Nokia C20 Plus कम कीमत में लॉन्च, क्या दे पायेगा Desi Micromax In 2B को टक्कर, देखें दोनों की तुलना
यहाँ जानें हाल ही में लॉन्च हुए Nokia C20 Plus के टॉप फीचर्स के बारे में
Nokia C20 Plus VS Micromax In 2B की तुलना यहाँ कीमत और स्पेक्स के आधार पर देखी जा सकती है
Nokia C20 Plus VS Micromax In 2B में प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स के आधार पर क्या अंतर है!
Nokia C20 Plus को भारत में Reliance Jio की साझेदारी में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। Nokia C20 Plus एक बजट स्मार्टफोन है और एंडरोइड 11 गो एडिशन पर काम करता है। डिवाइस को Nokia C सीरीज़ में लाया गया है। इससे पहले अगस्त 2020 में Nokia C3 को भारत में लॉन्च किया गया था। नोकिया (Nokia) ने खुलासा किया था की भारत में फेस्टिव सीजन के दौरान C01 Plus और C30 को लॉन्च करेगी। आज हम आपको नोकिया सी20 प्लस VS माइक्रोमैक्स इन 2बी (Nokia C20 Plus VS Micromax In 2B) के बारे में विस्तार से जाने वाले हैं कि आखिर कीमत के अलावा स्पेक्स के आधार पर कैसे हैं ये दोनों मोबाइल फ़ोन! इसे भी पढ़ें: ये रहे Jio के सबसे शानदार 4G Plans, Airtel और Vi के धांसू प्लान्स भी इनके आगे टेकते हैं घुटने
C20 Plus की घोषणा के दौरान HMD ग्लोबल के वाइस प्रेसिडेंट Sanmeet Singh Kochhar ने कहा, “आज हम Nokia C20 Plus को लॉन्च कर रहे हैं जो नोकिया सी-सीरीज़ के स्मार्टफोंस का एसेंस है और फैंस को स्लीक डिज़ाइन, शानदार फीचर्स और क्वालिटी ऑफर करता है। यह ऐसा डिवाइस है जो भारतीय यूजर्स की लाइफ और लाइफस्टाइल में फिट होने के लिए तैयार किया गया है।” इसे भी पढ़ें: Jio के साथ मिलकर Nokia ने किया बड़ा धमाका, Realme-Xiaomi टक्कर देने आया Nokia C20 Plus, कीमत है बेहद कम
Nokia C20 Plus की कीमत और उपलब्धता (Nokia C20 Plus price and availability)
Nokia C20 Plus के 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 8,999 है और इसके अलावा 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 9,999 रखी गई है। फोन को सभी ऑफलाइन रीटेल स्टोर्स, ई-कॉमर्स वैबसाइट और नोकिया की भारतीय आधिकारिक वैबसाइट पर सेल किया जा रहा है। इसे भी पढ़ें: 5000mAh बैटरी साथ 2 दिन की बैटरी लाइफ ऑफर करता है इंफिनिक्स का बेहद सस्ता फोन, कीमत Rs 8000 के अंदर
Jio की साझेदारी के तहत Nokia C20 Plus खरीदने पर 10% या Rs 1000 का डिस्काउंट मिलेगा। जियो ग्राहक मायजियो ऐप के ज़रिए यह ऑफर पा सकते हैं।
Micromax In 2B का इंडिया प्राइस और सेल डिटेल्स
India, did you miss out on our #MicromaxIN2b and #Airfunk launch event? Here’s a quick recap for you in lightening fast speed. Get ready for the ride because ab shuru hoga India ka naya, non-stop safar! #MicromaxINn2b on sale 6th August, 12PM on @Flipkart & on our website pic.twitter.com/LdZoLhoXUp
— IN by Micromax (@Micromax__India) August 1, 2021
माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) मोबाइल फोन को भारत में मात्र 7,999 रुपये की शुरूआती कीमत में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा फोन के 6GB रैम और 64GB मॉडल को मात्र 8,999 रुपये की कीमत में ख़रीदा जा सकता है। माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) को ब्लैक, ब्लू और ग्रीन रंगों में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन को यानी माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) को सेल के लिए Flipkart और micromaxinfo.com पर लाया गया था। ऐसा माना जा रहा है कि इसे एक बार फिर से सेल के लिए लाया जाने वाला है। मेड इन इंडिया (Made In India) माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) मोबाइल फोन की पहली सेल Flipkart (फ्लिप्कार्ट) पर हो चुकी है। इसे भी पढ़ें: Blaupunkt 50-inch 4K Smart TV हुआ लॉन्च, कीमत 36,999 रुपये
देसी Micromax In 2b (माइक्रोमैक्स इन 2बी) पर मिले थे सबसे तगड़े ऑफर
यहाँ आपको बता देते है कि आपको मेड इन इंडिया (Made In India) माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) मोबाइल फोन पर एक खास ऑफर भी मिल रहा है। जिसके तहत आप इस मोबाइल फोन को यानी माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) के 4GB मॉडल को 7,450 रुपये के एक्सचेंज ऑफर के तहत ले सकते हैं, इसके अलावा अगर आप इसके 6GB मॉडल को लेना चाहते हैं तो आप इसे 8,450 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर के साथ ले सकते हैं। अगर दोनों ही फोन्स पर एक्सचेंज वैल्यू को जोड़ दिया जाये तो मात्र 549 रुपये में ही यह फोन आपका हो सकता है। हालाँकि यह डील आपको मात्र आज के लिए ही मिल रही है. आपको इस डील और ऑफर का लाभ शायद ही फिर कभी मिलने वाला है, अगर आप इस मोबाइल फोन यानी माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) को खरीदना चाहते हैं तो आपके पास आज ही एक बढ़िया मौक़ा है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy F62 का प्राइस हुआ बेहद कम, 6000 रुपये कम दाम के बाद नई कीमत जानें
