digit zero1 awards

Nothing Phone (2a) VS Nothing Phone 2: एक ही कंपनी के दो फोन्स की टक्कर, किसके सर सजेगा ताज

Nothing Phone (2a) VS Nothing Phone 2: एक ही कंपनी के दो फोन्स की टक्कर, किसके सर सजेगा ताज
HIGHLIGHTS

Nothing Phone 2 और Nothing Phone (2a) में मिलते जुलते ही स्पेक्स हैं।

Nothing Phone (2a) और Nothing Phone 2 की डिस्प्ले और कैमरा एक जैसे हैं।

Nothing Phone (2a) और Nothing Phone 2 की कीमत में कुछ अंतर देखने को मिल सकता है।

Nothing Phone स्मार्टफोन्स के इनोवेटिव फीचर और यूनीक डिजाइन के चलते ही इस स्मार्टफोन लाइनअप का बाजार में बोलबाला है। इस लाइन में एक नए फोन के तौर पर Nothing Phone (2a) को जोड़ा जाने वाला है। यह Nothing Phone 2 की पीढ़ी का ही नया स्मार्टफोन होने वाला है। हम जानते है कि Nothing Phone (2a) स्मार्टफोन में नए फोन होने के नाते बहुत कुछ नया और यूनीक मिलने वाला है।

इसी कारण आज हम Nothing Phone (2a) और Nothing Phone 2 स्मार्टफोन्स की तुलना यहाँ करने वाले हैं। हालांकि Nothing Phone (2a) स्मार्टफोन अभी लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन इसके बाद भी इसके स्पेक्स और प्राइस से कहीं न कहीं पर्दा उठा है। आइए जानते है कि आखिर Nothing Phone (2a) के सामने Nothing Phone 2 कहाँ ठहरता है।

Nothing Phone (2a) VS Nothing Phone 2: कीमत के मामले में कितने अलग हैं दोनों ही फोन्स

अगर प्राइस से ही शुरुआत करनी है तो आपको बता देते है कि Nothing Phone (2a) को लगभग 31,000 रुपये के आसपास की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि आधिकारिक तौर पर यह कीमत अभी सामने नहीं आई है, इसका मतलब है कि Nothing Phone (2a) स्मार्टफोन के लॉन्च के समय आपको इस बारे में जानकारी मिल जाने वाली है। अभी मात्र कयास ही लगाए जा रहे है कि इस फोन की इतनी कीमत हो सकती है।


इसके अलावा अगर हम Nothing Phone 2 की बात करें तो इस फोन को 36,000 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा चुका है। इस फोन को इस समय भारत के बाजार में खरीदा भी जा सकता है, इस समय कई ऑफर और डिस्काउंट के साथ Nothing Phone 2 को सस्ते में खरीदा जा सकता है। हालांकि हो सकता है कि Nothing Phone (2a) के लॉन्च के आसपास Nothing Phone 2 की कीमत को कम कर दिया जाए। इस पहल को हमने कई अन्य फोन्स के साथ देखा है, जैसे सैमसंग अपने नए फोन के लॉन्च के साथ ही पुराने फोन के कीमत में कुछ कटौती कर देता है, ऐसा ही कुछ एप्पल की ओर से भी सामने आता है।

Nothing Phone (2a) VS Nothing Phone 2: डिजाइन के मामले में क्या अंतर होगा?

Nothing के Phones के बारे में आप जानते ही हैं कि यह अपने सबसे यूनीक डिजाइन के लिए प्रसिद्ध हैं। इनका डिजाइन ही इनकी ताकत है। Nothing Phones में ट्रांसपेरेंट डिजाइन और LED Lights इसे एक यूनीक फोन बना देती हैं। इस डिजाइन को ही हम Nothing Phone (2a) में देख सकते हैं। हालांकि अगर हम एक नए रेन्डर की बात करें तो OnLeaks और SmartPrix के माध्यम से Nothing Phone (2a) का डिजाइन सामने आया है। यह भी एक ट्रांसपेरेंट डिजाइन ही है। हालांकि यह डिजाइन बड़े बड़े बदलावों के साथ सामने आया है। नए डिजाइन में बैक पैनल पर कैमरा मॉड्यूल आपको नजर आ जाने वाला है। इसमें आपको हॉरिजॉन्टली दो कैमरा सेन्सर नजर आएंगे।

इसके अलावा Nothing Phone 2 में भी एक ट्रांसपेरेंट डिजाइन मिलता है, यही इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है। इसी कारण इन फोन्स को बाजार में इतना पसंद किया जाता है। हालांकि Nothing Phone (2a) एक सस्ता फोन होने वाला है, इसी कारण इसके डिजाइन में काफी बदलाव नजर आने वाले हैं। जो हम आपको ऊपर भी बता चुके हैं।

Nothing Phone (2a) VS Nothing Phone 2: Display के मामले में कैसे हैं दोनों ही फोन्स

Nothing Phone 2 की बात करें तो इस फोन में एक 6.7-इंच की FHD+ QLED डिस्प्ले मौजूद है जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर चलती है। इसके अलावा डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2480×1080 पिक्सेल है। फोन में बढ़िया डिस्प्ले मिलती है। मेरी राय में यह काफी ब्राइट डिस्प्ले है।


हालांकि इसके अलावा Nothing Phone (2a) स्मार्टफोन के स्पेक्स की जानकारी अभी के लिए मात्र लीक और अफवाहों से ही सामने आई है। Nothing Phone (2a) स्मार्टफोन में एक 6.7-इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले होने वाली है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करने वाली है। इसका मतलब है कि इस आधार पर इन दोनों ही फोन्स में एक ही जैसी डिस्प्ले मिलने होगी।

Nothing Phone (2a) VS Nothing Phone 2: परफॉरमेंस के मामले में दोनों फोन्स में क्या अंतर?

Nothing की ओर से अभी हाल ही में कहा गया था कि Nothing Phone (2a) को MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर से लैस नहीं होने वाला है। हालांकि इसके बाद कंपनी की ओर से फिर से जानकारी सामने आई है कि Nothing Phone (2a) में Dimensity 7200 प्रोसेसर ही होने वाला है। इसके अलावा फोन में 12GB तक की रैम और 256GB स्टॉरिज मिलने वाली है। इसके अलावा Nothing के इस फोन को Android 14 पर आधारित NothingOS पर लॉन्च किया जा सकता है।

इसके अलावा अगर Nothing Phone 2 की बात करें तो इस फोन में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर मिलता है। इसी कारण यह फोन एक बेहतरीन फोन की श्रेणी में आ खड़ा होता है। यह एक बेहतरीन प्रोसेसर है जो फोन की परफॉरमेंस को बेहतरीन बना देता है। प्रोसेसर के मामले में दोनों ही फोन अलग अलग होने वाले हैं। हालांकि डिस्प्ले के मामले में दोनों ही फोन्स में एक जैसा डिस्प्ले मिलता है।

Nothing Phone (2a) VS Nothing Phone 2: दोनों फोन्स में कैसा कैमरा और अन्य फीचर है, यहाँ जान लें

असल में कैमरा से पहले ही आपको बता देते है कि दोनों ही फोन्स में IPX54 रेटिंग होगी, जिसके माध्यम से फोन्स डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट बन जाते हैं। इतना ही नहीं, दोनों ही फोन्स में डुअल स्टेरिओ Dolby Audio के साथ होने वाले हैं। इसके अलावा Nothing के दोनों ही फोन्स में 5G सपोर्ट भी है। इसके अलावा आइए अब नजर डालते हैं कि आखिर इन दोनों ही फोन्स में कैमरा कैसा होने वाला है।

Nothing Phone (2a) और Nothing Phone 2 दोनों ही फोन्स में एक डुअल 50MP का कैमरा सेटअप मिलने वाला है। इसका मतलब है कि Nothing Phone 2 की तरह ही Nothing Phone (2a) में भी 50MP+50MP का कैमरा सेटअप होने वाला है। इसका यह भी मतलब है कि आप फोन्स के साथ बढ़िया फोटोग्राफी कर सकते हैं। यहाँ आपको बता देते है कि दोनों ही फोन्स में ग्राहकों को एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। आइए अब अंत में दोनों ही फोन्स की बैटरी पर एक नजर डाल लेते हैं।

Nothing Phone 2a VS Nothing Phone 2: बैटरी लाइफ के मामले में कैसे हैं दोनों ही फोन्स?

यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Nothing Phone 2 और Nothing Phone 2a स्मार्टफोन्स में एक 45W की फास्ट चार्जिंग वाली बैटरी है। Nothing Phone 2 में एक 4700mAh की बैटरी मिलती है, इसके अलावा Nothing Phone 2a स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी होने वाली है। इसका मतलब है कि बैटरी लाइफ के मामले में भी दोनों ही फोन्स एक जैसे हैं, Nothing Phone 2a की बैटरी कैसी होने वाली है। इसके बारे में तो फोन को देख लेने और इस्तेमाल करने के बाद ही पता चलने वाला है।


हालांकि Nothing Phone 2 की बैटरी आपके एक दिन को तो आराम से निकाल देने में सक्षम है। हालांकि Nothing Phone 2a के मुकाबले Nothing Phone 2 की बैटरी कुछ छोटी है। हालांकि इसके बाद भी यह बैटरी आपके रोजमर्रा के काम को अच्छे से करने में सक्षम है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo