हाल ही में Nokia ने भारतीय बाजार में कुछ बजट-फ़्रेंडली स्मार्टफोंस लॉन्च किए हैं जिनमें से एक Nokia C32 है। यह फोन शानदार डिजाइन और लुक के साथ आता है। लेकिन अगर हम इसकी कीमत और फीचर्स पर ध्यान दें तो ये ज्यादा आकर्षक नहीं लगते। ऐसे में इसके बेहतर अल्टरनेटिव हो सकते हैं। तो चलीए पहले Nokia C32 के फीचर्स और कीमत पर एक नजर डालते हैं और फिर हम देखेंगे कि इसका अल्टरनेटिव कौन बन सकता है।
इस स्मार्टफोन को इसी साल फरवरी में लॉन्च किया गया था और इसकी कीमत लगभग ₹10,800 रखी गई है। डिवाइस में IPS LCD डिस्प्ले और 720 x 1600 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन मिलता है।
यह Unisoc SC9863A1 चिपसेट के साथ आता है और एंड्रॉइड 13 OS को सपोर्ट करता है। इसके अलावा रैम-स्टोरेज की बात करें तो फोन में 3GB+ 64GB, 4GB+ 64GB और 4GB+ 128GB के तीन ऑप्शंस मिलते हैं।
फोन में डबल लेंस रियर कैमरा दिया है जिसमें 50MP वाइड लेंस और 2MP मैक्रो लेंस मिलता है। इसके अलावा हैंडसेट में 8MP फ्रन्ट कैमरा भी शामिल है। Nokia C32 को 5000 mAh बैटरी के साथ पैक किया गया है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Nokia C32 लगभग ₹10,800 में ये सभी फीचर्स ऑफर करता है। लेकिन अगर आपको इससे कम कीमत में एक जैसे या इससे भी बेहतर फीचर्स मिलें तो? Xiaomi Redmi 12C कुछ ऐसा ही स्मार्टफोन है। आइए देखते हैं इसकी कीमत क्या है और उसमें यह कैसे फीचर ऑफर करता है।
Redmi 12C में 720 x 1650 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ IPS LCD डिस्प्ले मिलती है। यह फोन मीडियाटेक MT6769Z हीलिओ G85 चिपसेट ऑफर करता है और MIUI 13 OS को सपोर्ट करता है।
रैम और स्टोरेज के मामले में इस फोन में 5 वेरिएंट्स मिल रहे हैं जो 3GB+ 32GB, 3GB+ 64GB, 4GB+ 64GB, 4GB +128GB और 6GB+ 128GB हैं।
कैमरा की बात करें तो यह पॉइंट Redmi के बजाए Nokia के पास जाएगा क्योंकि Redmi 12C में 50MP और 08 MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और 5MP का फ्रन्ट कैमरा दिया गया है। बैटरी के मामले में दोनों फोंस बिल्कुल एक जैसे हैं।
हालांकि, यहाँ बताए गए ज्यादातर फीचर्स Nokia C32 से मिलते-जुलते हैं लेकिन Xiaomi Redmi 12C की कीमत ₹8,799 है जो नोकिया फोन से कम है। तो अगर आप एक एंट्री-लेवल फोन की तलाश कर रहे हैं तो नोकिया फोन की जगह आपको Redmi 12C को खरीदना चाहिए।