Vivo Y300 5G लॉन्च होते ही जीत रहा यूजर्स के दिल, लेकिन क्या इन 5 तोडू फोन्स के आगे टिक पाएगा?

Vivo Y300 5G लॉन्च होते ही जीत रहा यूजर्स के दिल, लेकिन क्या इन 5 तोडू फोन्स के आगे टिक पाएगा?

Vivo Y300 5G को भारत में 21 नवंबर को लॉन्च किया गया था, जो कुछ आकर्षक स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के साथ आता है। यह नया लॉन्च हुआ फोन उन लोगों के लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है जो किफायती स्मार्टफोन तलाश रहे हैं। विवो वाई300 5जी स्मार्टफोन को 25000 रुपए के अंदर की कीमत में पेश किया गया है। यह फोन एक पॉवर फुल चिपसेट, प्रभावशाली डिस्प्ले और अच्छी बैटरी लाइफ के साथ आता है।

लेकिन इसी प्राइस रेंज में दूसरे ब्रांड्स के भी कई दमदार फोन्स बाजार में मौजूद हैं जो विवो वाई300 को कांटे की टक्कर देते हैं। इस आर्टिकल में हम इस नए विवो फोन के टॉप 5 ऑल्टरनेटिव्स के बारे में ही बताने वाले हैं, जो शायद आपकी जरूरतों के अनुसार आपके लिए इससे ज्यादा उपयोगी हो सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं!

Poco F6 5G

Poco F6 में 6.67-इंच AMOLED पैनल मिलता है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 2400 निट्स ब्राइटनेस और 2712 x 1220 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन ऑफर करता है। इसके अलावा इसमें HDR10+ और डॉल्बी विज़न का सपोर्ट भी शामिल है। इस डिवाइस को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस से सुरक्षित किया गया है, जबकि बैक पर पॉलिकार्बोनेट डिजाइन है जो दो कलर ऑप्शंस टाइटेनियम और ब्लैक में आता है। परफॉर्मेंस के मामले में यह फोन स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट पर चलता है जिसे Adreno 735 GPU का साथ दिया गया है। यह फोन 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है।

यह भी पढ़ें: Maharani में भी नहीं हैं सत्ता के ऐसे दांव पेंच, पॉपकॉर्न लेकर पहली ही फुरसत में बना लें देखने का प्लान, गजब का सियासी खेल दिखाती हैं ये वाली वेब सीरीज

Samsung Galaxy A35 5G

Galaxy A35 में एक 6.6-इंच की FHD+ sAMOLED डिस्प्ले मिलती है। यह भी 120Hz रिफ्रेश रेट पर चलने वाली स्क्रीन है। इस फोन में कंपनी का अपना Exynos 1380 प्रोसेसर मिलता है। इस चिपसेट को 8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। यह एंड्रॉइड 14-आधारित One UI 6.1 की लेयर पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए यहाँ आपको एक 50MP OIS प्राइमरी कैमरा मिलता है। आगे की तरफ इस फोन में एक 13MP का सेल्फ़ी कैमरा शामिल है। इसके अलावा स्मार्टफोन में आपको 25W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है।

Realme 12 Pro+ 5G

Realme का यह 5G फोन 6.7-इंच OLED स्क्रीन के साथ आता है जो 93% स्क्रीन रेश्यो और 2412 x 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन ऑफर करती है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैम्पलिंग रेट को भी सपोर्ट करती है। परफॉर्मेंस के लिए यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट से लैस है। ऑप्टिक्स के मामले में यह स्मार्टफोन एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इस सेटअप में एक एक 64MP OV64B पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो लेंस, 50MP Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस शामिल है। इसके अलावा फ्रन्ट पर एक 32MP सेल्फ़ी शूटर दिया है।

Redmi Note 13 Pro 5G

Note 13 Pro में 6.67-इंच डिस्प्ले दी गई है जिसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा दी गई है। यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसे पर चलता है। जहां तक बात है कैमरा की, तो इस स्मार्टफोन में Samsung ISOCELL HP3 सेंसर के साथ एक 200MP का मेन OIS कैमरा दिया है। इसका साथ देने के लिए फोन में एक 8MP अल्ट्रावाइड और एक 2MP मैक्रो शूटर भी शामिल है। वहीं सेल्फ़ी लेने के लिए इसमें एक 16MP का फ्रन्ट शूटर मिलता है।

यह भी पढ़ें: BSNL SIM वालों को मिला तोहफा, कंपनी ने पेश कर दी ये वाली सेवा, अब वाईफ़ाई से कर पाएंगे कॉलिंग, बस 1 बात का रखें ध्यान

Vivo T3 Pro 5G

यह फोन एक 6.77-इंच की FHD+ sAMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC से लैस है। ऑप्टिक्स के लिए डिवाइस में एक 50MP का प्राइमरी कैमरा है। फोन के फ्रन्ट पर सेल्फ़ी लेने के लिए एक 16MP का कैमरा मिलता है। यह डिवाइस एक 5500mAh की बड़ी बैटरी को पैक करता है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल सिम, वाईफ़ाई, ब्लूटूथ GPS और अन्य शामिल हैं।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo