Nokia C12 Pro स्मार्टफोन को आखिरकार लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन को भारत में एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया गया है। इस फोन की कीमत मात्र 6,999 रुपये है। इस किफायती Nokia C12 Pro स्मार्टफोन को 6.3-इंच की HD+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है, इसके अलावा फोन को ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर पेश किया गया है। Nokia C12 Pro स्मार्टफोन को एक स्लीक नोर्डिक डिजाइन में पेश किया गया है, इसके अलावा फोन में आपको एक रिमूवेबल बैटरी मिलती है। आइए जानते है कि आखिर Nokia C12 Pro स्मार्टफोन की कीमत क्या है और यह किन टॉप फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ है।
Nokia C12 Pro संरतफोन को अलग अलग दो वैरिएन्ट में पेश किया गया है। इस फोन को 2GB रैम और 3GB रैम के साथ क्रमश: 6,999 रुपये और 7,499 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। इस फोन को आप लाइट मिंट, चारकोल और डार्क सियान कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इस फोन को आप ऑनलाइन Nokia.com से खरीद सकते हैं। इसके अलावा फोन को ई-कॉमर्स साइट्स पर जाकर भी खरीदा जा सकता है। इसके अलावा फोन को ऑफलाइन भी सेल किया जाने वाला है। आइए अब जानते है कि आखिर Nokia C12 Pro को कैसे स्पेक्स के साथ पेश किया गया है।
इसे भी देखें: Google pixel 8 series के लेटेस्ट रेंडर ने इंटरनेट पर मचा दिया हंगामा, Pixel 7 series से है इतना अलग
आइए अब जानते है कि आखिर Nokia C12 Pro स्मार्टफोन में आपको कैसे स्पेक्स और फीचर मिल रहे हैं, जो इस फोन को किफायती होने के साथ ही एक बढ़िया स्मार्टफोन भी बना देते हैं।
Nokia C12 Pro स्मार्टफोन में आपको एक 6.3-इंच की HD+ डिस्प्ले मिलती है, जो 720×1600 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ आती है। इसके अलावा फोन में आपको 20:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो मिलता है। इसकी डिस्प्ले को 2D टफंड ग्लास से सुरक्षित किया गया है।
इसे भी देखें: iPhone 12 Mini पर मिल रहा है ताबड़तोड़ डिस्काउंट, केवल Rs 21,999 में खरीद लें एप्पल का धांसू फोन
Nokia C12 Pro में आपको एक ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863A1 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में आपको 3GB तक की रैम भी मिलती है। इस फोन में आपको 64GB की स्टॉरिज भी दी गई है जिसे आप आसानी से माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं।
Nokia C12 Pro स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 12 गो एडिशन पर पेश किया गया है। जो आपको 2 साल का सिक्युरिटी पैच देने का वादा करता है। इसके अलावा फोन के साथ आपको 12 महीने की रिपलेसमेंट गारंटी भी मिलती है।
फोन में आपको एक 8MP का सिंगल कैमरा सेटअप भी मिलता है, जो LED फ्लैश के साथ आता है। इसके अलावा फोन में आपको एक 5MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। स्मार्टफोन में आपको IP52 रेटिंग मिलती है, जिसका मतलब है कि फोन को डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट क्षमता प्राप्त है।
इस एंट्री-लेवल स्मार्टफोन में आपको डुअल सिम सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में आपको एक 4000mAh की बैटरी मिलती है, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।
इसे भी देखें: सेलकोर (Cellecor) ने कम कीमत में अत्याधुनिक सुविधाओं सेअच्छी गुणवत्ता वाला ऑडियो अनुभव देने वाला सीबीएल-21 साउंडबार लॉन्च किया