Nothing Phone 2a VS Nothing Phone 2: कौन सा फोन खरीदने से होगा हजारों का फायदा

Updated on 07-Mar-2024
HIGHLIGHTS

Nothing Phone 2 और Nothing Phone 2a में कैमरा, डिस्प्ले मिलते जुलते हैं।

Nothing Phone 2 और Nothing Phone 2a की कीमत में बड़ा अंतर है।

Nothing Phone 2a और Nothing Phone 2 की बैटरी लाइफ भी मिलती जुलती है?

Nothing ने अभी कुछ दिन पहले ही अपने बाजार फोन यानि Nothing Phone 2a को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का तीसरा स्मार्टफोन है। यह Nothing Phone 2 यानि कंपनी के दूसरे फोन से कितना अलग है। आज हम इसकी ही चर्चा करने वाले हैं। आज हम Nothing Phone 2 जो लगभग 44,999 रुपये की कीमत में आया था, को Nothing Phone 2a जिसकी कीमत मात्र 36,999 रुपये है। फोन के साथ तुलना करने वाले हैं।

अब आपको इस तुलना को या टक्कर को देखने के बाद यह तय करना है कि आखिर आपके लिए कौन सा फोन सही रहने वाला है। आइए शुरू करते हैं और जानते है कि आखिर Nothing Phone 2 और Nothing Phone 2a में क्या अंतर हैं।

हालांकि इसके पहले कि हम इन दोनों ही फोन्स के बारे में विस्तार से जानना शुरू करें, इसके पहले आपको बता देते है कि दोनों ही फोन्स में कौन से स्पेक्स एक जैसे हैं। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि दोनों ही फोन्स में 50MP का कैमरा सिस्टम है। इसके अलावा दोनों ही फोन्स में एक जैसे सेल्फ़ी कैमरा भी हैं।

इतना ही नहीं, दोनों ही फोन्स में एक जैसे डिस्प्ले भी मिलते हैं। अब आइए जानते है कि आखिर इन दोनों ही फोन्स में क्या क्या अंतर हैं। क्या आपको Nothing Phone 2 के साथ जाना चाहिए या आपको नया नवेला और कम कीमत में आने वाला Nothing Phone 2a खरीदना चाहिए। आइए जानते हैं।

Nothing Phone 2a VS Nothing Phone 2: दोनों फोन्स का डिजाइन कैसा है

जहां Nothing Phone 2 और Nothing Phone 1 में iPhone जैसा बिल्ड मिलता है। हालांकि Nothing Phone 2a में आपको कुछ नया मिलता है। इस फोन में एक कैमरा आइलैंड मिलता है, जो सेंटर में स्थित है। इस डिजाइन के साथ कंपनी बहुत से फोन्स को आने वाले समय में भी लॉन्च कर सकते हैं।

जहां Nothing Phone 2a को किफायती दाम में पेश किया गया है तो जाहिर है कि कंपनी ने कहीं न कहीं काम्प्रमाइज़ जरूर किया होगा। जहां Nothing Phone 2 और Nothing Phone 1 में ग्रहकोंन को Premium Aluminium Frame मिलता है, इसमें ग्लास का भी इस्तेमाल है। हालांकि Nothing Phone 2a स्मार्टफोन में प्लास्टिक बिल्ड मिलता है। अब आप यहाँ समझ ही गए होंगे कि मैं क्या कहना चाहता हूँ।

Nothing Phone 2a VS Nothing Phone: Display के मामले में कैसे हैं दोनों फोन

हालांकि जहां बिल्ड में कहीं न कहीं Nothing Phone 2 और Nothing Phone 1 ने बाजी मार ली है, वहीं Nothing Phone 2a में आपको प्लास्टिक बिल्ड मिलता है। आइए अब डिस्प्ले की बात करते हैं। दोनों ही फोन्स में 6.7-इंच की 120Hz AMOLED स्क्रीन मिलती है। हालांकि Nothing Phone 2a को कुछ स्लिम बेजल्स के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा इसमें Nothing Phone 2 के 500 निट्स के मुकाबले Nothing Phone 2a में 700 निट्स ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा Nothing Phone 2a में आप देख सकते है कि कॉर्नर कुछ राउन्ड किए गए हैं।

Nothing Phone 2a VS Nothing Phone 2: परफॉरमेंस के मामले में कैसे हैं दोनों फोन

Nothing Phone 2a में आपको Nothing OS 2.5 का बेहतरीन अनुभव कम कीमत में मिल रहा हा। इसके अलावा इस फोन में MediaTek Dimensity 7200 Pro प्रोसेसर मिलता है। यह अपने आप में एक बेहतरीन प्रोसेसर कहा जा सकता है। इसके माध्यम से फोन पर आप अपने डेली वर्क आसानी से कर सकते हैं। Nothing Phone 2 में इसके अलावा स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलता है।

Nothing Phone 2a VS Nothing Phone 2: बैटरी और Battery Life कैसी है

इसके अलावा आपको बता देते है कि nothing phone 2a स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है। जो Nothing Phone 2 में मौजूद 4700mAh की बैटरी से बड़ी है। हालांकि दोनों के बीच का अंतर बेहद ही कम है। इसके अलावा दोनों ही फोन्स की बैटरी में चार्जिंग एक जैसी है। दोनों ही फोन्स को 45W की चार्जिंग के साथ पेश किया गया है। हालांकि Nothing Phone 2a में ग्राहकों को Wireless Charging नहीं मिलती है।

Nothing Phone 2a VS Nothing Phone 2: कैमरा के मामले में दोनों में क्या अंतर

कैमरा की बात करें तो Nothing Phone 2a और Nothing Phone 2 दोनों नहीं फोन्स में एक जैसे कैमरा देखने को मिलते हैं। दोनों ही फोन्स में 50MP प्राइमेरी कैमरा, 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 32MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है। इतना ही नहीं, दोनों ही फोन्स में सेंसर भी एक जैसे हैं। हालांकि Primary Camera sensor में कुछ अंतर जरूर है।

हमारा फैसला

Nothing Phone 2a और Nothing Phone 2 स्मार्टफोन्स में आपको एक जैसे स्पेक्स मिलते हैं। हालांकि दोनों की कीमत अलग-अलग हैं। Nothing Phone 2 की कीमत मुझे बेहद ही ज्यादा लगी है, हालांकि Nothing Phone 2a कम कीमत में लगभग लगभग Nothing Phone 2 के सभी स्पेक्स से लैस लगता है। ऐसे में आपको एक नए फोन के साथ ही जाना चाहिए, जो आपको सस्ता भी मिल रहा हो।

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :