इसके साथ ही कंपनी ने 4 अन्य फोंस भी पेश किये हैं. इसमें कंपनी का एक फीचर फ़ोन भी शामिल है.
HMD ग्लोबल ने अभी हाल ही में आयोजित MWC 2018 के दौरान Nokia 8 Sirocco को दुनिया के सामने पेश किया है. अगर इस फ़ोन के बारे में बात करें तो इसमें 128GB की स्टोरेज मौजूद है और यह एंड्राइड वन प्रोग्राम पर काम करता है.
यह फ़ोन अप्रैल से 749 EUR (लगभग Rs 59,600) की कीमत में उपलब्ध होगा. इसके साथ ही कंपनी ने 4 अन्य फोंस भी पेश किये हैं. इसमें कंपनी का एक फीचर फ़ोन भी शामिल है.
1. इसमें डुअल-ग्लास डिज़ाइन स्टेनलेस स्टील फ्रेम के साथ मौजूद है. बहुत कम फोंस में डुअल ग्लास डिज़ाइन मिलता है. इस फ़ोन में दोनों तरफ गोरिल्ला ग्लास 5 भी दिया गया है.
2. यह फ़ोन IP67 सर्टिफिकेशन के साथ आता है जो इसे वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस बनाता है.
3. इसमें डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है जो 12MP वाइड-एंगल लेंस और 13MP टेलीफ़ोटो लेंस से लैस है.
4. यह 6GB रैम और 128GB स्टोरेज भी दी गई है. 6GB रैम के साथ बाज़ार में कुछ ज्यादा फोंस मौजूद नहीं है.