Nokia C12 Plus लॉन्च हो गया है और इस सीरीज के तहत यह कंपनी का तीसरा स्मार्टफोन है। सीरीज में Nokia C12 और Nokia C12 Pro उपलब्ध हैं। Nokia C12 Plus भारत में Unisoc चिपसेट के साथ आया है और एंड्रॉइड 12 गो एडिशन पर काम करता है। चली जानते हैं इसके टॉप 5 फीचर्स और कीमत के बारे में:
Nokia C12 Plus को 2GB रैम और 32GB स्टॉरिज के साथ लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 7,999 रुपये है। स्मार्टफोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्टेड है। हालांकि, अभी इसकी सेल के बारे में जानकारी नहीं मिली है।
Nokia C12 Plus Display
Nokia C12 Plus में 6.3 इंच की HD+ डिस्प्ले मिल रही है जिसका रेज़ोल्यूशन 1520×720 पिक्सल है। डिस्प्ले में वॉटरड्रॉप नौच है जिसमें सेल्फ़ी कैमरा को जगह दी गई है।
एंट्री लेवल स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863A1 चिपसेट से लैस है और एंड्रॉइड 12 गो एडिशन पर काम करता है। फोन में 2GB रैम और 32GB स्टॉरिज मिल रहा है। स्टॉरिज को माइक्रो SD कार्ड से बढ़ाया भी जा सकता है।
Nokia C12 Plus कैमरा
Nokia C12 Plus में 8 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा मिल रहा है जिसके साथ एक LED फ़्लैश मौजूद है। इसके अलावा, सेल्फ़ी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रन्ट कैमरा मिल रहा है।