Nokia 8110 4G को ये फीचर्स बनाते हैं खास

Nokia 8110 4G को ये फीचर्स बनाते हैं खास
HIGHLIGHTS

MWC 2018 में नोकिया ने अपने 5 डिवाइसेस को पेश किया है, जिनमें एक फीचर फ़ोन भी शामिल है.

MWC 2018 में नोकिया ने अपने 5 डिवाइसेस को पेश किया है, जिनमें एक फीचर फ़ोन भी शामिल है. Nokia 7 Plus, Nokia 6 (2018), Nokia 8 Sirocco और Nokia 1 को पेश किया गया है. फीचर फ़ोन का नाम Nokia 8110 4G है.

फ्लिपकार्ट एप्पल डेज़ सेल: इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है डिस्काउंट

Nokia 8110 4G कंपनी का नया फीचर फ़ोन है. इस फ़ोन में 4G सपोर्ट मौजूद है. इसे वाई-फाई हॉटस्पॉट की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकेगा. यह डिवाइस गूगल असिस्टेंट, गूगल मैप्स, गूगल सर्च जैसे फीचर्स से भी लैस है. यह मई से 79 EUR (लगभग  Rs 6,300) की कीमत में उपलब्ध होगा. इस फ़ोन के कुछ खास फीचर्स के बारे में हम यहाँ आपको बता रहे हैं.

Nokia 8110 4G के 5 खास फीचर्स:

1. इस फ़ोन में 4G का सपोर्ट मिलता है और इसे वाई-फाई हॉटस्पॉट भी बनाया जा सकता है.

2. यह डिवाइस गूगल असिस्टेंट, गूगल मैप्स और गूगल सर्च के साथ आता है.

3. यह फेसबुक, ट्विटर और कुछ अन्य ऐप्स के साथ आता है जिन्हें ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

4. यह फ़ोन Kai ओएस से लैस है.

5. यह फ़ोन ब्लैक और बनाना येलो रंग में मई 2018 से मिलना शुरू होगा.

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo