Tecno द्वारा भारत में एक नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है। वह Tecno Spark Go 2024 है जो 7000 रुपए के अंदर लॉन्च हुआ है। इसमें ‘Spark’ सीरीज के डिजाइन को बरकरार रखा गया है। इसमें एक स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल में तीन बड़े रिंग्स दिए गए हैं। उनमें से दो कैमरे हैं और एक LED फ्लैश है। स्पार्क गो 2024 दो कलर ऑप्शंस मिस्ट्री व्हाइट और ग्रैविटी ब्लैक में उपलब्ध होगा।
आज हम इस बजट स्मार्टफोन को शाओमी के एंट्री-लेवल Redmi 12C के साथ कम्पेयर कर रहे हैं। रेडमी का यह स्मार्टफोन भी स्पार्क गो 2024 की समान कैटेगारी में आता है।
यह भी पढ़ें: Best Deal: 10,000 रुपए से भी कम में 108MP कैमरा वाला Realme फोन, ग्राहकों की तो लग गई लॉटरी!
स्पार्क गो 2024 स्मार्टफोन 6.56-इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है। यह डिस्प्ले 90Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है। इसके अलावा, इस फोन में डायनेमिक पोर्ट फीचर भी मिलता है जिसे नोटिफिकेशन्स और अलर्ट्स के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
दूसरी ओर Redmi 12C में 6.71-इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले गई है। हालांकि, यह केवल 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है।
टेक्नो का फोन Unisoc T606 चिपसेट से लैस है। इसी के साथ यह हैंडसेट 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। यह HiOS 13 स्किन पर चलता है जो एंड्रॉइड 13 गो एडिशन OS पर आधारित है।
वहीं, रेडमी फोन मीडियाटेक हीलिओ G85 प्रोसेसर पर चलता है जिसे 6GB तक रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। यह एंड्रॉइड 12 पर आधारित MIUI 13 स्किन पर काम करता है।
यह भी पढ़ें: इस दिसंबर 25000 के अंदर कहीं नहीं मिलेंगे इनसे बेहतर Smartphones! iQOO Z7 Pro, Realme 11 Pro लिस्ट में
फोटोग्राफी के लिए स्पार्क गो 2024 में एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 13MP प्राइमरी कैमरा और एक VGA सेंसर शामिल है। इस फोन के फ्रन्ट पर 8MP सेल्फी शूटर दिया है।
Redmi 12C में भी ड्यूल रियर कैमरा सेटअप शामिल है लेकिन इसमें 50MP का मेन कैमरा और एक VGA सेंसर दिया गया है। साथ ही सेल्फी लेने के लिए इसमें 5MP कैमरा आगे की तरफ मिलता है।
अब बात करें बैटरी की तो दोनों ही स्मार्टफोन्स 5000mAh बैटरी पर चलते हैं। अफसोस की बात यह है कि इनमें कोई फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं है क्योंकि दोनों ही बहुत कम कीमत में आते हैं।
यह भी पढ़ें: Jio Booster Plan: अब डेटा ख़त्म होने की टेंशन खत्म! किफायती कीमत पर आया जियो का नया डेटा बूस्टर प्लान
टेक्नो ने स्पार्क गो 2024 को भारत में 6,699 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जाएगा। यह स्मार्टफोन 7 दिसंबर से अमेज़न पर उपलब्ध होगा। इसी बीच रेडमी 12C अमेज़न पर 6,799 रुपए की कीमत में उपलब्ध है।