Nokia C20 Plus स्पेसिफिकेशन (Specifications)
Nokia C20 Plus की मोटाई 9.35mm है और वज़न 204 ग्राम है। फोन को ओशन ब्लू और डार्क ग्रे कलर में लाया जाएगा। फोन में 6.5 इंच की HD+ (1600×720 पिक्सल) रेजोल्यूशन की डिस्प्ले मिलेगी जिसके टॉप पर वॉटरड्रॉप नौच दिया गया है और इसमें सेल्फी कैमरा मौजूद है।
Nokia C20 Plus Unisoc SC9863a प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और यह ओक्टा-कोर CPU है जो 1.6GHz पर क्लोक्ड है। इसे 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है और स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंडरोइड 11 गो एडिशन पर काम करेगा। फोन के बैक पर 8MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया और इसके साथ एक 2MP का सेकंडरी कैमरा है। फोन के फ्रंट पर 5MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। Nokia C20 Plus में 4,950mAh की बैटरी मिली है जो 10W चार्जिंग एडाप्टर के साथ आया है। इसे भी पढ़ें: रिवर्स गियर में भी दौड़ेगा Ola का Electric scooter, नए विडियो में दिखा ये खास फीचर
माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) के टॉप फीचर
अगर हम माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) के डिस्प्ले की बात करें तो आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 6.52-इंच की एक HD+ WaterDrop स्टाइल नौच वाली डिस्प्ले मिल रही है। जो 400 निट्स की ब्राइटनेस, 89 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ फोन में शामिल की गई है। अगर हम माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) के प्रोसेसर और रैम आदि की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि फोन में आपको एक Unisoc T610 ओक्टा-कोर प्रोसेसर मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको 6GB तक की रैम भी मिल रही है, वहीँ फोन में आपको स्टोरेज के तौर पर 64GB स्टोरेज मिल रही है, हालाँकि अगर आप इस स्टोरेज को फोन में बढ़ाना चाहते हैं तो आप इसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 156GB तक बढ़ा सकते हैं। इसे भी पढ़ें: चीनी स्मार्टफोंस के लिए मुसीबत बनकर आया बेहद सस्ता और पॉवरफुल Micromax In 1 मोबाइल फोन, जानें प्राइस
यहाँ आपको बता देते है कि कैमरा को देखते हुए फोन में यानी माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) में आपको एक 13MP का मेन कैमरा मिल रहा है, वहीँ इसके अलावा इसका साथ देने के लिए फोन में आपको एक 2MP का सेंसर भी मिल रहा है, इतना ही नहीं मेन कैमरा में आपको f/1.8 अपर्चर मिल रहा है। इतना ही फोन में आपको कैमरा में कई फीचर मिल रहे हैं, जैसे आपको फोन के डुअल कैमरा में नाईट मोड, बेकग्राउंड पोर्ट्रेट, ब्यूटी मोड, मोशन फोटो, प्ले और पॉज विडियो शूट, फुल HD फ्रंट और बेक रिकॉर्डिंग आदि में आपको मिलता है। इतना ही नहीं फोन में आपको एक 5MP का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है। इसे भी पढ़ें: जल्द लॉन्च हो सकता है एक और Micromax का बेहद सस्ता स्मार्टफोन, जानें कैसा होगा ये नया बजट फोन
अगर हम माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) फोन में मौजूद बैटरी आदि की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 5000mAh क्षमता की बैटरी दी जा रही है। इसके अलावा फोन को लेकर ऐसा भी कहा जा रहा है कि इसकी बैटरी से आप 160 घंटे का म्यूजिक प्ले टाइम, और 20 घंटे तक की वेब ब्राउज़िंग के अलावा 15 घंटे की विडियो स्ट्रीमिंग और 50 घंटे तक का टॉकटाइम पा सकते हैं। यहाँ अगर हम कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो आपको बता देते है कि फोन में आपको डुअल VoWiFi सपोर्ट मिल रहा है, इतना ही नहीं फोन में आपको डुअल VoLTE सपोर्ट भी मिल रहा है, वाई-फाई 802.11 ac के सपोर्ट के अलावा फोन में आपको ब्लूटूथ 5 का भी सपोर्ट आपको दिया जा रहा है। इसके अलावा फोन में आपको USB Type C पोर्ट भी मिल रहा है, जो कंपनी की ओर से एक अच्छा कदम कहा जा सकता है। हालाँकि इसके अलावा भी फोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही फेस ID सपोर्ट भी मिल रहा है, जिससे आपके फोन की सिक्यूरिटी बनी रहती है। इसके अलावा फोन में आपको कई जरुरी सेंसर भी मिल रहे हैं। इसे भी पढ़ें: OMG! 15,600mAh की तगड़ी बैटरी और 5G की ताकत के साथ 23 अगस्त को लॉन्च होगा ये यूनीक फोन, देखें डिटेल्स
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile