कमी बन जाता है। हालांकि यह इस श्रेणी का सबसे स्लिम और लाइट स्मार्टफोन है। इसमें IP68 रेटिंग मिलती है। ऐसे में अगर इस फोन को कभी कभार आप थोड़े पानी में भी गिरा देते हैं तब भी यह चल जाने वाला है। इस फोन में एक 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलती है।
सैमसंग के इस फोन की बात करें तो इसमें एक 6.6-इंच की FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है। फोन में Dimensity 1080 चिप भी है। फोन में एक 48MP का रियर कैमरा मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस भी मिलता है। फोन में एक 5MP का मैक्रो लेंस भी है। इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, इसके अलावा इसमें IP67 रेटिंग भी मिलती है।
Nothing Phone 2a और iQOO Z9 में आपको कहीं न कहीं कुछ कुछ मिलते जुलते स्पेक्स के साथ ही पेश किया गया है। इस फोन में भी एक Dimensity 7200 चिपसेट मिलता है। फोन में एक 50MP का IMX882 सेन्सर भी मिलता है जो OIS के sath आता है। इसके अलावा फोन में एक 2MP का मैक्रो सेन्सर भी है। फोन में एक Nothing Phone 2a जैसे ही 6.67-इंच की डिस्प्ले मिलती है, इसके अलावा फोन में एक 5000mAh की बैटरी भी है जो 44W की चार्जिंग क्षमता के साथ आती है।
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका डिजाइन और इसमें मौजूद 32MP का 2x Telephoto zoom camera है। इसके अलावा फोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा भी मिलता है, इस फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी है। फोन में एक 6.7-इंच की डिस्प्ले मिलती है, फोन में स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर मिलता है।