Moto Edge 50 Pro आधिकारिक तौर पर आज 3 अप्रैल को भारत में लॉन्च हो गया है। पिछले साल के Motorola Edge 40 Pro के उत्तराधिकारी के तौर पर यह नया फोन एक नया डिजाइन लेकर आया है और इसमें आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस पर एक बड़ा फोकस किया गया है। इसे दुनिया का पहला पैंटोंन-वैलिडेटेड स्मार्टफोन कैमरा बताया गया है और यह कई सारे इंडस्ट्री-फर्स्ट फीचर्स ऑफर करता है।
लेटेस्ट मोटोरोला स्मार्टफोन में दुनिया की पहली 1.5K 144Hz ट्रू कलर डिस्प्ले दी गई है। यह एक 6.7-इंच 3D कर्व्ड pOLED डिस्प्ले है। यह फोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट पर चलता है जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। Edge 50 Pro में दुनिया का पहला AI से लैस प्रो-ग्रेड कैमरा है और यह पैंटोंन द्वारा वैलिडेटेड है। इस स्मार्टफोन में एक 4500 mAh की बैटरी लगाई गई है जो 125-वॉट तक की फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग क्षमता को सपोर्ट करती है।
हालांकि, ध्यान दें कि हाल ही में OnePlus, Samsung और iQOO आदि जैसे टॉप ब्रांड्स ने भी भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोंस को लॉन्च किया है, तो ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि एक ही प्राइस रेंज के सभी लेटेस्ट डिवाइसेज में से सबसे अच्छा किसे कहा जा सकता है और आपके लिए कौन सा बेस्ट रहेगा। इसलिए आज यहाँ हमने नए नवेले Edge 50 Pro के टॉप 5 ऑल्टरनेटिव फोंस को लिस्ट किया है।
OnePlus Nord CE 4 को भारत में सोमवार, 1 अप्रैल को इस चीनी स्मार्टफोन ब्रांड की लेटेस्ट पेशकश के तौर पर लॉन्च किया गया था। यह फोन नए मोटोरोला स्मार्टफोन से कम कीमत में उसके फीचर्स को आमने-सामने की टक्कर देता है। इस फोन को एक 6.7 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ लाया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट ऑफर करती है। डिवाइस में एक ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर लगा हुआ है जिसे 8GB LPDDR4x रैम का साथ दिया गया है। अब बात करें कैमरा विभाग की तो यह फोन एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप ऑफर करता है जिसमें 50MP Sony LYT600 OIS सेंसर और एक 8MP Sony IMX355 अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलता है। यह डिवाइस एक 5500mAh बैटरी पर चलता है जो 100W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Neo 9 Pro एक बेहतरीन गेमिंग फोन होने के नाते Moto Edge 50 Pro को टक्कर का मुकाबला देता है। इसमें 6.78 इंच का 1.5K AMOLED पैनल मिलता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। दिलचस्प बात यह है कि कुछ गेम्स के लिए यह फोन 144Hz रिफ्रेश रेट तक जाने में भी सक्षम है। यह लेटेस्ट डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 2 चिपसेट के साथ आता है। इस फोन में 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोटोग्राफी डिपार्टमेंट में इसके बैक पर दो कैमरे हैं जिनमें से एक 50MP OIS और दूसरा 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। इसके अलावा इसमें आगे की तरफ 16MP सेल्फी शूटर भी दिया है। यह डिवाइस एक 5160mAh बैटरी पर चलता है जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन फनटच ओएस 14 पर काम करता है जो एंड्रॉइड 14 पर आधारित है।
लिस्ट का अगला स्मार्टफोन वीवो का लेटेस्ट V30 है जो एक अल्ट्रा-स्लीक डिजाइन के साथ आता है। यह हैंडसेट एक 50MP OIS ड्यूल रियर कैमरा सेटअप ऑफर करता है और साथ ही सेल्फी के लिए भी इसमें 50MP फ्रन्ट कैमरा दिया गया है। इसमें एक वाईब्रेन्ट 6.78-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ को सपोर्ट करती है। फास्ट परफॉर्मेंस के लिए यह Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट से लैस है जिसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इसके अलावा डिवाइस एक 5000mAh बैटरी से अपनी पॉवर लेता है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा इस फोन के कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.3 और NFC शामिल हैं।
यह Redmi Phone एक 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट, 1800 निट्स तक पीक ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन और HDR10+ सपोर्ट ऑफर करता है। सुरक्षा के लिए इसे गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा दी गई है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 अल्ट्रा SoC का इस्तेमाल किया गया है जिसे 12GB तक रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज का साथ दिया है। इसके अलावा फोन के कैमरा सिस्टम में 200MP मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर शामिल है। साथ ही आगे की तरफ एक 16MP सेल्फी शूटर मिलता है। यह फोन IP68 रेटिंग के साथ भी आता है। इसके अलावा यह 5000mAh बैटरी पर चलता है जो 120W चार्जर का सपोर्ट दिया गया है।
Galaxy A55 को भी हाल ही में पिछले महीने भारत में पेश किया गया था। यह हैंडसेट 6.6-इंच फुल HD+ sAMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। A55 मॉडल 12GB तक रैम ऑफर करता है और 256GB स्टोरेज वेरिएन्ट्स में उपलब्ध है। सॉफ्टवेयर के मामले में ये ड्यूल नैनो सिम स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14-आधारित One UI 6.1 पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए यह ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट्स से लैस है जिसमें 50MP OIS प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2MP का तीसरा कैमरा शामिल है। इसके अलावा इसमें सेल्फी लेने के लिए एक 13MP फ्रन्ट शूटर भी मिलता है।