Nothing Phone 2 Pre Order: बस दो दिन में शुरू रही Nothing के सबसे प्रीमियम फोन की प्री-बुकिंग, यहाँ होगी ऑफर्स की बौछार

Updated on 27-Jun-2023
HIGHLIGHTS

Nothing Phone 2 11 जुलाई, 2023 को 8:30 PM IST लॉन्च होने जा रहा है।

इसके प्री-ऑर्डर 29 जून दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो रहे हैं।

स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को Ear Stick पर 50% की छूट मिलेगी।

Nothing Phone 2 11 जुलाई, 2023 को 8:30 PM IST लॉन्च होने जा रहा है। अब इस प्रीमियम स्मार्टफोन का लॉन्च बेहद नजदीक है, इसलिए इसके प्री-ऑर्डर 29 जून दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो रहे हैं। इच्छुक ग्राहक 2000 रुपए जमा करके ऑर्डर को सिक्योर कर सकते हैं जो बाद में रिफंड कर दिए जाएंगे।  

Nothing Phone 2 को कैसे करें प्री-ऑर्डर?

1. इच्छुक ग्राहक स्मार्टफोन को प्री-बुक करने के लिए रिफंडेबल 2000 रुपए जमा कर सकते हैं। 

2. प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को 11 जुलाई 9 PM से 20 जुलाई 11:59 PM के बीच वापस आना होगा। 

3. इस बीच आप अपनी पसंद का वेरिएंट चुन सकते हैं। 

4. इसके बाद आपको बची हुई पेमेंट करनी होगी और फिर आप एक्सक्लूसिव प्री-ऑर्डर ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं।

Nothing Phone 2 के प्री-ऑर्डर पर मिलेंगे ये खास ऑफर्स

स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को Ear Stick पर 50% की छूट मिलेगी जिसके बाद इस डिवाइस की कीमत लगभग 5000 रुपए हो जाएगी। दूसरे ऑफर्स में नथिंग एक्सेसरीज़ पैकेज पर 50% डिस्काउंट और लीडिंग बैंक्स के साथ इन्सटेन्ट कैशबैक मिलेगा। 

Nothing Phone 2 के अनुमानित फीचर्स

Nothing के अपकमिंग स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट के साथ 4700mAh बैटरी और 6.7-इंच FHD+ डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। साथ ही यह एंड्रॉइड 13-आधारित कस्टम यूआई के साथ आ सकता है। जबकि कैमरा के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन चिपसेट के साथ-साथ कैमरा क्वालिटी में भी सुधार होने की उम्मीद की जा सकती है। 

Nothing Phone 2 की अनुमानित कीमत

अभी कंपनी द्वारा फोन की आधिकारिक कीमत का खुलासा करना बाकी है। नथिंग के CEO Carl Pei ने कहा है कि यह पिछले स्मार्टफोन से भी अधिक प्रीमियम होगा। इस डिवाइस की कीमत भारत में 40,000 रुपए से 45,000 रुपए के बीच होने की उम्मीद है।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :