MWC 2024 Edition अब अपने अंत पर है। इस ईवेंट में तकनीकी जगत की ओर से कुछ सबसे बेहतरीन और कूलेस्ट प्रोडक्टस को दिखाया गया। खासतौर पर इस स्मार्टफोन में आकर्षण का केंद्र स्मार्टफोन्स रहे। जहां कुछ ब्रांडस ने इस ईवेंट में अपने आगामी प्रोटटाइप्स को दिखाया, जैसे इस ईवेंट में कई कंपनियों की ओर से Bendable Phones को दिखाया गया, इसके अलावा कुछ Transparent Laptop भी इस ईवेंट में लोगों के लिए यूनीक रहे।
हालांकि बहुत से स्मार्टफोन ब्रांडस ने अपने Mobile Phones को भी इस ईवेंट में लॉन्च किया। हम यहाँ आपको इए ईवेंट में नजर आने वाले टॉप फोन्स के बारे में बताने वाले हैं, जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहे।
Xiaomi 14 Ultra को हम 2024 का सबसे बेहतरीन या बेस्ट कैमरा फोन भी कह सकते हैं। इस स्मार्टफोन में बेहतरीन हार्डवेयर से लेकर leica का जबरदस्त कैमरा है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस है। इतना ही नहीं, इस फोन में 16GB की रैम और 512GB स्टॉरिज भी मिलती है। इस फोन को 2024 का सबसे पावरफुल फ्लैग्शिप फोन भी कह सकते हैं। इसकी कीमत की बात करें तो यह लगभग 1,34,818 रुपये की कीमत में पेश किया गया है।
HMD की ओर से उसके लेटेस्ट स्मार्टफोन HMD Fusion को पेश कर दिया गया है। हालांकि इस फोन के स्पेक्स कैसे हैं इसके बारे में अभी तक आधिकारिक तौर पर जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इस फोन को Modularity Concept पर निर्मित किया गया है। कंपनी के अनुसार यह फोन कुछ बिल्ड-इन हार्डवेयर कनेक्टर्स के साथ आता है, जिसके माध्यम से यूजर्स एक्सेसरीज़ और स्मार्ट आउटफिट को अटैच कर सकते हैं।
Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन को देखते हैं तो यह भी एक Flagship स्मार्टफोन है, इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन के बारे में हम आपको यहाँ इसलिए बता रहे हैं क्योंकि इसके दो कारण हैं। पहला इस फोन में 3D Eye tracking है। इसके अलावा, यह पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो LLM को चलाता है। इसके अलावा फोन में एक हाई-एंड कैमरा सेटअप भी मिलता है। फोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा मौजूद है, इसके अलावा फोन में एक 180MP टेलीफोटो लेंस है। फोन में एक 50MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस भी है। फोन की कीमत की बात करें तो यह 1,16,838 रुपये की कीमत में लॉन्च हुआ है।
Nubia Flip 5G ने महंगे Foldable Phones की परंपरा को कहीं न कहीं तोड़ा है। असल में यह दुनिया का सबसे सस्ता Flip फोन भी कहा जा सकता है। इस फोन की कीमत 50,000 रुपये के आसपास है। फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन का डिजाइन लगभग लगभग Tecno Phantom V Flip 5G से मेल खाता है। फोन में एक 6.9-इंच की Primary Foldable Display है, इसके अलावा इसमें एक Secondary Display के तौर पर एक 1.43-इंच की स्क्रीन मिलती है।
यह फोन उन लोगों के लिए बेस्ट है जो अपने फोन को डेली चार्ज करना नहीं चाहते हैं। यह एक बजट स्मार्टफोन है, और इसकी कीमत 25,000 रुपये से 28,000 रुपये के बीच है। हालांकि यह डिवाइस कुछ हेवी है, इसका बाजन 570 ग्राम है। हालांकि कंपनी के अनुसार इस फोन को एक बार चार्ज करने पर यह लगभग 94 दिन का स्टैन्ड बाय दे सकता है। इसके अलावा इसमें ग्राहकों को 122 घंटों का टॉकटाइम भी मिल जाता है। इस फोन में एक 6.78-इंच की स्क्रीन मिलती है, फोन में MediaTek MT6789 प्रोसेसर मिलता है, इसके अलावा फोन में 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मिलती है।
नोट: यहाँ दर्शाई गई कई फोटो काल्पनिक हैं!