Nothing Phone 2 vs iQOO Neo 7 Pro: दो नए तगड़े मिड-रेंज 5G स्मार्टफोंस के बीच घमासान युद्ध, देखें किसमें कितना है दाम
मिड-रेंज सेगमेंट में हाल ही में कुछ नए स्मार्टफोंस की एंट्री हुई है।
Nothing Phone 2 ग्लिफ इंटरफ़ेस डिजाइन वाले ट्रांसपेरेंट बैक के साथ आता है।
Nothing Phone 2 और iQOO Neo 7 Pro दोनों फोंस स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट से लैस हैं।
मिड-रेंज सेगमेंट में हाल ही में कुछ नए स्मार्टफोंस की एंट्री हुई है। इनमें से सबसे दिलचस्प फोंस में से एक Nothing Phone 2 है जो ट्रांसपेरेंट डिजाइन और कुछ बढ़िया स्पेक्स के साथ आते है। साथ ही iQOO Neo 7 Pro भी हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ है। ऐसे में यह सवाल जरूर दिमाग में आता है कि इन दोनों लेटेस्ट मिड-रेंज फोंस में से बेहतर कौन है? इसका जवाब जानने के लिए हमने यहाँ Nothing Phone 2 और iQOO Neo 7 Pro की तुलना की है।
Nothing Phone 2 vs iQOO Neo 7 Pro: Design
डिजाइन एक बड़ा तत्व है जो इन दोनों स्मार्टफोंस को एक-दूसरे से अलग करता है। जैसा कि पहले ही बताया गया है, Nothing Phone 2 ग्लिफ इंटरफ़ेस डिजाइन वाले ट्रांसपेरेंट बैक के साथ आता है। वहीं iQOO Neo 7 Pro के बैक पर स्नैपी लेदर डिजाइन दिया है।
Nothing Phone 2 vs iQOO Neo 7 Pro: Display
Nothing Phone 2 एक 6.7-इंच FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz अडाप्टिव रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। जबकि iQOO Neo 7 Pro में 6.78-इंच AMOLED पैनल दिया गया है और यह भी 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
Nothing Phone 2 vs iQOO Neo 7 Pro: Performance
Nothing Phone 2 और iQOO Neo 7 Pro दोनों फोंस स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट से लैस हैं। हालांकि iQOO Neo 7 Pro में बेहतर परफॉरमेंस के लिए एक इंडिपेंडेन्ट चिप दिया गया है।
हालांकि, इन दोनों स्मार्टफोंस के बीच मुख्य अंतर सॉफ्टवेयर से पता चलता है। iQOO Neo 7 Pro एंड्रॉइड 13 पर आधारित Funtouch OS 13 स्किन पर काम करता है। दूसरी ओर Nothing Phone 2 एंड्रॉइड 13-आधारित Nothing OS 2.0 के साथ आता है।
Nothing Phone 2 vs iQOO Neo 7 Pro: Camera
Nothing Phone 2 में ड्यूल रियर कैमरा सिस्टम मिलता है जिसमें 50MP के दो सेंसर शामिल हैं और प्राइमरी कैमरा Sony IMX890 सेंसर है। वहीं दूसरी ओर, iQOO Neo 7 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP Samsung GN5 सेंसर के साथ 8MP अल्ट्रावाइड और 2MP मैक्रो कैमरा मिलता है।
यह भी पढ़ें: भारत ने रचा इतिहास, ISRO ने सफलता पूर्वक लॉन्च किया चंद्रयान-3
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Nothing Phone 2 में 32MP Sony IMX615 सेंसर और iQOO Neo 7 Pro में 16MP सेंसर मिल रहा है।
Nothing Phone 2 vs iQOO Neo 7 Pro: Battery
Nothing Phone 2 में इसके पिछले अवतार के मुकाबले 4700mAh की बेहतर बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हालांकि, iQOO Neo 7 Pro 5000mAh बैटरी के साथ आता है जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Nothing Phone 2 vs iQOO Neo 7 Pro: Price
Nothing Phone 2 अपने 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 44,999 रुपए की शुरुआती कीमत में आता है। वहीं दूसरी ओर, iQOO Neo 7 Pro के इसी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपए रखी गई है।
यह भी पढ़ें: Amazon Prime Day Sale: अर्ली सेल में इन लैपटॉप्स पर मिल रही धमाका डील, ऑफर जान खरीदने पर हो जाएंगे मजबूर
Nothing Phone 2 या iQOO Neo 7 Pro, कौन है बेहतर?
यह आपके इस्तेमाल और जरूरत पर निर्भर करता है कि आपके लिए इनमें से कौन सा फोन बेहतर होगा। अगर हम बैटरी, फास्ट चार्जिंग और गेमिंग चिपसेट को देखें तो iQOO Neo 7 Pro बेहतर लगता है। वहीं Nothing Phone 2 सॉफ्टवेयर अनुभव, यूनिक डिजाइन और सेल्फी कैमरा के मामले में ज्यादा बेहतर है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile