ओप्पो ने हाल ही में एक नए बजट स्मार्टफोन Oppo A79 5G को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। चीनी ब्रांड ने इस फोन को दो कलर ऑप्शंस मिस्ट्री ब्लैक और ग्लोइंग ग्रीन में पेश किया है। डिजाइन के मामले में यह फ्लैट किनारों और बैक पर एक बड़े रेक्टैंगुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ आता है।
आज हम इस नए हैंडसेट Oppo A79 की तुलना OnePlus Nord CE 3 Lite 5G के साथ कर रहे हैं जो समान प्राइस सेगमेंट में आता है। आइए देखते हैं।
A79 5G फोन 6.72-इंच IPS LCD डिस्प्ले से लैस है जो 1080×2400 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। वहीं दूसरी ओर Nord CE 3 Lite में 6.72-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। हालांकि यह डिस्प्ले 120Hz तक रिफ्रेश रेट ऑफर करती है।
यह भी पढ़ें: बेहद सस्ते में घर ले जाएं जबरदस्त मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन्स, Amazon GIF Sale में लगा है ऑफर्स का मेला!
ओप्पो का स्मार्टफोन मीडियाटेक के डायमेंसिटी 6020 प्रोसेसर से लैस है जिसे 8GB रैम के साथ पेयर किया गया है। इसके अलावा यह 8GB एक्सपेंडेबल रैम भी ऑफर करता है। यह डिवाइस एंड्रॉइड 13 पर आधारित कलर ओएस स्किन पर चलता है।
वहीं वनप्लस का फोन स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर पर चलता है। यह हैंडसेट 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज ऑफर करता है। यह डिवाइस एंड्रॉइड 13-आधारित OxygenOS स्किन पर काम करता है।
Oppo A79 के बैक पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर मिल रहा है। फोन के फ्रन्ट पर 8MP सेल्फी शूटर शामिल है।
इसी बीच, OnePlus Nord CE 3 Lite में पीछे की तरफ तीन कैमरा सेंसर मिलते हैं जिसमें 108MP प्राइमरी कैमरा, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी लेने के लिए इसमें आगे की तरफ 8MP सेल्फी शूटर दिया है।
यह भी पढ़ें: एक 3 अंकों का कोड खाली कर देगा बैंक अकाउंट, लूटने का ये तरीका इस्तेमाल कर रहे स्कैमर्स
ये दोनों स्मार्टफोन्स 5000mAh बैटरी के साथ आते हैं। हालांकि, ओप्पो का फोन केवल 33-वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करता है जबकि Nord CE 3 Lite 5G हैंडसेट 67-वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
Oppo A79 कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 19,999 की कीमत में खरीदने के लिए उपलब्ध है। साथ ही ब्रांड बैंक ऑफ बड़ौदा, वनकार्ड और SBI बैंक कार्ड्स पर 2000 रुपए का इन्स्टेन्ट डिस्काउंट पेश कर रहा है। OnePlus Nord CE 3 Lite 5G भी समान कीमत में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।