Nothing Phone 2a Plus VS Nothing Phone 2a: किन नए बदलावों के साथ आया है नया फोन?

Updated on 02-Aug-2024
HIGHLIGHTS

Nothing Phone 2a Plus स्मार्टफोन को इंडिया के बाजार में लॉन्च कर दिया गया है।

क्या इस फोन में Nothing Phone 2a के मुकाबले बड़े अपग्रेड हुए हैं?

आइए इन दोनों फोन्स की तुलना से देखते हैं कि आखिर दोनों में कौन सा फोन बेस्ट?

Nothing ने भारत में अपने नए फोन Nothing Phone 2a Plus को लॉन्च कर दिया है, इस फोन को Nothing Phone 2a के मुकाबले कई अपग्रेड्स के साथ लॉन्च किया गया है। नए मॉडल में आपको फास्ट प्रोसेसर मिलता है, इसके अलावा इसमें आपको मजबूत बिल्ड मिलता है, बैटरी इस फोन में फास्ट तरीके से चार्ज होती है। इसके अलावा कैमरा सिस्टम में भी कई बदलाव देखे जा सकते हैं। दोनों ही फोन्स में स्पेक्स का बड़ा अंतर नजर आता है, इसके अलावा दोनों के प्राइस में भी अंतर है। आइए इन दोनों ही फोन्स की तुलना करके देखते हैं कि आखिर कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट होने वाला है।

Nothing Phone 2a Plus VS Nothing Phone 2a: डिजाइन और डिस्प्ले की तुलना

दोनों ही फोन्स में लगभग लगभग एक जैसा डिजाइन मिलता है। हालांकि दोनों के कलर अलग अलग हैं। Nothing Phone 2a को आप ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर में खरीद सकते हैं। इसके अलावा Nothing Phone 2a Plus को आप Black और Grey कलर में खरीद सकते हैं। आइए अब डिस्प्ले की बात करते हैं।

दोनों ही फोन्स में एक 6.7-इंच की 120Hz Flexible AMOLED डिस्प्ले मिलती है। दोनों की पीक ब्राइटनेस 700 निट्स के आसपास है, हालांकि यह 1100 निट्स के आसपास भी जा सकती है। दोनों ही फोन्स की डिस्प्ले लगभग लगभग एक जैसी है। ब्राइटनेस और ऑल्वीज़-ऑन स्क्रीन के मामले में एक जैसी ही हैं।

Nothing Phone 2a Plus VS Nothing Phone 2a: प्रोसेसर का अंतर

Nothing Phone 2a फोन में MediaTek Dimensity 7200 Pro चिपसेट है। हालांकि Nothing Phone 2a Plus में Dimensity 7350 Pro चिपसेट मिलता है। नथिंग के अनुसार यह नए फोन में आने वाला प्रोसेसर 30% ज्यादा बेहतर ग्राफिकल परफॉरमेंस और 10% बेहतर ओवरऑल परफॉरमेंस देता है। दोनों ही प्रोसेसर को 4nm प्रोसेस पर निर्मित है। दोनों ही फोन्स में 8GB रैम से शुरुआती होती है, इसके अलावा Nothing Phone 2a Plus में 256GB स्टॉरिज मिलती है, हालांकि Nothing Phone 2a में आपको 128GB स्टॉरिज मिलती है।

Nothing Phone 2a Plus VS Nothing Phone 2a: कैमरा और बैटरी की तुलना

रियर कैमरा की बात करें तो दोनों ही फोन्स में आपको एक जैसे कैमरा सेटअप मिलते हैं। दोनों नहीं फोन्स में एक 50MP का वाइड सेन्सर मिलता है, इसके अलावा फोन में 50MP का अल्ट्रावाइड सेन्सर मिलता है, दोनों ही 4K Video Recoding मिलती है। Nothing Phone 2a Plus में एक 50MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है।

हालांकि, Nothing Phone 2a में आपको एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। दोनों ही फोन्स में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, हालांकि दोनों में चार्जिंग क्षमता अलग अलग है। Nothing Phone 2a Plus में आपको 50W की फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलती है, Phone 2a में 45W की फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलती है।

निष्कर्ष

असल में Nothing Phone 2a को देखा जाए तो इस फोन में काफी बदलावों के साथ ही Nothing Phone 2a Plus को पेश किया गया है। नए फोन में काफी अपग्रेड किए गए हैं। नए फोन में ज्यादा स्टॉरिज, बेहतर फ्रन्ट कैमरा और फास्ट चार्जिंग के अलावा ज्यादा पावरफुल परफॉरमेंस मिलता है। हालांकि Nothing Phone 2a Plus का प्राइस कुछ ज्यादा है, दोनों ही फोन्स के प्राइस में कुछ अंतर है।

Specification Nothing Phone 2a Plus Nothing Phone 2a
Design and Color Options Black, Grey Black, Blue, White
Display 6.7-inch 120Hz Flexible AMOLED, Peak Brightness 700 nits (up to 1100 nits) 6.7-inch 120Hz Flexible AMOLED, Peak Brightness 700 nits (up to 1100 nits)
Processor MediaTek Dimensity 7350 Pro MediaTek Dimensity 7200 Pro
RAM 8GB, 12GB 8GB
Storage 256GB 128GB
Rear Camera 50MP Wide, 50MP Ultrawide, 4K Video Recording 50MP Wide, 50MP Ultrawide, 4K Video Recording
Front Camera 50MP 32MP
Battery 5000mAh 5000mAh
Charging 50W Fast Charging 45W Fast Charging
Price (8GB RAM, 256GB Storage) ₹27,999 ₹24,999
Price (12GB RAM, 256GB Storage) ₹29,999 N/A


Nothing Phone 2a को इस समय Amazon India पर 24,999 रुपये की कीमत में 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज के साथ खरीदा जा सकता है। हालांकि, Nothing Phone 2a Plus का प्राइस 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज के लिए 27,999 रुपये और 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज वाले मॉडल को Rs 29,999 रुपये में पेश किया गया है। बैंक कार्ड्स पर आपको दोनों ही मॉडल पर 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, फोन की सेल 7 अगस्त से शुरू होने वाली है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :