Nokia ने हाल ही में अपना ब्रांड न्यू Nokia C22 भारत में लॉन्च किया है जो बाजार में सबसे अधिक बजट फ्रेंडली फोंस में से एक है। लेकिन यह जानना जरूरी है कि क्या इसमें दूसरे ब्रांड्स के बजट फोंस को टक्कर देने की क्षमता है या नहीं।
अन्य फोंस की तुलना में यह Realme C30 का बढ़िया प्रतिस्पर्धी बन सकता है। तो चलिए इसी के साथ इन दोनों फोंस की तुलना करते हैं और देखते हैं कि क्या Nokia C22 Realme C30 का एक बेहतर ऑप्शन बनेगा या नहीं।
Nokia C22 एक 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले और 1600 × 720 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है। वहीं दूसरी ओर Realme C30 में 6.5-इंच IPS LCD डिस्प्ले, 400 निट्स ब्राइटनेस और 720 x 1600 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन मिलता है।
Nokia C22 एंड्रॉइड 13 पर चलता है और यह Unisoc SC9863A ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। जबकि Realme C30 एंड्रॉइड 11 पर काम करता है और यह Unisoc Tiger T612 चिपसेट से लैस है। नोकिया फोन में 2GB+64GB और 4GB+64GB के दो मेमोरी वेरिएंट हैं। वहीं दूसरी ओर Realme C30 के लिए तीन वेरिएंट हैं जो कि 2GB+32GB, 3GB+32GB और 4GB+64GB हैं।
Nokia C22 ड्यूअल रियर कैमरा सिस्टम के साथ आता है जिसमें LED फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिल रहा है। फ्रन्ट कैमरा की बात करें तो यह 8-मेगापिक्सल का है। Realme फोन 8MP के सिंगल रियर कैमरा के साथ आता है और इसका सेल्फ़ी सेंसर 5MP का है।
अब जहां तक बैटरी की बात है, तो दोनों ही फोंस में 5,000mAh बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Nokia C22 का 2GB रैम वेरिएंट ₹7,999 की कीमत पर लॉन्च हुआ है जबकि 4GB रैम मॉडल की कीमत ₹8,499 रखी गई है। अब चलते हैं Realme C30 पर, तो इसका 2GB रैम वर्जन ₹5,999 में और 3GB रैम वर्जन ₹7,999 में उपलब्ध है।