Nothing Phone 2a Plus VS OnePlus Nord 4: मिड-रेंज में कौन सा फोन है बेस्ट, चेक करें प्राइस और स्पेक्स की तुलना

Updated on 01-Aug-2024

Nothing की ओर से अभी बीते कल ही अपने Nothing Phone 2a Plus को लॉन्च कर दिया है। यह फोन Nothing Phone 2a का ही अपग्रेडेड वर्जन है। हालांकि इन दोनों ही फोन्स का डिजाइन और प्राइस लगभग लगभग एक जैसा ही है। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में Nothing Phone 2a Plus को 30000 रुपये की कीमत के अंदर पेश किया गया है।

ऐसे में जाहिर है कि इस फोन को कई अन्य मिड-रेंज फोन्स से कड़ी टक्कर मिल रही होगी। आज हम Nothing Phone 2a Plus की तुलना OnePlus Nord 4 से करने वाले हैं। यहाँ आप दोनों ही फोन्स के स्पेक्स और प्राइस की तुलना देखकर इस बारे में अंदाजा लगा सकते हैं कि आखिर आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट होने वाला है। आइए इस तुलनात्मक अध्ययन को शुरू करते हैं।

Nothing Phone 2a Plus VS Nord 4 डिजाइन की तुलना

दिलचस्प बात यह है कि Nothing Phone 2a Plus और OnePlus Nord 4 का डिजाइन यूनीक होने के साथ साथ बेहद ही प्रतिस्पर्धात्मक है, असल में इन दोनों का ही लुक बेहद ही शानदार और आकर्षक है। जहां Nothing Phone 2a Plus में आपको दमदार मेटल लुक मिलता है। इसका इन्टरफेस और customization अपने आप में बेहतरीन हैं।

इसके अलावा OnePlus Nord 4 में आपको खास डिजाइन मिलता है, इसमें ड्यूरेबिलिटी का खास ध्यान रखा गया है। Nothing Phone 2a Plus में IP53 प्रमाणन मिलता है। इससे फोन वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बन जाता है। इसके अलावा OnePlus Nord 4 में IP65 रेटिंग मिलती है।

Nothing Phone 2a Plus VS Nord 4 डिस्प्ले की तुलना

Nothing Phone 2a Plus समर फोन में एक 6.7-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है, इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है, डिस्प्ले पर 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। मार्टफोन में गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलता है।

दूसरी ओर Nord 4 में आपको एक बड़ी 6.74-इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले मिलती है, इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसमें 2150 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। OnePlus Phone में Aqua Touch Support भी मिलती है।

Nothing Phone 2a Plus VS Nord 4 कैमरा की तुलना

Nothing Phone 2a Plus की बात करें तो इस फोन में एक 50MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, इसमें Samsung GN9 सेन्सर मिलता है, जो OIS और EIS के साथ आता है। इसके अलावा Nord 4 की बात करें तो इस फोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है, यह Sony LYT-600 सेन्सर है। इसमें OIS सपोर्ट मिलता है।

इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी मिलता है। फ्रन्ट पर Nothing Phone 2a Plus में एक 50MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है, Nord 4 में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा है। यहाँ कैमरा के मामले में Nothing Phone 2a Plus अच्छा दिख रहे है।

Nothing Phone 2a Plus VS Nord 4 परफॉरमेंस की तुलना

Nothing Phone 2a Plus में MediaTek Dimensity 7350 Pro प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा Nord 4 में स्नैपड्रैगन 7+ Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। यहाँ आप देख सकते है कि Nord 4 का परफॉरमेंस बेहतर लगता है। दोनों में प्रोसेसर का ही अंतर है। इसी कारण दोनों ही परफॉरमेंस में भी कुछ अंतर आ जाता है।

Nothing Phone 2a Plus VS Nord 4 बैटरी की तुलना

Nothing Phone 2a Plus स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा Nord 4 में एक 5500mAh की बैटरी मिलती है। Nothing Phone में आपको 50W की चार्जिंग सपोर्ट मिलती है, हालांकि OnePlus के फोन में 100W की चार्जिंग क्षमता मिलती है। यहाँ आपको बता देते हैक कि OnePlus Phone में आपको चार्जिंग अडैप्टर मिलता है, वहाँ Nothing Phone 2a Plus के साथ आपको अलग से अडैप्टर खरीदना होगा।

Nothing Phone 2a Plus VS Nord 4 प्राइस की तुलना

Nothing Phone 2a Plus के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को आप 27,999 रुपये में खरीद सकते हैं। हालांकि इसके अलावा OnePlus Nord 4 के प्राइस की बात करें तो इस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को आप 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

विशेषता Nothing Phone 2a Plus Nord 4
डिस्प्ले 6.7-इंच FHD+ AMOLED, 120Hz, 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस, गोरिला ग्लास 5 6.74-इंच FHD+ OLED, 120Hz, 2150 निट्स पीक ब्राइटनेस, Aqua Touch Support
कैमरा 50MP डुअल कैमरा (Samsung GN9, OIS, EIS), 50MP सेल्फी 50MP प्राइमरी (Sony LYT-600, OIS), 8MP अल्ट्रावाइड, 16MP सेल्फी
परफॉरमेंस MediaTek Dimensity 7350 Pro Snapdragon 7+ Gen 3
बैटरी 5000mAh, 50W चार्जिंग सपोर्ट 5500mAh, 100W चार्जिंग सपोर्ट
Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :