Alcatel 1X दुनिया का पहला एंड्राइड ओरियो (गो एडिशन) स्मार्टफ़ोन है.
MWC 2018 के पहले दिन HMD ग्लोबल ने दुनिया के सामने अपने 5 नए फोंस को पेश किया है. इसमें से एक फ़ोन अपने सॉफ्टवेयर की वजह से खास है. हम बात करे रहे हैं Nokia 1 की, Nokia 1 कंपनी का पहला एंड्राइड ओरियो (गो एडिशन) फ़ोन है.
यह फ़ोन अप्रैल से $85 (लगभग Rs 5,400) की कीमत में उपलब्ध होगा. यह MWC 2018 में पेश हुआ दूसरा एंड्राइड ओरियो (गो एडिशन) स्मार्टफ़ोन है. इससे पहले Alcatel 1X को पेश किया गया था.
Nokia 1 के खास फीचर्स:
1. यह कंपनी का एंड्राइड ओरियो (गो एडिशन) फ़ोन है.
2. इसमें 4.5-इंच की FWVGA डिस्प्ले भी दी गई है.
3. यह मीडियाटेक MT6737M क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1GB रैम के साथ पेश किया गया है.
4. इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है.
5. यह 2150mAh की बैटरी से भी लैस है.
6. इस फ़ोन में रिमूवेबल कवर भी दिया गया है जिसे एक्सप्रेस-ऑन कवर का नाम दिया गया है.