Nothing का नया-नवेला Transparent Phone खरीदने से पहले चेक कर लें ये 5 ऑल्टरनेटिव,

Updated on 06-Mar-2024
HIGHLIGHTS

हमने एक लिस्ट तैयार की है कि जिसमें Nothing Phone 2a के ऑल्टरनेटिव्स को रखा गया है।

List में Nothing Phone 2a के अलावा realme 12 Pro, Oppo F25 Pro, POCO X6 Pro आदि फोन्स हैं।

आप Nothing Phone 2a के ऑल्टरनेटिव्स के तौर पर इन स्मार्टफोन्स को भी देख सकते हैं।

Nothing Phone 2a स्मार्टफोन को भारत के बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन को किफायती दाम में भारत में लाया गया है, इसके अलावा आपको बता देते है कि यह Nothing Phone 2 स्मार्टफोन का ही एक निचला वर्जन है। इस फोन की शुरुआती कीमत 23,999 रुपये के आसपास है।

इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस फोन के साथ भी Nothing ने अपनी डिजाइन परंपरा को जारी रखा है। इसका मतलब है कि इस फोन को भी एक ट्रांसपेरेंट डिजाइन में पेश किया गया है। किफायती दाम में यह एक बढ़िया फोन कहा जा सकता है।

Nothing Phone 2a को खरीदने से पहले चेक कर लें ये टॉप ऑल्टरनेटिव

हालांकि अगर फोन कितने भी बढ़िया फीचर और स्पेक्स के साथ, कितने भी बढ़िया डिजाइन में पेश किया गया है, अगर आप Nothing को पसंद नहीं करते हैं तो आपको कोई ज्यादा फ़र्क नहीं पड़ने वाला है। अगर आप Nothing Phone 2a को नहीं खरीदना चाहते हैं और आपका बाजार 25000 रुपये के अंदर ही है तो आप अन्य बहुत से ऑप्शन में से एक बढ़िया फोन का चुनाव कर सकते हैं।

आज हम यहाँ आपको Nothing Phone 2a के सबसे बेहतरीन ऑल्टरनेटिव्स के बारे में बताने वाले हैं। इन्हें देखकर शायद आप अपने Nothing Phone 2a के खरीदने के प्लान को बदल दें। यह भी हो सकता है कि आप किसी भी फोन के आगे Nothing Phone 2a को ही खरीद लें। आइए जानते है कि आखिर Nothing Phone 2a के सबसे बेहतरीन ऑल्टरनेटिव्स कौन से हैं।

Realme 12 Pro 5G

Realme 12 Pro


अगर आप Nothing Phone 2a को खरीदने के अलावा किसी अन्य फोन को इसी कीमत के आसपास तलाश रहे हैं तो आपको तलाश यहाँ खत्म होती है, क्योंकि इस लिस्ट में पहला फोन Realme 12 Pro 5G के तौर पर रखा गया है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर मिलता है। फोन में एक 50MP का Sony IMX 890 OIS Primary Camera मिलता है। इसके अलावा इस फोन में एक 32MP का टेलीफोटो कैमरा और एक 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस भी मिलता है। यह फोन Nothing Phone 2a का एक अच्छा ऑल्टरनेटिव है।

Oppo F25 Pro 5G

Oppo F25 Pro 5G Ocean Blue


अगर आप Realme और Nothing दोनों के ही फोन नहीं खरीदना चाहते हैं तो आप Oppo के F25 Pro के साथ जे सकते हैं। इस फोन में एक 6.7-इंच की AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है। इतना ही नहीं, इस फोन में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर भी मिलता हा। इसके अलावा इस फोन में एक Triple Camera सेटअप भी है। फोन में एक 64MP का मेन कैमरा मिलता है। इतना ही नहीं, फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और एक 2MP का मैक्रो लेंस भी मिलता है।

iQOO Z7 Pro 5G

iqoo z7 pro 5G


iQOO के इस फोन की बात करें तो यह भी Nothing Phone 2a का एक अच्छा खासा ऑल्टरनेटिव है। इस फोन की कीमत भी 25000 रुपये के आसपास ही है। इस फोन में MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर मिलता है। हालांकि फोन को पावर देने के लिए फोन में एक 4600mAh की बैटरी भी मौजूद है, जो 66W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। इस फोन में एक 64MP का Primary Camera भी मिलता है। इस कैमरा सेटअप में एक 2MP का डेप्थ सेन्सर भी है।

POCO X6 Pro

Poco-X6-Pro


अगर आपको ऊपर बताए किसी भी कंपनी के फोन को खरीदने का मन नहीं है तो आप POCO के इस फोन को खरीद सकते हैं। इस फोन को किफायती दाम में एक गजब का गेमिंग फोन कहा जा सकता है। POCO X6 Pro स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300 Ultra प्रोसेसर मिलता है, इसका मतलब है कि इस प्राइस में यह स्मार्टफोन अपने आप में एक गजब का डिवाइस है। इस फोन की कीमत 25000 रुपये से कुछ ज्यादा है हालांकि आप इसे डिस्काउंट और ऑफर के बाद बेहद ही कम कीमत में खरीद सकते हैं। इस रेंज में यह भी Nothing Phone 2a को कड़ी टक्कर देने वाला फोन है। इसे भी एक अच्छा खासा और ताकतवर प्रतिद्वंदी कह सकते हैं।

Redmi Note 13 Pro

redmi note 13 Pro


अगर आपको इस लिस्ट में कोई फोन पसंद नहीं आ रहा है तो मुझे आशा है कि आपको 200MP के कैमरा वाला ये फोन बेहद ही पसंद आने वाला है। Redmi के इस फोन में एक 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, इसके अलावा इस फोन में स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। इतना ही नहीं, इस फोन में एक 200MP का OIS Primary Camera भी मिलता है। इसके अलावा इस कैमरा सेटअप में एक 8MP का कैमरा और एक 2MP का सेन्सर भी मिलता है।

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :