8000 रुपये से कम में आने वाले realme C11 2021 को सीधी टक्कर दे रहा है नया Nokia C12 Plus

Updated on 12-May-2023
HIGHLIGHTS

Nokia C12 Plus बनाम realme C11 2021

realme C11 2021 को फ्लिपकार्ट पर 7,499 रुपये में किया गया है लिस्टेड

Nokia C12 Plus भारत में 7,999 रुपये में हुआ है लॉन्च

Nokia C12 सीरीज में एक नया किफायती स्मार्टफोन Nokia C12 Plus लॉन्च हो चुका है जो 8,000 रुपये से कम की श्रेणी में एक नया विकल्प बन गया है। इस स्मार्टफोन की तुलना हम realme C11 2021 से कर रहे हैं जो इसी प्राइस सेगमेंट में आता है। देखते हैं ये फोंस एक-दूसरे को कितनी टक्कर दे पाते हैं। 

Nokia C12 Plus vs realme C11 2021: कीमत

Nokia C12 Plus को 2GB रैम और 32GB स्टॉरिज के साथ लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 7,999 रुपये है। स्मार्टफोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्टेड है। 

realme C11 2021 को फ्लिपकार्ट पर 7,499 रुपये की कीमत में सेल किया जा रहा है। यह कीमत 2GB रैम और 32GB स्टॉरिज वेरिएंट के लिए है। 

इसे भी देखें: OnePlus Nord CE 3 Lite के ये 5 फीचर्स बनाते हैं इसे Nord CE 2 Lite से अलग

Nokia C12 Plus

Nokia C12 Plus vs realme C11 2021: डिजाइन

Nokia C12 Plus में 6.3 इंच की HD+ डिस्प्ले मिल रही है जिसका रेज़ोल्यूशन 1520×720 पिक्सल है। डिस्प्ले में वॉटरड्रॉप नौच है जिसमें सेल्फ़ी कैमरा को जगह दी गई है।  

Realme C11 2021 मोबाइल फोन में आपको एक 6.5-इंच की HD+ डिस्प्ले मिल रही है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 89.5 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो मिल रहा है। 

इसे भी देखें: Jio Cinema पर IPL 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए Jio ने पेश किए 3 स्पेशल क्रिकेट डेटा ऐड-ऑन पैक्स

Nokia C12 Plus vs realme C11 2021: कैमरा

Nokia C12 Plus में 8 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा मिल रहा है जिसके साथ एक LED फ़्लैश मौजूद है। इसके अलावा, सेल्फ़ी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रन्ट कैमरा मिल रहा है।  

Realme C11 2021 में आपको एक 8MP का कैमरा मिल रहा है, इसमें आपको एक LED फ़्लैश भी मिल रही है। फोन में आपको एक 5MP का कैमरा मिल रहा है, जो आपको स्क्रीन पर वाटरड्राप नौच पर मिल रहा है। 

Nokia C12 Plus vs realme C11 2021

Nokia C12 Plus vs realme C11 2021: परफॉरमेंस

एंट्री लेवल स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863A1 चिपसेट से लैस है और एंड्रॉइड 12 गो एडिशन पर काम करता है। फोन में 2GB रैम और 32GB स्टॉरिज मिल रहा है। स्टॉरिज को माइक्रो SD कार्ड से बढ़ाया भी जा सकता है।  

Realme C11 2021 मोबाइल फोन में आपको एक अज्ञात ओक्टा-कोर प्रोसेसर मिल रहा है, हालाँकि इसके अलावा आपको फोन में 2GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज मिल रही है। 

इसे भी देखें: Nokia C12 Plus भारत में हुआ लॉन्च, किफायती फोन को ये फीचर बनाते हैं खास

Nokia C12 Plus vs realme C11 2021: बैटरी

Nokia C12 Plus में 4000mAh की बैटरी मिल रही है।

Realme C11 2021 में आपको रिवर्स चार्जिंग के साथ 5000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है।

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :