Nokia C12 Vs Micromax In 2C Vs Redmi A1 Vs Realme C30: 6000 रुपये से कम में कौन बेस्ट?
Nokia C12 भारत में 6000 से कम कीमत पर लॉन्च हुआ था
Rs 6000 के अंदर बेस्ट फोन की तलाश करने के लिए Nokia की तुलना Micromax In 2C, Redmi A1 और Realme C30 से की जा रही है
चारों फोन्स में से Nokia C12, 177.4g वजन के साथ सबसे हल्का है
Nokia C12 भारत में ₹5,999 में लॉन्च हुआ था जो इसे ₹6000 के अंदर आने वाले फोन्स में से एक बनाता है। इसके प्रतिस्पर्धी Micromax In 2C, Redmi A1 (रेडमी मोबाइल) और Realme C30 (रियल मी फोन) हैं। यहाँ हम ₹6000 के अंदर आने वाले बेस्ट फोन की तलाश करने के लिए इन चारों फोन्स की आपस में तुलना कर रहे हैं।
इसे भी देखें: Poco X4 Pro और Realme 9i से लेकर Galaxy M13 तक बड़े-बड़े ब्रांड के स्मार्टफोन खरीदें 15 हजार से भी कम में
डिज़ाइन
चारों में से Micromax In 2C, 8.6mm पर सबसे पतला है लेकिन Nokia C12, 177.4g वजन के साथ सबसे हल्का है। सभी फोन्स प्लास्टिक के बने हैं और इसमें सामने की तरफ वॉटरड्रॉप नॉच है। ये केवल अपने रियर डिज़ाइन में अंतर के कारण अलग दिखते हैं, जिसमें बैक कैमरा पैनल का लुक भी शामिल है।
डिस्प्ले
सभी फोन्स की डिस्प्ले IPS LCD हैं और HD+ रिजॉल्यूशन ऑफर करती हैं। नोकिया ने ब्राइटनेस लेवल सपोर्ट का खुलासा नहीं किया है जबकि बाकी फोन्स की स्क्रीन्स कम से कम 400 निट्स ब्राइटनेस के साथ आती हैं।
कैमरा
सभी फोन्स में 8MP रियर कैमरा और 5MP फ्रन्ट कैमरा मिलता है।
इसे भी देखें: iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max होंगे iPhone 14 Series के मुकाबले ज्यादा अडवांस, छोटी छोटी डिटेल्स हुई लीक
इंटरनल्स
Nokia C12 के अंदर एक 28nm यूनिसोक SC9863A1 प्रोसेसर दिया गया है। इसी दौरान, बाकी फोन्स 12nm चिप को पैक करते हैं। Micromax In 2C में यूनिसोक T610 मिलता है जबकि Realme C30 (रियल मी फोन) यूनिसोक T612 के साथ आता है और Redmi A1 (रेडमी मोबाइल) में मीडियाटेक हीलिओ A22 SoC है।
Nokia और Redmi एंड्रॉइड 12 (गो एडिशन) पर काम करते हैं जबकि Micromax एंड्रॉइड 11 और Realme एंड्रॉइड 11 (गो एडिशन) पर चलते हैं।
माइक्रोमैक्स कीमत के लिए अधिक रैम भी ऑफर करता है जो कि 3GB रैम वेरिएंट के लिए ₹6000 है। 3GB रैम मॉडल के साथ अन्य फोन रियलमी सी30 है लेकिन इसकी कीमत थोड़ी अधिक है।
बैटरी
जबकि बाकी फोन्स में 5000mAh की बैटरी मिलती है, वहीं नोकिया मे केवल 3000mAh बैटरी है। हालांकि, नोकिया आपको आसानी से बैटरी रिमूव करने और पुरानी बैटरी को नई बैटरी से बदलने की अनुमति देता है। आज कल के फोन्स में रिमूवेबल बैटरी का कम ही उपयोग किया जाता है।
सिर्फ नोकिया सी12 5W चार्जिंग के साथ आता है और अन्य सभी फोन्स 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं।
इसे भी देखें: Redmi 11 Prime बनाम Infinix Note 12i में से कौन है बेहतर? ये टॉप 5 फीचर्स करेंगे फैसला
कीमत और उपलब्धता
Introducing the all new Nokia C12, with Octa core processor, 4GB RAM, Night and Portrait mode on front and rear cameras, and the trust of Nokia phones. Get your hands on Nokia C12 to be #FullOnConfident pic.twitter.com/sSmmIKDf1f
— Nokia Mobile India (@NokiamobileIN) March 13, 2023
Nokia C12 अमेज़न पर 17 मार्च से ₹5,999 में उपलब्ध होगा। Micromax In 2C भी फ्लिपकार्ट पर इसी कीमत में उपलब्ध है। Redmi A1 (रेडमी मोबाइल) की कीमत अमेज़न पर ₹5,899 है। आखिर में, Realme C30 (रियल मी फोन) आता है जो 2 SKUs में आता है, फ्लिपकार्ट पर इसका 2+32GB वेरिएंट ₹5,549 में और 3+64GB मॉडल ₹6,549 में उपलब्ध है।
इसे भी देखें: OnePlus Nord CE 3 Lite 5G कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर आया नजर, जल्द होगा लॉन्च
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile